Are you looking for the UPSC Motivational Quotes in Hindi? Then this is the perfect place for you. Here a lot of collection of Motivational Quotes in Hindi for IAS, IPS, IFS, and IRS Aspirants. This post is inspiring you to achieve your goal and encouraging to your aim dedication.
क्या आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं? क्या आपका IAS, IPS, IFS, और IRS जैसे देश के बढ़े और अहम् जिम्मेदारी वाली पद की तैयारी में लगे हुए हैं? यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए हैं। स्वागत हैं आपका! आप देश के सबसे बड़े सेवा संघ का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
दोस्तों यू पी एस सी की तैयारी कोई एक पल भर की सफ़र नही हैं। ना जाने कितने सालों की मेहनत उसमे जुटी हुई रहती है, मुकाबले के इस दौर में हजारों, लाखो अपने आप को प्रमाणित करने में लगे हुए हैं। हम आपके जूनून और मेहनत को सलाम करते हैं। ना जाने किन हालातों से अब लड़ रहे हैं।
याद रखिएगा ” कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही ” हारा वही हैं जो लड़ा नही “। यकीन मानिये शिखर पर पहुचने की ख़ुशी जब होती हैं तो यह विपरीत परिस्थितियां भी तुच्छ लगती हैं। और यह मुश्किलें ही हैं जो आपको केंद्र तक ले जाती हैं। वरना हर कोई आज इस मुकाबले में शामिल होना चाहता।
दोस्तों! मुश्किलों के इस सफ़र में कई बार असफलता से साहस डगमगाने लगता हैं। इसलिए हम ने यहाँ पर आपके लिए बहुत ही प्रेरणादायक सुविचार साझा किया हैं। जो आपको लगातार अपने लक्ष्य को पाने के लिए, डटे रहने में मदद करेगी तथा हमेशा सकारात्मक आत्मविश्वास को बढ़ाते रहेगी।
UPSC Motivational Quotes in Hindi
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
आगे बढ़ने वाला मनुष्य
कभी किसी को नुकशान नहीं पहुँचता
लेकिन
जो दुसरो को नुकसान पहुँचता है,
वह कभी आगे नहीं बढ़ता।
सफल होने के लिए पागलपन का होना
जरुरी है, क्योंकि
दुनिया में जिसने भी बड़ा बदलाव किया हे
उसे शुरुआत में लोगों ने
“पागल ” की उपाधि से ही नवाजा था।
उन्नति की क्षमता रखने वालों पर
समय समय पर आपत्ति आती रहती हैं।
जिंदगी में कठिनाइया आये तो
उदास ना होना क्योकि
कठिन रोल हमेशा अच्छे एक्टर को
ही दिए जाते है।
एक समय में एक काम करो और
ऐसा करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो, और
बाकी सब कुछ भूल जाओ।
दृढ़ संकल्प के साथ जागो,
संतुष्टि के साथ सोने जाओ ,
ये सोचना छोड़ो की क्या गलत हो सकता हैं।
IAS Motivational Quotes in Hindi
अगर इस दुनियां में खुश रहना हैं तो
खुद से दोस्ती करना सीखों।
जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर
हावी मत होने दो ,
बल्कि उस पर हमला करके
उसे खत्म कर दो।
जहर में भी इतना जहर नही होता होगा,
जितना लोग
दूसरों के लिए अपने दिल में रखते हैं।
दुनिया में अधिकांश महत्वपूर्ण चीजें
उन लोगों द्वारा पूरी की गई
जिन्होंने तब तक कोशिश की जब कोई
उम्मीद भी नहीं थी।
Read: 100+ Best Motivational Quotes on Life in Hindi। लाइफ सुविचार.
सीखते रहना है। जो सीख रहा है
वो जिंदा है,
जिसने सीखना बंद कर दिया,
वो जिंदा लाश है।
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को
मेहनत की आग में दिन-रात जलना पड़ता है।
“निंदा “से घबराकर
अपने “लक्ष्य ” को ना छोड़े क्योंकि
‘लक्ष्य ’ मिलते ही
“निंदा ” करने वालों की राय बदल जाती है।
IPS Motivational Quotes in Hindi
यह न सोचें काश यह आसान होता।
यह सोंचे काश आप बेहतर होते।
कुछ अलग करना है, तो जरा
भीड़ से हटकर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, लेकिन
पहचान छीन लेती है।
जिंदगी में आई कठिनाइयां ही
आपके अंदर छिपी हुई
ताकत का अहसास करवाती है।
आपका दिमाग एक शक्तिशाली चीज है।
जब आप इसे
सकारात्मक विचारों से भर देंगे, तो आपका
जीवन बदलना शुरू हो जाएगा।
Read: Lord Krishna Mahabharata Motivational Quotes in Hindi | Bhagavad Gita Quotes.
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी
हार मान लेने में है,
सफल होने का सबसे सटीक तरीका है,
एक बार और कोशिश करना।
हौसले के तरकश में कोशिश का
वो तीर जिन्दा रखो
हार जाओ चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ मगर फिर
से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो।
किसी की सलाह से रास्ते जरुर मिलते हैं
पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।
यू. पी. एस. सी. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
आत्मविश्वाश और कड़ी मेहनत वो दवाई है ,
जो आपको सफलता दिला सकती है।
जब लक्ष्य असंभव
लगता है और आप उसे छोड़ने को
तैयार होते हैं,
उस वक्त आप जीत के बहुत करीब होते हैं।
रात की पढ़ाई
सबसे अच्छी पढ़ाई होती है क्योंकि
तब किताबें हमारे लिए
और हम किताबों के लिए जागते हैं।
आपके पास एक ही जीवन है,
इसे आप यूं ही बहाने बना कर गुजार दें,
या संघर्ष करके
उपलब्धियां हासिल करें और अपने जन्म को
सार्थक करें, चुनाव आपका है।
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको
उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय
करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा
आसमान बाकी है।
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी
मत समझ ऐ नादान !
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना
तूफ़ान बाकी है।
IAS Motivation Images in Hindi
IAS ke liye Motivational Quotes
- महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।
- हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
- ख़ुद को भी कभी महसूस कर लिया करें! कुछ रौनकें ख़ुद से भी होती हैं! इन्सान की परेशानियों की सिर्फ दो ही वजह है, वह तक़दीर से ज्यादा चाहता है और वक्त से पहले चाहता है।
- पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है और मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।
- पहले लोगों ने सिखाया था, कि वक्त बदल जाता है, अब वक्त ने सिखा दिया कि, लोग भी बदल जाते हैं।
- परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।
- तुम्हारे अन्दर अभी इसी वक़्त वो सबकुछ है जो तुम्हे इस दुनिया का सामना करने के लिए चाहिए।
- हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है, सफलता का मिलना तो तय है।
- अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान देना मत भूलें क्योंकि यह वही चीज है जिसे आप अपने लक्ष्य पर पहुंच सकते हैं।
IAS Motivational Shayari in Hindi
कभी कभी लगता है हिम्मत जवाब दे रही है,
और हौसला टूट रहा है,
लेकिन फिर मन से एक आवाज निकलती है,
कि ऐसे कैसे,
तुम्हारे हौसले पर तो और भी लोगों की हिम्मत
और हौसला टिका हुआ हैं।
सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन
दिल धीरे से कहता है
एक बार और कोशिश कर तू जरूर
कर सकता है।
कुछ लोगों का
सफल होने का सपना होता है
जबकि कुछ लोग
सुबह उठकर उस पर काम करने लग जाते हैं l
सफलता का एक मूलभूत नियम है कि आप
अपनी गलतियों के साथ-साथ
दूसरों की गलतियों से भी सीखते चले
और आगे बढ़े।
जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि
आखिरी बार पढ़ रहा हूँ, कल मेरा एग्जाम है।
यकीनन इस सोच के साथ
की गई तैयारी एक अलग लेवल की होगी
और आप बड़े दे बड़े
एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।
जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो
अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी
पता न चलती।
अपने लक्ष्य को अपनी काबिलियत के
स्तर से नीचा न रखे,
बल्कि अपने काबिलियत के स्तर को
अपने लक्ष्य के जितना
बड़ा बनाने की कोशिश करे।
IAS Motivational Status in Hindi
बात कड़वी है पर सच है।
लोग कहते है तुम संघर्ष करो
हम तुम्हारे साथ है।
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की
जरुरत ही नहीं पड़ती।
एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर
दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में
उन सपनों को सच कर दिखाएँ।
किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ पकड़ो,
सहारा दो और उसे हिम्मत दो,
क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में चला जायेगा,
लेकिन वो आपको दुआ ज़िंदगी भर देते रहेगा।
स्वयं को प्रेरित करने के लिए आपको यह
मान्यता देनी है, कि आप श्रेष्ठ हैं
और सफलता का रास्ता आसानी से तय
कर सकते हैं।
पढने वाले को हारता तो सब देखना चाहते हैं,
पर तुम भी जिद्दी बन जाओ,
जब तक सफल ना हो किताबो को अकेला
मत छोड़ो और फिर देखना
दुनिया तुम्हारे कदमो में होगी और जलने वाले
भी तुम्हे सलाम करेंगे।
Motivational Quotes in Hindi for UPSC Aspirants
सफलता शक्ल नहीं
मेहनत को देख खींची चली आती है।
जीवन में कभी यह मत सोचो की
मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है।
पर यह जरूर सोचना की मेरे से
अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।
अगर आप सोते समय
पैसे नहीं कमाते हो
तो आपको मरते दम तक काम
करना पड़ेगा।
अपना समय
उन लोगों के पीछे बर्बाद मत कीजिये
जिन्होंने आपकी
कोई परवाह नहीं की थी।
सबसे तेज वही चलता है,
जो अकेला चलता है
लेकिन दूर तक वही जाता है जो सबको
साथ लेकर चलता हैं।
पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष
सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
आई. ए. एस. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर,
जी ले ज़िंदगी
खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त !
मुस्कुराना सीख ले
वजह की तलाश ना कर।
जिसको जो कहना है कहने दो
अपना क्या जाता है
ये वक्त-वक्त कि बात है,
सबका वक्त आता है।
आराम करने वालों के अरमान भी सोते रहते हैं,
पर क़िस्मत तो उनकी जागती है
जिनके सपने उन्हें सोने नहीं देते।
विजेता वही बनता है
जो तब उठता है, जब वह उठना नहीं चाहता।
बीते हुए समय की तरफ देखना ही क्यों
जब कामयाब होने के लिए
पीछे की तरफ नहीं आगे की तरफ
चलना पड़ता है।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर
विश्वास रखते हैं
वो ही अक्सर मंजिल तक पहुँच पाते हैं।
ज़िन्दगी में जीत होगी या हार
इस बात का पता
कोशिश करने के बाद ही लगता है इसीलिए
कोशिश करने से पहले
हार मान लेना सही नहीं है।
IAS Motivational Wallpaper in Hindi
देख लेना जिंदगी में
मेहनत से मिले फल का स्वाद
किस्मत से मिले फल
के स्वाद से ज्यादा मीठा लगेगा।
लोग मेरी एक हार को मेरे सफर का
अंत समझने लगे,
फिर हुआ यूँ की सब्र की ऊँगली पकड़ हम
इतना चले की रास्ते हैरान रह गए।
बस वहां तक चलना है
जहाँ तक रास्ता दिखाई दे रहा है
उसके आगे का रास्ता
वहां पहुँचने के बाद दिख जाएगा।
एक एथलीट कभी
दौड़ के बीच में नहीं रुकता फिर चाहे वह
जीत रहा हो या फिर उसकी
हार पक्की हो वह अपनी मंज़िल तक
दौड़ जारी रखता है।
मुश्किल वक़्त में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।
जिद्द है तभी तो आगे बढ़ने का जज़्बा होगा
कभी देखा है मरे हुए आदमी को जीते हुए।
IAS Motivational Thoughts in Hindi
सोना तो चाहता हूँ मैं भी आराम से
पर मेरे बड़े सपने
मुझे सोने की इजाजत नहीं देते।
भले कई दफा हार जाना
पर बस हार मत मान जाना।
हिदायत मिली लोगों से मुझे रुक जाने की
पर मैं बहरा बन कर बस चलता चला गया।
ढोंग की मेहनत से
ढंग की ज़िन्दगी नसीब नहीं होती।
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो तब जीतने का मज़ा वही आता है ।
मुस्कराते रहोगे
तो दुनिया आपके कदमों में होगी,
वरना आँसुओं को तो
आँखें भी पनाह नहीं देती।
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प
कोई कर लेता है,
तो एक अकेला जुगनू भी सब
अन्धकार हर लेता है।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
UPSC Motivational Shayari in Hindi
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा।
जिंदगी एक बार मिलती हैं ये बात
बिलकुल गलत हैं
जिंदगी तो हर रोज मिलती हैं, बस मौत
एक बार मिलती हैं।
आंधियों को जिद है जहां
बिजलियां गिराने की,
मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की
हिम्मत और हौंसले बुलंद है,
खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ,
अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ।
जल को बर्फ़ में बदलने में
वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम
बदल नही सकते,लेकिन
अपने हौसलो से किस्मत बदलने में
वक्त लगता है।
कामयाबी और नाकामयाबी दोनों
जिंदगी के हिस्से है, दोनों ही स्थायी नहीं है।
अनुभव कहता है
किसी एक व्यक्ति पर पूरा भरोसा करके देखिये
आपको वही व्यक्ति किसी पर
भरोसा न करने का सबक सिखाएगा।
Inspirational Quotes in Hindi for UPSC Aspirants
चलता रहूँगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जायेगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।
जिसका उदय होना निश्चित हैं
उसके लिए प्रकृति भी रास्ता बना देती हैं।
देखते हैं, ऐ जिंदगी ! हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे
अपने कमरे में और कामयाबी बाहर खड़ी
दरवाजा खटखटाएगी।
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है।
कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं अभी तो
कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में
एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता
ज़िंदगी में और
मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही
तो सारा जहान होता है।
Best Quotes for UPSC Aspirants in Hindi
21 की उम्र में जब सब
अपने GF की तलाश में व्यस्थ थे
तब मैं एक जिम्मेदार
बेटा बनने में व्यस्थ था।
हर रोज़ आपके पास
दो ऑप्शन होते हैं या तो आप
फालतू के काम करके
अपने वक़्त को बर्बाद कर लीजिये
या फिर अच्छे कामों में
वक़्त लगा कर ज़िन्दगी बना लीजिये।
ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख,
सुल्तान भी बन जाये तो,
दिल में फ़कीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश में कोशिश का
वो तीर जिंदा रख,
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिंदा रख।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है ,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है ,
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं ,
जिंदगी उन्ही के आगे सर झुकाती है।
अच्छी सूरत से ज्यादा मायने अच्छे
स्वभाव रखता है
सूरत तो उम्र के अनुसार बदल जायेंगे पर अच्छे
स्वभाव जीवन भर आपका साथ देगा।
हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पांव -पांव चली,
सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ, वो
जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के UPSC Motivational Quotes in Hindi for IAS, IPS, IFS, and IRS पर हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: