Osho Quotes in Hindi On Life, Love, Success, and Happiness | ओशो शायरी

Are you Searching for the Osho Quotes in Hindi? Then this is the right place for you. Here more than 100+ collections of Osho Quotes in the Hindi language.

In this post, we have also written a Biography of Osho in Hindi and have tried to share all the information about Osho. We hope you will be satisfied with this post.

Here is a lot collection of Quotes that are spoken by Osho which are based on Life, Love, Success, Smile, Relationship, Happiness, Fear, Women, Freedom, Osho Shayari, Osho Images, and here Everything is Available about Osho in Hindi.

दोस्तों! इस पोस्ट में हमने आपके लिए ओशो की जीवनी तथा ओशो द्वारा कहे गए 100 से भी अधिक उद्धरण आपसे साझा किया हैं। जो आज पुरे इन्टरनेट में Osho Shayari, Osho Quotes in Hindi, Osho Thoughts in Hindi, Osho Status in Hindi, Osho Suvichar in Hindi, Osho Slogan, तथा Osho Anmol Vachan के नाम से व्याख्यात हैं। जो मनुष्य के जीवन के प्रेम, सफलता, असफलता, हंसी, ख़ुशी, मुस्कान, भय, डर, स्वतंत्रता, तथा स्त्री-पुरुष के रिश्ते, पर मुख्य रूप से आधारित हैं।

Osho Quotes in Hindi
Osho Quotes in Hindi

Biography of Osho in Hindi (About Rajneesh)

  • जन्म

“ओशो” नाम तो जरुर सुना होगा। ओशो का जन्म 11 दिसंबर 1931 को भारत के मध्य प्रदेश राज्य के रायसेन शहर के कुच्वाडा गांव में हुआ था। उनके पिता श्री बाबूलाल और माता सरस्वती जैन, जो कि तारणपंथी दिगंबर जैन थे, ओशो का बचपन का नाम चन्द्र मोहन जैन था।

  • राष्ट्रीयता – भारतीय।
  • कार्य


जो विश्व में ओशो, रजनीश के नाम से प्रसिद्द हुए। ओशो एक प्रखर वक्ता और वे धार्मिक रूढ़िवादिता के बहुत कठोर आलोचक थे।
ओशो को एक विवादास्पद रहस्यदर्शी, गुरु और आध्यात्मिक शिक्षक के रूप में देखा गया।


उन्होंने विश्व के प्रमुख धर्मों की व्याख्या की तथा उसे विस्तृत रूप से दुनिया के सामने रखा। वे ध्यान, प्यार और खुशी को इंसान के जीवन का प्रमुख मूल्य मानते थे और उनका विश्वास था कि मनुष्य शांति तथा सत्य की खोज अपने अंदर विधिमान ईश्वर में ध्यान लगाकर कर सकता हैं।

  • अन्य नाम

ओशो शब्द का मतलब हैं – ‘सागर से एक हो जाने का अनुभव करने वाला‘। 1960 के दशक में वे ‘आचार्य रजनीश‘ के नाम से एवं 1970-80 के दशक में भगवान श्री रजनीश नाम से और 1989 के समय से ओशो के नाम से जाने गये। वे एक आध्यात्मिक गुरु थे, तथा भारत व विदेशों में जाकर उन्होने प्रवचन दिये।

About Osho in Hindi

  • भौतिक से आध्यात्मिक जीवन की ओर

वर्ष 1957 में संस्कृत के लेक्चरर के तौर पर रजनीश ने रायपुर विश्वविद्यालय जॉइन किया। लेकिन उनके गैर परंपरागत धारणाओं और जीवनयापन करने के तरीके को छात्रों के नैतिक आचरण के लिए घातक समझते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने उनका ट्रांसफर कर दिया।


अगले ही वर्ष वे दर्शनशास्त्र के लेक्चरर के रूप में जबलपुर यूनिवर्सिटी में शामिल हुए। इस दौरान भारत के कोने-कोने में जाकर उन्होंने गांधीवाद और समाजवाद पर भाषण दिया, अब तक वह आचार्य रजनीश के नाम से अपनी पहचान स्थापित कर चुके थे।

वे दर्शनशास्त्र के अध्यापक थे। उनके द्वारा समाजवाद, महात्मा गाँधी की विचारधारा तथा संस्थागत धर्म पर की गई
अलोचनाओं ने उन्हें विवाद ग्रस्त बना दिया।

Osho Free Png image
  • आध्यात्मिक जीवन यात्रा

रजनीश ने अपने विचारों का प्रचार करना मुम्बई में शुरू किया, जिसके बाद, उन्होंने 1974 पुणे में अपना एक आश्रम स्थापित किया,
जिसे आज ओशो इंटरनॅशनल मेडिटेशन रेसॉर्ट के नाम से जाना जाता है.


जहाँ वे विभिन्न प्रकार के उपचार विधान पेश किये जाते थे. तत्कालीन भारत सरकार जनता पार्टी से कुछ मतभेद के बाद उन्होंने अपने आश्रम को ऑरगन, अमरीका में स्थानांतरण कर लिया। लेकिन 1985 में उस आश्रम में एक मास फ़ूड पॉइज़निंग दुर्घटना के बाद उन्हें संयुक्त राज्य से निर्वासित कर दिया गया और 21 अन्य देशों से ठुकराया जाने के बाद, वे वापस भारत लौटे और पुणे के अपने आश्रम में अपने जीवन के अंतिम दिन बिताये।

  • मृत्यु

ओशो की मृत्यु 19 जनवरी 1990 को पुणे महाराष्ट्र में 58 वर्ष की उम्र में हो गयी। उनका जीवन बहुत ही अल्प रहा परन्तु उन्होंने अल्प काल में ही 600 से ज्यादा पुस्तकों की रचना की तथा हजारों संख्या में देश-विदेश में व्याख्यान दिए।

Read: Buddha Quotes in Hindi | गौतम बुद्ध के अनमोल विचार.

Osho Quotes in Hindi

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।

आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

©thoughtsguruji.com

Osho Quotes in Hindi #1

तुम भूल कर भी किसी और जैसे होने की

कोशिश मत करना।

Osho Quotes on Life in Hindi
Osho Quotes in Hindi

Osho Quotes in Hindi #2

कोई आदमी चाहे लाखो चीजे जान ले

चाहे वह पुरे जगत को जान ले

लेकिन अगर वह स्वयं को नही जानता हैं

तो वह अज्ञानी हैं।

Osho Quotes in Hindi #3

मुझे समझना हैं तो

तुम्हे अपना स्तर ऊँचा उठाना होगा

मैं तुम्हारे स्तर तक न आ सकूँगा

Osho Quotes in Hindi #4

कार्बन कापियां सदा कुरूप होती हैं।

मौलिक बनो।

Osho Quotes in Hindi

Osho Quotes in Hindi #5

ठोकरे खा कर भी न संभले तो वो

मुसाफिर का नसीब था

वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज अदा

कर ही दिया था।

Osho Quotes on Love in Hindi

Osho Quotes on Love #6

जिस चीज को तुम भुलाना चाहोगे

उसकी याद और आएगी

क्योकि भुलाने में भी तो याद आती हैं

भुलाने में भी तो याद हो रही हैं

Osho Quotes in Hindi on Love
Osho Quotes on Love

Osho Quotes on Love #7

प्रेम न करोगे तो तुम कभी प्रार्थना भी

न कर सकोगे

क्योकि यह प्रेम का ही इत्र हैं प्रार्थना।

Read: Radha Krishna Quotes in Hindi with Images.

Osho Quotes on Love #8

मुर्ख दूसरों पर हंसते हैं

बुद्धिमान खुद पर

Osho Quotes On Love #9

प्रेम तब खुश होता हैं जब वो

कुछ दे पाता हैं

अहंकार तब खुश होता हैं जब वो

कुछ ले पाता हैं।

Osho Quotes on Love

Osho Quotes in Hindi #10

सादगी पे बहुत सुन्दरता हैं

जो चीज सादी हैं, वह सत्य के नजदीक हैं

Osho Quotes Images

Osho Quotes on Love
Osho Quotes on Life
Osho Quotes on love in hindi
Osho Quotes on Life
Osho Quotes on Life in Hindi
Osho Quotes on Life
Osho Quotes on Success in Hindi
Osho Quotes on Life
Osho Quotes on Life
Osho Quotes on Life

ओशो कोट्स | Osho Quotes Hindi

Osho Quotes Hindi #11

कोई स्त्री आपके साथ अपने स्त्री होने के भय से

खुद को सुरक्षित महसूस करे

तो जान लो उससे आपका रिश्ता

सबसे ज्यादा पवित्र हैं।

Osho Quotes Hindi #12

भीड़ उनको पसंद करती हैं जो उनके जैसे हैं

अनूठे को नही

Osho Quotes Hindi #13

सत्य सभी का एक ही है

झूठ सबके अलग अलग

Osho Quotes Hindi #14

उठती ही नही ये निगाहें अब

किसी और की तरफ

एक शख्स का दीदार हमें इतना

पाबंध कर गया

Osho Quotes in Hindi #15

कभी ये मत पूछो

मेरा सच्चा दोस्त कौन हैं ?

पूछो क्या मैं किसी का

सच्चा दोस्त हूँ,ये सही प्रश्न हैं

Read: Har Har Mahadev | Mahakal Status in Hindi.

Osho Quotes in Hindi #16

उस तरह मत चलिए जिस तरह

डर आपको चलाये

उस तरह चलिए जिस तरह

प्रेम आपको चलाये

उस तरह चलिए जिस तरह

ख़ुशी आपको चलाये

Osho Quotes in Hindi #17

सवाल ये नही हैं कि

कितना सीखा जा सकता हैं,

इसके उलट सवाल ये हैं,

कितना भुलाया जा सकता हैं

Osho Shayari (ओशो शायरी)

Osho Shayari #18

परख से परे हैं शख्सियत मेरी

मैं उन्ही का हूँ जो मुझे पर यकीन करते हैं

Osho Shayari #19

आप वो बन जाते हैं

जो आप सोचते हैं कि आप हैं

Osho Shayari #20

सत्य को हम जानना चाहते हैं लेकिन

जीना नही चाहते

क्योकि जानना आसान हैं,

जीना मुश्किल

Osho Shayari #21

मुश्किल अगर आन पड़ी हैं तो

घबराने से क्या होगा

जीने की तरकीब निकालो,

मर जाने से क्या होगा।

Osho Shayari #22

जीवन कोई त्रासदी नही हैं,

ये एक हास्य हैं

जीवित रहने का मतलब हैं,

हास्य का बोध होना

Osho Shayari #23

जीवन एक चक्रव्यूह हैं

जो निकल गया वो बादशाह

जो फँस गया वो भिखारी

Osho Shayari #24

बुद्धि कभी भी एक सीमा में

रहने से नही बढ़ती

बुद्धि तो प्रयोगों से बढ़ती हैं

बुद्धि हमेशा चुनौतियों को

अपनाने से ही बढ़ती हैं

Osho Shayari #25

जिस समय आपको

प्यार और सच में किसी एक को चुनना पड़ता हैं

तब आपका सच ही

आपके लिए निर्णायक साबित होता हैं

Osho Quotes on Life in Hindi

Osho Quotes on Life #26

दुनियां में कोई भी आदमी

दुसरे का ठीक होना स्वीकार नही करता

Osho Quotes on Life #27

दूसरों की इतनी चिंता मत करो

क्योकि यह चिंता

तुम्हारे अपने विकास को

विचलित करेगी

Osho Quotes on Success in Hindi
Osho Quotes in Hindi

Osho Quotes on Life #28

प्यार एक पक्षी हैं,

जिसे आजाद रहना पसंद हैं

जिसे बढ़ने के लिए,

पुरे आकाश की जरुरत होती हैं

Osho Quotes on Life #29

प्रश्न ये नही हैं कि

मृत्यु के बाद भी जिंदगी रहेगी या नही

बल्कि प्रश्न तो यह हैं कि

क्या आप मृत्यु से पहले जिंदगी जी सकोगे

Read: Happy Birthday Wishes in Hindi for Friend.

Osho Quotes on Life #30

सत्य बहुत खतरनाक हैं उनसे सावधान रहना

क्योकि जिसके भी जीवन के भ्रम

टूट जाते हैं उसका जीना मुश्किल हो जाता हैं

Osho Quotes on True
Osho Quotes in Hindi

Osho Quotes on Life #31

तुम्हारे तर्क किसी की मदद नही कर सकता

इसलिए जितना हो सके मौन रहो

Osho Shayari on Love

Osho Shayari on Love #32

प्रेम तो एक तरफ़ा ही होता हैं

दो तरफ़ा तो सिर्फ व्यापार होता हैं

Osho Shayari on Love

Osho Shayari on Love #33

प्यास अगर शराब की होती तो

ना आते तेरे मैखाने में

यह तो तेरी नज़रों का जाम हैं, कम्बख्त !

कहीं और मिलता ही नही

Osho Shayari on Love #34

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो

तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।

Read:  Hindi Chutkule for Whatsapp Funny Jokes in Hindi.

Osho Shayari on Love #35

प्रेम सदा द्वार पर दस्तक देता हैं पूछता हैं –

क्या भीतर आ सकता हूँ ?

अगर इंकार आये तो प्रतीक्षा करता हैं

नाराज नही हो जाता

क्योकि यह दुसरे की स्वतंत्रता हैं

दुसरे का स्वत्व हैं

अधिकार हैं

कि वह कब तुम्हारे गले लगे,

कब न लगे

Osho Quotes on Love
Osho Shayari on Love

Osho Quotes on Love #36

सच्चा प्रेम अकेलेपन से बचना नही हैं

सच्चा प्रेम बहता हुआ अकेलापन हैं ।

Osho Quotes on Love #37

मनुष्य की भाषा में प्रेम से बड़ा

कोई शब्द नही

उस एक शब्द को जिसने जान लिया

उसने सब कुछ जान लिया

Osho Quotes on Love #38

आँखे पढो और जानों हमारी रजा क्या हैं

हर बात लफ्जों से हो तो मजा क्या हैं ?

Osho Quotes on Love #39

बुद्धि के हम आदी हो गए हैं

इसलिए प्रेम से परिचय बनाना मुश्किल हैं ।

Osho Quotes in Hindi on love
Osho Shayari on Love

Osho Shayari on Love #40

तुम मेरे चेहरे की वो मुस्कान हो

जिसे देखकर हर कोई पूछता हैं कौन हैं वो

Read: 140 Very Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi.

Osho Shayari on Love #41

जिस्म सौंप देने से अगर मोहब्बत बढ़ती

तो सबसे ज्यादा आशिक किसी वेश्या के होते

Osho Status in Hindi

Osho Status in Hindi #42

बैठा हूँ अगर मयखाने में तो मुझको

शराबी ना समझो

हर शख्स जो मस्जिद से निकलता हैं

वह नमाजी नही होता

Osho Status in Hindi #43

दुःख पर ध्यान दोगे तो हमेशा दुखी रहोगे

सुख पर ध्यान देना शुरू करो

दरअसल तुम जिस चीज पर ध्यान देते हो

वह सक्रिय हो जाती हैं

Osho Status in Hindi #44

ध्यान सबसे बड़ी कुंजी हैं

Osho Status in Hindi #45

जीवन तुम्हे जहाँ ले जाये तुम

निर्भय होकर जाओ

और जीवन हर जगह तुम्हे

कीमती अनुभव देगा

Osho Status in Hindi #46

ख्वाहिशें बादशाहों को गुलाम बना देती हैं मगर

सब्र गुलामों को भी बादशाह बना देती हैं।

Osho Status in Hindi

Osho Status in Hindi #47

अगर आप तुलना करना छोड़ दे

तो निश्चित रूप से

जिंदगी बहुत खुबसूरत है

Osho Saying

Osho Quotes in Hindi #48

जिंदगी अपने आप में ही

बहुत खूबसूरत है

इसलिए जीवन के महत्व को पूछना ही

सबसे बड़ी मुर्खता होगी

Osho Quotes in Hindi #49

मुझसे न मांगिये मशवरे

मंदिर और मस्जिद के मसलों पर

मैं इंसान हूँ साहब !

खुद किराये के घर में

Osho Quotes on Life

Osho Quotes in Hindi #50

जो लोग ये पूछते हैं कि जीवन का क्या महत्व है

वे केवल अपनी

साँस लेने की वजह से ही जिन्दा है बाकि अंदर

से तो वो कब के मर चुके है

Read: Broken Heart Sad Status in Hindi for Life.

Osho Quotes in Hindi #51

आपके सिवा कोई भी

आपकी परिस्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं है

कोई भी आपको

ग़ुस्सा नहीं दिला सकता

और न ही कोई आपको खुश कर सकता है

Osho Quotes in Hindi #52

अश्लीलता हमारी अपनी खोज हैं,

ईश्वर की नही

अगर ईश्वर की होती तो

वो हमें कपडें पहनाकर ही पैदा करता

बिना कपड़ो के नही

Osho Quotes in Hindi #53

मनुष्य का हमेशा

डर के माध्यम से शोषण किया जाता है

Osho Quotes in Hindi #54

सत्य कुछ बाहरी नहीं है,

जिसे खोजा जाना है

ये कुछ अंदरूनी है, जिसका एहसास

किया जाना है

Osho Suvichar in Hindi (ओशो सुविचार)

Osho Suvichar in Hindi #55

जीवन नरक बना हुआ हैं क्योकि

हम सब प्रेम चाहते हैं

पर देना कोई नही चाहता।

Osho Suvichar in Hindi #56

आप बाहरी रूप को बदलते हुए

कई जिंदगियां लगा देंगे

फिर भी कभी संतुष्ट नहीं हो पायेंगे जब तक

कि भीतर बदलाव नहीं होगा

Osho Suvichar in Hindi #57

बिना प्यार के इंसान भी बस एक शरीर हैं।

Osho Suvichar in Hindi #58

दुनिया में अभी आपके जैसा दूसरा इंसान

कही नहीं है

और ना ही आपके जैसा कभी भविष्य में

कोई होंगा

Osho Suvichar in Hindi #59

मुझे आज्ञाकारी लोगो जैसा अनुयायी

नहीं चाहिए

मुझे बुद्धिमान दोस्त चाहिए, जो सोच सके,

जान सकें, खुद को बदल सकें

Read: Motivational Quotes in Hindi for Students.

Osho Suvichar in Hindi #60

जहाँ भय समाप्त हो जाता हैं

वहाँ से जीवन शुरू होता हैं

Osho Quotes on Fear

Osho Suvichar in Hindi #61

खुद से मिला नही और खुदा की बात करता हैं

जिन्दगी भर तो खुद को नजर अंदाज करता हैं

Osho Best Quotes in Hindi

Osho Quotes in Hindi #62

तौहीन ना कर शराब को कड़वा कह कर,

जिन्दगी के तजुर्बे शराब से भी कड़वे होते है

कहते है पीने वाले मर जाते है जवानी में,

हमने तो बुजुर्गो को जवान होते देखा मैखानों में

Osho Quotes in Hindi #63

सभी भय मृत्यु के हैं

मृत्यु एकमात्र भय स्त्रोत हैं

Osho Quotes in Hindi #64

जितनी ज्यादा गलतियाँ हो सके

उतनी ज्यादा गलतियाँ करो

बस एक बात याद रखना

फिर से वही गलती कभी मत दोहराना

और फिर देखना

तुम प्रगति कर रहे होगे ।

Read: 100 Gym Status in Hindi with Images.

Osho Quotes in Hindi #65

कल समय मिलेगा

यही कितना बड़ा भ्रम हैं।

Osho Quotes on Success

Osho Quotes in Hindi #66

शांत होने की कोई तरकीब नही होती सिर्फ

अशांत होने की तरकीबें होती हैं और

अशांत होने की तरकीबें समझ में आ जाये तो

आदमी शांत हो जाता हैं

Osho Quotes in Hindi #67

किसी के साथ किसी भी प्रतियोगिता की

कोई जरुरत नही हैं

तुम जैसे हो अच्छे हो अपने आप को

स्वीकार करो

Osho Quotes in Hindi #68

भूल भी ठीक की तरफ ले जाने का मार्ग हैं

इसलिए भूल करने से डरना नही चाहिए

Osho Vichar in Hindi (ओशो विचार)

Osho Vichar in Hindi #69

कोई आदमी चाहे लाखों चीजें जान ले

चाहे वह पुरे जगत को जान ले

लेकिन अगर वह स्वयं को नही जानता

तो वह अज्ञानी हैं

Osho Vichar in Hindi #70

जब भी तुम्हे डर लगे

वजह तलाशने का प्रयास करो

और तुमको वजह

पीछे छिपी हुई मृत्यु ही मिलेगी

Osho Quotes on Fear

Osho Vichar in Hindi #71

अपने दिए खुद बनो, अपने मांझी खुद बनो,

किसी और के कंधे का सहारा न लेना

खुद खाओगे तो तुम्हारी भूख मिटेगी, खुद

पियोगे तो तुम्हारी प्यास मिटेगी

Read: Beautiful Quotes On Life In Hindi.

Osho Vichar in Hindi #72

प्रत्येक व्यक्ति

अपने भीतर यही सोचता रहता हैं

की वह सही हैं

और बाकि सब गलत हैं

Osho Vichar in Hindi #73

तनाव का अर्थ हैं कि

आप कुछ और होना चाहते हैं,

जो की आप नही हैं

Osho Quotes in Hindi on life

Osho Vichar in Hindi #74

अंधे को आंख दे दो

इसमें कुछ बड़ा राज नही हैं

असली रहस्य की बात हैं,

आँख वाले को देखने की कला देना

Osho Vichar in Hindi #75

ख़ुशी देना ही

ख़ुशी पाने का बड़ा सार हैं

Osho Vichar in Hindi #76

प्रेम एक आध्यात्मिक घटना हैं,

वासना भौतिक, और अहंकार मनोवैज्ञानिक हैं

Osho Quotes in Hindi on Love

ओशो के अनमोल विचार | Osho Anmol Vichar

ओशो कोट्स #77

खुद में जीवन का कोई अर्थ नही

जीवन अर्थ बनाने का अवसर हैं

ओशो कोट्स #78

इस संसार में मित्रता शुद्धतम प्रेम हैं

मित्रता प्रेम का सर्वोच्च रूप हैं जहाँ कुछ भी

माँगा नही जाता,

कोई शर्त नही होती, जहाँ बस दिया जाता हैं।

Read: जीवन पर कहे गए दुनियां के सर्वश्रेष्ठ सुविचार-जो आपके जीने का नजरियाँ बदल दे

ओशो कोट्स #79

जिंदगी में आप जो करना चाहते हैं

वो जरुर कीजिये

ये मत सोचिये की लोग क्या कहेंगे क्योकि

लोग तो तब भी कुछ कहते है

जब आप कुछ नही करते

ओशो कोट्स #80

जीवन क्या हैं? कुछ नही.

ठेहराव और गति के बिच का संतुलन

ओशो कोट्स #81

सारी शिक्षा व्यर्थ हैं, सारे उपदेश व्यर्थ हैं

अगर वे तुम्हे

अपने भीतर डूबने की कला नही सीखाते

ओशो कोट्स #82

एक गंभीर व्यक्ति

कभी मासूम नही हो सकता

और जो मासूम हैं

वो कभी गंभीर नही हो सकता।

ओशो कोट्स #83

जैसे -जैसे आप अधिक जागरूक होते जाते हैं

इच्छाएं गायब होती जाती हैं

जब जागरूकता 100% हो जाती हैं तब

कोई इच्छा नही रह जाती

Osho Quotes on Women

Osho Quotes on Women #84

नरक हमारी रचना हैं और हम

असंभव करने का प्रयास कर नरक बनाते हैं

स्वर्ग हमारी प्रकृति हैं

यह हमारी सहजता हैं, ये वो जगह हैं

जहाँ हम हमेशा होते हैं

Osho Quotes on Women #85

अकेले रहेने में कोई इतना खुश रहता हैं

की वो इसे बांटना चाहता हैं

Osho Quotes on Happiness

Osho Quotes on Women #86

जिसका ये ऐलान हैं कि वो मजे में हैं,

या तो वो फकीर हैं,या फिर वो नशे में हैं

Osho Quotes on Women #87

वह मन जो स्थिर हैं

उसके प्रति पूर्ण ब्रम्हाण्ड समर्पित हो जाता हैं

Read: 7 Interesting Moral Stories In Hindi Based On Moral Education.

Osho Quotes on Women #88

वो जो आपको दुखी बनाता हैं

केवल वही पाप हैं

वो जो आपको खुद से दूर ले जाता हैं केवल

उसी से बचने की जरुरत हैं

Osho Quotes on Women #89

ये जो तुम्हारे तथाकथित साधू संत

और महात्मा हैं,

जो कहते आ रहे हैं कि –स्त्री नर्क का द्वार हैं !

वो ये भूल चुके हैं कि

उनको जन्म स्त्री ने ही दिया हैं

ये मानसिक विक्षिप्ता हैं, पागलपन हैं

ये वो ही लोग हैं जिन्होंने

वासना को अपने अंदर दबाया हैं

अब वो दबी हुई वासना ही

इनके लिए नासूर बन गई हैं

ये खुद नर्क में जी रहे हैं

इन पाखंडियों से बचना

Osho Quotes on Women #90

लिपट के रोये हैं बेटियों से

अपनी हालत पे

जो कहते थे विरासत के लिए बेटा जरुरी हैं

Osho Rajneesh Quotes

Osho Quotes in Hindi #91

यहाँ कोई अपना नही हैं -यह इतना बड़ा सत्य हैं

इससे कभी लड़ना मत स्वीकार ही कर लेना

Osho Quotes in Hindi #92

हम सुंदर को प्रेम नही करते

हम जिसे प्रेम करते है वह सुंदर हो जाता हैं

प्रेम हर चीज को सुंदर कर देता हैं

Osho Quotes in Hindi #93

जो निः शुल्क हैं

वही सबसे ज्यादा कीमती हैं –

नींद ,शांति ,आनंद ,हवा ,

पानी ,प्रकाश ,और सबसे ज्यादा हमारी सांसे

Osho Quotes in Hindi #94

जहाँ मौन और भाषा दोनों खो जाते हैं

वही ध्यान हैं

Osho Quotes in Hindi #95

जो दुःख में जीने को राजी है

उससे सुख कौन छीन सकता हैं

Osho Quotes in Hindi #96

मौन में तो बहुत शक्ति है

लेकिन मौन को सुनने वाला चाहिए

Read: मोटिवेशन की आग जो आपकी बैठी आत्मा को ज्वाला बना दे।

Osho Quotes in Hindi #97

सांकी शराब देना तो मस्जिद से दूर दूर

बोतल तो एक हैं कही खुदा न मांग ले

Hindi Osho Quotes (ओशो कोट्स)

Osho Quotes in Hindi #98

नफरत का खुद का कोई अस्तित्व नही होता

वह केवल प्रेम की गैरहाजिरी का परिणाम हैं

Osho Thoughts Hindi

Osho Quotes in Hindi #99

जमाना कुछ भी कहे परवाह ना कर

जिसे जमीर ना माने सलाम ना कर

Osho Quotes in Hindi #100

नेता जितने जोर से मंच पर चिल्लाते हैं कि

भ्रष्टाचार मिटा देंगे

वे उस मंच तक बिना भ्रष्टाचार के

पहुँच नही पाते

जहाँ से भ्रष्टाचार मिटाने का व्याख्यान

देना पड़ता हैं

उस मंच तक पहुचने के लिए भ्रष्टाचार की

सीढियाँ पार करनी पड़ती हैं

Osho Quotes in Hindi #101

किसी को अपवित्र किए बगैर

प्रेम करना ही पवित्र प्रेम हैं

Osho Quotes in Hindi #102

यदि तुमने परमात्मा से परमात्मा के अलावा

और कुछ माँगा

तो तुमने उसका अपमान कर दिया

इसका सीधा सा मतलब हैं

कि तुमने जो माँगा

वो परमात्मा से महत्वपूर्ण हो गया

Osho Quotes in Hindi #103

अपनी आत्मा का अनुसरण करो

अपना दिमाग मत चलाओ

Osho Quotes in Hindi #104

खाने की दहशत और पाने की चाहत न होती

तो ना खुदा होता कोई और न इबादत होती

Read: दोस्तों के लिए सबसे बढ़ियां सुविचार जिससे वो हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे

Osho Quotes in Hindi #105

तारीफ के मोहताज नही हैं हम

फूलों पे कभी इत्र लगाया नही जाता

Osho Thoughts in Hindi

Osho Shayari #106

दिल में रहता हूँ, धड़कने थमा देता हूँ

मैं इश्क हूँ, वजूद की धज्जियाँ उड़ा देता हूँ।

Osho Shayari #107

सोच समझ कर रखना, हमारी सल्तनत में कदम।

हमारी मोहब्बत की कैद में फिर, रिहाई नही मिलती।

Osho Thoughts in Hindi

Osho Shayari #108

तुम्हारा दबदबा खाली तुम्हारी जिंदगी तक हैं,

किसी के कब्र के अन्दर जमींदारी नही चलती।

Osho Thoughts Hindi #109

जीवन के प्रति मेरा दृष्टिकोण हैं कि

भुत और भविष्य की चिंता नही लेनी हैं,

भुत अभी है नही, भविष्य अभी आया नही,

और जो कुछ भी

हमारे हाथ में हैं वह हैं यह क्षण,

अतीत मृत हैं और भविष्य अभी जन्मा नही

Osho Thoughts Hindi #110

ध्यान रहे आतंकवाद बमों में नही हैं,

किसी के हाथों में नही हैं,

वह हमारे अवचेतन में हैं,

यदि इसका उपाय नही किया गया तो हालात

बद से बदतर होते जायेंगे,

और लगता हैं कि सब तरह के अंधे लोगो के

हाथों में बम हैं

और वे अंधाधुंध फेक रहे हैं।

Osho Thoughts Hindi #111

जरुरत से ज्यादा सोचना ख़ुशी छीन लेता हैं

Osho Thoughts Hindi #112

औरत खुद एक बहुत बड़ी ताकत हैं,

इतनी बड़ी की मर्द पैदा करती हैं

Osho Thoughts in Hindi

Osho Thoughts Hindi #113

जान जाने से पहले उसे जान लेना

जिसे जानने के बाद जानना शेष नही रहता

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Osho Quotes in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *