51+ Success Quotes To Inspire Your Life And Business | बेस्ट सक्सेस कोट्स-2020

Success Quotes To Inspire Your Life And Business

Success होना हमारे जीवन का लक्ष्य होता है|हर व्यक्ति यहाँ Success होना चाहता है और वास्तव में Success ही हमारे व्यक्तित्व को लोगों के सामने दर्शाता है|यह दिखाता है कि हम जीवन के किस स्तर पर है सफल होना हर कोई चाहता है पर सफल होने के लिए जो कड़ी मेहनत है वह कुछ लोग ही कर पाते हैं और वही इस समाज में उभर कर निकलते हैं तथा नाम रोशन करते हैं|

Success Quotes in Hindi


इस पोस्ट में हमने आपको जीवन और सफलता के बारे में सबसे अच्छे Motivational और Inspirational Success Quotes And Thoughts Share किये है|जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने और आपके मन को एकाग्रचित करने में मदद करेंगे ताकि आप खुद पर विश्वास करें, सकारात्मक रहें, चलते रहें और कभी हार न मानें।चाहे आप एक Businessman हो, छात्र, एथलीट, माता-पिता, Financier Adviser, फिटनेस के प्रति उत्साही होना या बस किसी तरह से अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं, ये सुपर गहरे Quotes और Thoughts के शब्द आपको सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित और प्रेषित करेंगे ताकि आप सफल बन सकें और अपने जीवन में महान चीजों को प्राप्त करें।

Success Quotes in Hindi

If you are looking for all types of Best Quotes and Thoughts. than www.thoughtsguruji.com have all collections. which is making your Daily Life Easy and Motivated to Fight with Negative Thoughts. That Change the Smile on your Face.

Success Quotes

” चमक रहा है सितारा आज 
ज़माने में मेरे नाम का ,
मिल गया है नतीजा मुझे मेरे काम का ,
किसी चीज की जरुरत न है मुझे 
जबसे नशा चढ़ गया है 
मुझे सफलता के जाम का। …” 

www.thoughtsguruji.com

Be Positive

” लक्ष्य ना ओझल होने पाए 
कदम मिलकर चल ,
सफलता तेरी कदम चूमेगी 
आज नहीं तो कल। ..”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes in Hindi

” जो खैरात में मिलती

कामयाबी 
तो हर शख्स कामयाब होता ,
फिर न कदर होती किसी हुनर की 
और न ही

कोई शख्श लाजवाब होता। ..”


www.thoughtsguruji.com

Success Status

” तारो में अकेला चाँद जगमगाता है ,
मुश्किलों में अकेला इंशान डगमगाता है ,
काँटों से घबराना मत मेरे दोस्त 
क्योकि

काँटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है। …”

www.thoughtsguruji.com

Thoughts

” साथ नहीं रहने से

रिश्ते नहीं टुटा करते ,
वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते ,
लोग कहते है

मेरा सपना टूट गया ,
टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते। ..” 

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes in Hindi

” जिस जिस पर ये जग हँसा है ,
उसी ने इतिहास रचा है। ….”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes On Life

” कामयाबी के सफर में 
मुश्किले  तो आएगी ही 
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएगी ही ,
चलते रहना की कदम रुकने न पाए 
अरे मंजिल तो मंजिल ही है ,
एक दिन तो आएगी ही। ..”

www.thoughtsguruji.com

Success Status

” खुदी को कर बुलंद इतना की 
तक़दीर से पहले 
खुदा बन्दे से खुद पूछे ,
बता तेरी रजा क्या है। …”

www.thoughtsguruji.com

Best Quotes

” अगर आप दुनिया में अपने लिए सर्वश्रेष्ठ पाना चाहते है ,
तो आपको दुनिया को अपना 
सर्वश्रेष्ठ देना भी होगा। ..”

www.thoughtsguruji.com

Positive Thinking Quotes

” भविष्य तो उन्ही का है 
जो अपने सपनो की सुंदरता में 
यकीन करते है। .”

www.thoughtsguruji.com

Success Status

Success Quotes

” कोशिश आखरी सांस तक 
करनी चाहिए ,
मंजिल मिले या तजुर्बा 
चीजे दोनों ही नायाब है। …”

www.thoughtsguruji.com

Be Positive Quotes

” अपने सफल होने की 
क्षमता पर विश्वाश रखे 
मन में यह विश्वाश जरूर होना चाहिए
की मैंने जो सपना देखा है उसे मैं पूरा 
कर सकता हूँ। …”

www.thoughtsguruji.com

Thoughts On People

” विवाद से बचे 
आपके दैनिक जीवन में कई तरह के 
लोग आते है ,

यह बहुत आवश्यक है की आप लोगो के 
साथ कैसे deal करते है,
किसी तरह का विवाद आपके सफलता के पथ का 
रोड़ा साबित होगा।” 

www.thoughtsguruji.com

Success Status

” सफलता का दृढ़ निश्चय करो 
जब आप यह निश्चय करते है की 
चाहे कुछ भी हो ,
कितना भी मेहनत करना पड़े हमें अपना goal achieve 
करना है तो यह संकल्प हमें सफल बनाता है। 
इस संकल्प को निरंतर बनाये रखना पड़ता है। ..”

www.thoughtsguruji.com

Real Life Quotes

” उन चीजों के बारे में 
समय बर्बाद मत करो ,
जिसको आप बदल नहीं सकते। ..”

www.thoughtsguruji.com

Happy Quotes

” छू ले आसमान जमीन की 
तलाश ना कर ,
जी ले जिंदगी खुशी की 
तलाश ना कर ,
तक़दीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त ,
मुस्कुराना सिख ले 
वजह की तलाश ना कर। …”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes in Hindi

” टूटन लगे हौशले तो ये याद रखना ,
बिना मेहनत के
 तख्तो ताज नहीं मिलते ,
ढूंढ लेते है अंधेरो में मंजिल अपनी ,
क्योकि जुगनू कभी रौशनी की 
मोहताज नहीं होते । …” 

www.thoughtsguruji.com

Dedication Quotes

” जीत निश्चित हो तो कायर भी ,
लड़ सकते है ,
बहादुर वे कहलाते है ,
जो हर निश्चित हो ,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते। …”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes

” सफलता एक दिन में नहीं मिलती ,
मगर ठान ले तो एक दिन जरूर 
मिलती है। …” 

www.thoughtsguruji.com

Positive Thinking Quotes

” निगाहो में मंजिल थी ,
गिरे और गिरकर संभलते रहे ,
हवाओ में बहुत कोशिश की ,
मगर चिराग आँधियो में जलते रहे। ..”

www.thoughtsguruji.com

Positive Quotes

Unique Quotes

” किसी प्रतियोगिता में जितने से

कोई विजेता नहीं बनते है ,
बल्कि इसके लिए की जाने वाली घंटो ,

महीनो की तैयारी 
से विजेता बनते है। ..” 

www.thoughtsguruji.com

Success Status

” जीवन में बाधाए होगी शंकाये होगी,
गलतिया भी होगी,
लेकिन कड़ी मेहनत करे तो कोई 
सीमाएं नहीं होगी। …”

www.thoughtsguruji.com

Life Quotes

” जो तुम्हारे अंदर है उसे बाहर लाओ 
यही तुम्हे बचाएगा ,
अगर जो तुम्हारे अंदर है उसे बाहर नहीं लाते

तो वह 
तुमको ही नष्ट कर देगा।” 

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes in Hindi

” आपकी विचारहीन सोच जितनी हानि 
आपको कोई नहीं पंहुचा सकता। …”

www.thoughtsguruji.com

Present Quotes

” जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है ,
तब आपको 
अपने वर्तमान में फोकस 
करने की जरुरत है। “

www.thoughtsguruji.com

Future Quotes

“आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते ,
लेकिन आप अपनी आदतों को जरूर बदल सकते है ,
और यकीन मानिये 
निश्चित रूप से 
आपकी आदतों से आपकी भविष्य बदल सकते है। ..”

www.thoughtsguruji.com

Success Captions

 ” कुछ भी असंभव नहीं ,
जो सोच सकते है , 
वो कर सकते है ,
और वो भी सोच सकते है 
जो आज तक नहीं किया। …”

www.thoughtsguruji.com

Success Status

” हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा ,
तुम्हारे हर कदम पर
 दुनिया का सलाम होगा ,
डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का ,
एक दिन वक्त भी 
तुम्हारा गुलाम होगा। …”

www.thoughtsguruji.com

Life Quotes


” यदि आप वही करते है ,

जो आप हमेशा से करते आये है ,
तो आपको वही मिलेगा ,
जो हमेशा से मिलता आया है। …”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes

” प्रतिभा से भी बेहद कम 
दूर और दुर्लभ 
एक चीज होती है ,
और वह है 
प्रतिभा को पहचानने की योग्यता। …”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes in Hindi

Positive Thinking Quotes


” मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है ,

हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है ,
डरने वालो को मिलता नहीं 
कुछ जिंदगी में ,
लड़ने वालो के कदमो में सारा जहान होता है। …”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes

” आपका हर दिन
 जीवन में बदलाव लाने का ,
बहेतरीन अवसर है। …”

www.thoughtsguruji.com

Quotes Of the day

” आप अपने जीवन में जो कुछ भी 
अलग और 
बेहतर पाना चाहते है ,
वह डर के उस पार है। …”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes in Hindi

” डर मुझे भी लगा फासला देखकर ,
पर मै बढ़ता गया रास्ता देखकर ,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गयी मेरी मंजिल 
मेरा हौशला देखकर। …” 

www.thoughtsguruji.com

Life Captions

” यकीन हो तो 
कोई रास्ता निकलता है ,
हवा की ओट भी 
ले कर चिराग जलता है। .”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes

” संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता है ,
वो ही इस संसार को बदलता है |
जिसने अंधकार , मुशीबत और खुद से जंग जीती ,
सूर्य बनकर वही निकलता है। ..”

www.thoughtsguruji.com

Success Status

” सोच अच्छी होनी चाहिए 
क्योकि नजर का 
इलाज तो मुमकिन है ,
लेकिन नजरिये का नहीं। …” 

www.thoughtsgurji.com

Budda Quotes

” बुराइयों से दूर रहने का 
एक ही तरीका है 
अच्छे विचारो को 
अपने जीवन में आने दीजिये। ..”

www.thoughtsguruji.com

Vivekanand Quotes

” सभी शक्तियां आपके अंदर है ,
आप कुछ भी और 
सब कुछ कर सकते है। ….”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes

” सिर्फ डरपोक और
 शक्तिहीन व्यक्ति ही भाग्य के 
पीछे चलता है। …”

www.thoughtsguruji.com

Success Status

True Quotes

” जब आप एक कृतज्ञ ह्रदय के साथ 
दिन की शुरुवात करते है,
तो भीतर से रौशनी 
उजागर हो जाती है। ..”

www.thoughtsguruji.com

Success Status

” कल के बारे में चिंता मत करो ,
कल को अपने लिए चिंतित होने दो ,
हर दिन की अपनी परेशानी
 उस दिन के लिए 
पर्याप्त होती है। .”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes On Life

” असंभव शब्द का उपचारण  
केवल कायर करते है ,
बहादुर और बुद्दिमान व्यक्ति 
अपना मार्ग खुद पक्का करते है। ..” 

www.thoughtsguruji.com

Abdul Kalam Quotes

” उड़ान बड़ी चीज होती है ,
रोज उड़ो पर शाम को 
रोज नीचे आ जाओ क्योकि 
आप की कामयाबी पर 
ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले 
नीचे ही रहते है…”

www.thoughtsguruji.com

Life Quotes

” बुरा करने का विचार आये तो 
कल पर टालो 
अच्छा करने  का विचार आये तो 
आज ही कर डालो। …”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes in Hindi

” मंजिल चाहे कितनी भी 
ऊंची क्यों ना हो 
रास्ता हमेशा 
पैरो के निचे ही होती है। …”

www.thoughtsguruji.com

Success Status

” जीवन वह नहीं है,
जो हमें मिला है ,
जीवन वह है जो हम बनाते है। ..”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes in Hindi

” बुराई को देखना और सुनना 
ही बुराई की शुरुवात है। ..”

www.thoughtsguruji.com

Positive Thoughts

” मेरी तक़दीर तो बदल देंगे

मेरे बुलंद इरादे ,
मेरी किस्मत नहीं मोहताज ,
मेरे हांथो की लकीरो की। ..”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes


” कोई काम कितना ही

 कठिन क्यों न हो ,
जिद और दृढ़ विश्वास से जरूर पूरा किया 
जा सकता है। …”

www.thoughtsguruji.com

Success Quotes in Hindi

” प्रतिकूल परिस्थितियों से

कुछ व्यक्ति टूट जाते है ,
जबकि

कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते है ,
जो रिकॉर्ड तोड़ते है। ….”

www.thoughtsguruji.com

आप इस तरह के Success Quotes And Thoughts हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप भी हमारे साथ अपने विचार share करना चाहते है तो बेसक आप comment में लिख सकते हैं!

Post Link:- Success Quotes To Inspire Your Life And Business | बेस्ट सक्सेस कोट्स-2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *