Real-Life Motivational Thoughts in Hindi with images | लाइफ शायरी

If you are searching for the Real Life Motivational Thoughts in Hindi with Images then this is the right place for you. In this place we shared a lot of Real Life Motivational Quotes in Hindi that will make your Life Happy and Motivated to Fight with Negative Thoughts.

हेल्लो दोस्तों! आज हम आपके साथ साझा कर रहे हैं, रियल लाइफ मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी। यहाँ प्रस्तुत प्रेरणादायक सुविचार आपके जीवन में आने वाली नकारात्मक विचार को ख़त्म करेगी तथा आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगी।

Life Motivational Quotes in Hindi
Real Life Motivational Thoughts in Hindi

नकारात्मक विचार आदमी को खोखला बना देता हैं। नकारात्मकता ही इंशान के चिंता का कारण बनता हैं और चिंता ही इंशान को अन्दर ही अन्दर मारने लगता हैं उसके मृत्यु का कारण बनता हैं। यहाँ प्रस्तुत सभी सुविचार आपको अन्दर से सकारात्मक विचार बनाए रखने में मदद करेंगे। तथा जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करेंगे।

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।

आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

©thoughtsguruji.com

Real Life Motivational Thoughts in Hindi

अधिक सीधा -साधा होना भी ठीक नहीं है,

क्योंकि सीधे पेड़ को अक्सर ही

काट लिया जाता है और टेढ़े पेड़ को

छोड़ दिया जाता है।

कपड़ों की मैचिंग बिठाने से सिर्फ

शरीर सुंदर दिखेगा।

रिश्तों व हालातों से मैचिंग बिठा लीजिये

पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा।

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले

तो घबराना मत

क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है

जिनमें कोई बात होती है।

Real Life Motivational Thoughts in Hindi

किसी की ग़रीबी देखकर रिश्ता मत तोड़ना

क्यूँकि जितना मान सम्मान

ग़रीबों के घर पर मिलता हैं उतना

अमीरों के घर पर नहीं

खुशी से संतुष्टि मिलती है और संतुष्टि से

खुशी मिलती है

परन्तु फर्क बहुत बड़ा है

खुशी थोड़े समय के लिए संतुष्टि देती है,

और संतुष्टि हमेशा के लिए

खुशी देती है

सच्चाई के राह पर चलना फायदे

की बात होती हैं

क्योकि उस राह पर भीड़

कम होती हैं।

Real Life Motivational Thoughts in Hindi
Real Life Motivational Thoughts in Hindi

Life Thoughts in Hindi

कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को

मिलती है कि

जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो

तो बहुत दूर तक देखने की

कोशिश व्यर्थ है

एक –एक कदम चलते चलो

रास्ता खुलता जाएगा।

इंसान के दुःखी होने के दो प्रमुख कारण है –

1दूसरों से अत्यधिक अपेक्षा रखना और

2खुद को कम से कम बदलने की

कोशिश करना।

सत्य की ख्वाहिस होती हैं की

सब उन्हें पहचाने

और झूठ को हमेशा डर की

कोई उसे पहचान ना ले।

Real Life Motivational Quotes in Hindi

शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है,

और शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है

मैं हमेशा मासूम होने की कोशिश करता हूँ

लेकिन ये ज़िन्दगी और समय

प्रतिदिन समझदार बनाये जा रही हैं।

हम क्या करते हैं इसका महत्त्व

कम है किन्तु उसे हम

किस भाव से करते हैं इसका

बहुत महत्त्व है।

Real Life Thoughts in Hindi

Real Life Quotes in Hindi

मीठी ज़बान,अच्छी आदतें,अच्छा व्यवहार

और अच्छे लोग

हमेशा सम्मानित होते है।

आप देखते है कि

ईश्वर सिर्फ उन लोगो की मदद करता हैं

जो कड़ी मेहनत करते है

यह सिद्धान्त बहुत स्पष्ट हैं !

अवसर और सूर्योदय में

एक ही समानता हैं

देर करने वाले इन्हे हमेशा

खो देते है।

Real Life Motivational Thoughts in Hindi

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती हैं

जो रास्ता आसान लगता है

लेकिन इसका मतलब ये नही कि भीड़ हमेशा

सही रास्ते पर चलती हैं

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योकि आपको

आपसे बेहतर कोई नही जानता।

यही दुनिया है जो तुम्हे कोई महत्व नहीं देती

जब तुम किसी पर उपकार करते हो

पर जब तुम उस काम को बंद कर देते हो तो

तुम्हे बदनाम करना शुरू कर देती है

ईश्वर महँगी घड़ी

सबको दे

लेकिन मुश्किल की घड़ी

किसी को ना दे।

Real Life Motivational Thoughts in Hindi

Life Thoughts in Hindi images

Real Life Motivational Thoughts in Hindi
Real Life Motivational Quotes in Hindi
Real Life Motivational Thoughts in Hindi
Real Life Motivational Thoughts in Hindi
Real Life Motivational Thoughts in Hindi
Real Life Motivational Thoughts in Hindi
Real Life Motivational Thoughts in Hindi

लाइफ मोटिवेशन कोट्स इन हिन्दी

अच्छे व्यवहार का
आर्थिक मूल्य भले ही ना हो ,
लेकिन
अच्छा व्यवहार करोड़ो
दिलों को खरीदने की
ताकत रखता है। “

गहरी बातें “
समझने के लिए
गहरा होना ज़रूरी है,
गहरा वही हो सकता है
जिसने गहरी चोटें
खाई हो।”

विकल्प मिलेंगे बहुत
मार्ग भटकने के लिए ,
लेकिन
“संकल्प “
एक ही काफी है ,
मंजिल तक जाने के लिए

Real Life Motivational Thoughts in Hindi

मनुष्य को सिर्फ
दो महान आध्यात्मिक
चीज़ों की आवश्यकता होती है,
पहला,
दूसरों की गलतियों को भूलना
और दूसरा ,
अपने अन्दर अच्छाई लाना।

जीवन में यह
इतना महत्व नहीं रखता कि
आप शारीरिक रूप से
कितने ताकतवर हैं,
जितना की आपका
मानसिक रूप से मजबूत होना।

मेहनत “
वह सुनहरी चाबी है ,
जो बंद भविष्य के
दरवाजे भी
खोल देती है |”

Motivational Quotes in Hindi
Real Life Motivational Thoughts in Hindi

Life Status in Hindi

एक दिन ,
तुम जागोगे और पाओगे कि
उन चीज़ो को करने के लिए
समय नहीं बचा है
जो तुम हमेशा करना चाहते थे।
इसलिए जो भी करना है
अभी कर लो। “

“लोग आपके बारे में
क्या सोचते है
यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है
जितना कि आप अपने बारे में
क्या सोचते हो। “

कोई लक्ष्य
मनुष्य के साहस से
बड़ा नहीं ,
हारा वही
जो कभी लड़ा नहीं

Real Life Motivational Thoughts in Hindi

लोग जितना समय
दूसरों को समझाने में लगाते है ,
अगर उसका आधा समय भी
खुद पर लगाए तो
जीवन में कहीं आगे
निकल सकते है। “

ज़िन्दगी के
किसी मोड़ पर अगर
कुछ अहम फैसला करना हैं
तो हमेंशा
अपने दिल की सुनो
बेसक वह left में होता हैं
लेकिन
उसके फैसले हमेशा right होते हैं वह। “

“व्यक्ति “
अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है ,
वह जो सोचता है
वही बन जाता है

अपने जीवन को बदलने के लिए
आपको केवल
एक व्यक्ति की आवश्यकता होती है
वह है
“आप खुद ”

Good Thoughts about Life in Hindi

यही दुनिया है
जो तुम्हे कोई महत्व नहीं देती ,
जब तुम किसी पर उपकार करते हो
पर जब तुम उस काम को
बंद कर देते हो तो तुम्हे
बदनाम करना शुरू कर देती है

चिराग कैसे
अपनी मजबूरिया बयां करे ,
हवा जरुरी भी हैं ,
और डर भी
उसी से हैं।

आप आज
टाल -मटोल करते हुए
कल की ज़िम्मेदारी से
नही बच सकते।

चीजें उन तक भी आ सकती हैं ,
जो लोग इंतजार
करते हैं
पर उतना ही
जितना की धक्का देकर
निकालने वाले लोग
छोड़ देते हैं। “

दुनियाँ की हर चीज़
ठोकर लगने से टूट जाती है ,
एक “कामयाबी ” ही है ,
जो ठोकर खाकर
ही मिलती

हार और जीत
हमारी सोच पर निर्भर है,
मान लिया तो हार
और
अगर ठान लिया तो जीत।

जिंदगी चाहे
एक दिन हो या चाहे चार दिन की ,
उसे ऐसे जियो
जैसे की
“जिंदगी तुम्हे नहीं मिली
जिंदगी को तुम मिले हो “

न कद बड़ा
न पद बड़ा
मुसीबत में जो साथ खड़ा
वह सबसे बड़ा |

Motivational Quotes in Hindi on Real Life

Motivational Quotes in Hindi

जब इंसान को कोई चीज़
बिना मेहनत के या आसानी से
मिल जाती है,
तो वह उसकी
असली कद्र नहीं कर पाता है।

अगर तुम
उस वक्त मुस्कुरा सकते हो
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो
यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें
कभी कोई तोड़ नहीं सकता..!!

समझदार व्यक्ति
वह नहीं
जो ईट का जवाब पत्थर से दे ,
समझदार वह है
जो फेंकी हुई ईट से
अपना आशियाना बना ले

Real Life Motivational Thoughts in Hindi

आप सफलता
तब तक नहीं प्राप्त कर सकते
जब तक आप में असफल होने का
साहस न हो…!!

जीवन को केवल
पीछे की तरफ देखकर
समझा जा सकता है,
लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए।

आप इस वक़्त क्या सोच रहे है
वह आपका भविष्य बना रहा हैं।
आप हर वक़्त सोचते है
इसका मतलब है
आप हर वक़्त अपना भविष्य बनाते हैं।

कभी भी
दूसरों को ना आंके ,
क्योंकि
आप यह नहीं जानते कि
वह जीवन में
किस तरह के
हालात का सामना कर रहे है।

Truth of Life Quotes in Hindi

जीवन में कभी आपको
किसी चीज से डर लगे, तो
उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके
उसे खत्म कर दो।

सफलता की ख़ुशी मनाना
अच्छा है,
पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से
सीख लेना।

अच्छा काम करते रहो
कोई सम्मान करे
या न करे ,
सूर्योदय तब भी होता है
जब करोड़ों लोग
सोये होते है। “

Real Life Motivational Thoughts in Hindi

अगर आप
किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप
अपना सम्मान खो रहे हैं।

हम अपनी ग़लतियों के लिए
बहुत अच्छे वकील
बन जाते हैं,
और दूसरों की ग़लतियों के लिए
बहुत अच्छे न्यायाधीश।

अनजान “होना
इतने शर्म की बात नहीं ,
जितना
सीखने के लिए
तैयार ना होना है

लाइफ शायरी

ज़िन्दगी
एक किताब है
और ऐसे हजारों पन्ने है,
जो मैंने अभी तक
नहीं पढ़े हैं।

मुँह में ज़ुबान सबके
होती है
पर कमाल तो वो लोग करते है
जो इसे संभाल कर
रखते हैं।

अपने जीवन की
दूसरों से तुलना न करे ,
आपको इस बात का बिलकुल भी
भेद नहीं है कि
उनकी जीवन यात्रा किस
प्रकार की रही है। “

लोग ज़िन्दगी भर
भौतिक दुनिया में हर चीज़ के पीछे
भागते रहते है,
और वह यह पता लगाना भूल जाते है की,
सबसे महान खजाना तो उनके
भीतर ही हैं।

मैदान में हारा हुआ इंसान
फिर से जीत सकता हैं,
लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान
कभी नहीं जीत सकता।

परेशानी में
कोई सलाह मांगे तो
सलाह के साथ अपना साथ भी देना
क्योकि
सलाह गलत हो सकती हैं ,
साथ नही। “

Beautiful Quotes on Life in Hindi

ज़िन्दगी में
कुछ फैसले बहुत सख्त होते है
और यही फैसले
ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं।

कुछ आरम्भ करने के लिए
आप का महान होना कोई
आवश्यक नही…
लेकिन महान होने के लिए आप का
कुछ आरम्भ करना अत्यंत
आवश्यक हैं।

धोखा भी बादाम की
तरह होती हैं
जितना खाओगे उतनी ही
अक्ल आती हैं। “

अपनी ख़राब आदतों पर
विजयी हासिल करने से
ज्यादा आनंद इस जीवन में
और कुछ नही होता।

दुनिया भले कामचोर कहती रहे उसे,,,
लेकिन
वो उतना ही अपने काम मे सफल रहता है|

जीवन के अच्छे दिनो में
कभी भी
उन लोगों को ना भूले जो
जीवन के बुरे दिनो में
आपके साथ थे। “

Hindi Suvichar on Life

“दोस्तों जाया न करो अपने
अल्फ़ाज़ो को
हर किसी के लिए,
बस खामोश रह कर देखो आपको
समझता कौन है।”

“कुछ उलझनों के हल
वक्त पे छोड़ देने चाहिए,
बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन
बेहतरीन होंगे।”

अपनी विशेषताओं का
प्रयोग करो ,
जीवन के हर कदम में
प्रगति का अनुभव होगा

“ज़िंदगी” की “तपिश” को
“सहन” किजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं…।।

कुछ झूठे लोगों का ये परिचय
असली है,
चेहरे तो नकली है पर अभिनय
असली है…

इस संसार में
प्यार करने लायक दो वस्तुएँ हैं –
एक दु :ख और दूसरा श्रम।
दुख के बिना
हृदय निर्मल नहींं होता
और
श्रम के बिना मनुष्य का
विकास नहीं होता। “

Real Life Struggle Quotes in Hindi

अहंकार” और “संस्कार” में फ़र्क़ है…
“अहंकार” दूसरों को झुकाकर कर खुश होता है,
“संस्कार” स्वयं झुककर खुश होता है..!

जब तक आप अपनी
समस्याओं एवं कठिनाइयों
की वजह
दूसरों को मानते हैं |
तब तक आप अपनी
समस्याओं एवं कठिनाइयों को
मिटा नही सकते

“जब हम सोचते है कि
हम कर सकते है
और
जब हम सोचते है कि
हम नहीं कर सकते है ,
दोनों ही तरह से हम सही होते है। “

हम दुनियां की चकाचौंध में खोए हुए हैं,

और वक़्त चुप चाप हमारी कब्र खोद रहा है ।।

कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी सबसे
ज़्यादा ख़तरनाक होती हैं..
क्यूँकि वो उस समय वार करता हैं
जब हम कल्पना भी नहीं सकते..!!

जिसका कर्म शुद्ध है
और
जिसके साधन भी शुद्ध है,
उसे मानना चाहिए कि
सफलता अवश्य मिलेगी

Happy Life Status in Hindi

वक्त “
नूर को भी बेनूर बना देता हैं ,
फकीर को भी हुजूर बना देता हैं ,
वक्त की कद्र कर
ये बन्दे !
वक्त कोयले को भी
कोहिनूर बना देता हैं।

जीवन में जोश
इस भावना से आता है कि
आप उस काम का हिस्सा है
जिसमें आप विश्वास रखते है,
कुछ ऐसा
जो अपने आप से भी
बड़ा है। “

“बुद्धिमान “
वही है ,
जो पुरे संकल्प से
कार्य को निपटाना
जानता हो। “

Two line Shayari in Hindi on Life

  • गलतियाँ हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।
  • जीवन में सबसे कठिन कार्य यह है की कौन से पुल को पार करें और कौन से पुल को नष्ट करें।
  • ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे हैं। बैलेंस बनाये रखने के लिए, आप को चलते रहना होता हैं।
  • किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकती है..!!
  • लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…!!
  • जिंदगी की लम्बाई नहीं बल्कि गहराई मायने रखती है…!!
  • जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती हैं।
  • जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे जरूरी यह है की आप खुश रहे, बस यही मायने रखता हैं।
  • सभी लोग मरते हैं, पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं।
  • जीवन आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं।

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Real Life Motivational Thoughts in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *