Hey! Are you facing a lot of problems on your life and due to which your confidence is getting reduced, therefore you are looking for Motivational Quotes in Hindi for Life? Then this is the perfect place for you. Here we have shared The Best Motivational Quotes in Hindi that will Inspire your Life and Motivate you to improve your performance with confidence.
क्या आप लाइफ के लिए सुविचार ढूंढ रहे हैं? यहाँ पर हमने बहुत ही प्रेरणादायक सुविचार चयनित कर आप से साझा किया हैं। मित्रों! व्यक्ति जन्म लेने के बाद मृत्यु तक अपने जीवन के विभिन्न पढ़ाव से गुजरता हैं। वह जीवन में जैसा बीज बोता हैं, उसे उसी के स्वरूप फल मिलता हैं। यही कारण है कि व्यक्ति हार-जीत, दुःख-सुख, पृथ्वी पर ही अनुभव करता हैं।
अगर व्यक्ति को अपने तय किये हुए लक्ष्य को हासिल करना हैं तो उसे सर्वप्रथम काम, क्रोध, लोभ, स्वाद, श्रृंगार, आलस्य, निद्रा, सेवा, अतिसेवा, चाकरी, इन दस क्रियाओं से दूर रहना चाहिए। स्वयं पर संतुलन स्थापित करना चाहिए। अन्यथा ये आपको सफलता से कोसो दूर कर देगी।
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
Motivational Quotes in Hindi for Life
इस पोस्ट में हम ने आपके लिए Best Life Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi for Life, Life Changing Quotes in Hindi, Real Life Quotes in Hindi, Life Status in Hindi, जीवन पर प्रेरणादायक सुविचार, लाइफ कोट्स, साथ ही जीवन को मोटिवेट करने करने वाले शायरी आपसे साझा किया हैं। Life Suvichar, Life Shayari in Hindi, Life Quotation Hindi, Motivational Quotes in Hindi, Positive Life Quotes in Hindi शेयर किये हैं।
अपने जीवन को बदलने के लिए
आपको केवल एक
व्यक्ति की आवश्यकता होती है,
वह है आप खुद।
मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है !
इसके बाद दुनिया में
हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ
चुकाना पड़ता है।
अगर आज आप
कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो,
तो बहुत जल्द
आप मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।
ज्ञान से ज्यादा जरुरी होती है,
आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा।
लोग जितना समय
दूसरों को समझाने में लगाते है,अगर उसका
आधा समय भी खुद पर लगाए
तो जीवन में कहीं आगे निकल सकते है।
पहाड़ की ऊंचाई आपको
आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि
आपके जूते में पड़े कंकड़
आपको आगे बढ़ने से रोकते है।
एक सपने के
टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के
हौसले को ही जिंदगी कहते हैं।
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नही,
क्योकि लौटने पर आपको
उतनी ही दुरी तय करनी पड़ेगी जितनी दुरी
तय करने के पर
आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं।
Best Life Changing Quotes in Hindi
संघर्ष
इंशान को मजबूत बनाता हैं,
फिर चाहे वो
कितना भी कमजोर क्यों ना हो।
इंसान तब समझदार नहीं होता,
जब वह बड़ी-बड़ी बाते करने लगता है बल्कि
समझदार तब होता है
जब वह छोटी-छोटी बातों को समझने लगता है।
Read: Lord Krishna Mahabharata Motivational Quotes in Hindi | Bhagavad Gita Quotes.
अगर अपनी ज़िन्दगी से कभी नफरत हो ना
तो एक बार आपने माँ -बाप की
उन क़ुर्बानियों को याद कर लेना जो तुम्हारी
ख्वाहिशों को पूरा करने में दी गयी है।
आदर्श एक सांचा है
जिसमें मनुष्य का जीवन ढलता है,
यदि आदर्श श्रेष्ठ है
तो जीवन भी श्रेष्ट होगा।
जो दूसरों को धोखा देना चाहता है,
वास्तव में वह
अपने आपको ही धोखा देता है।
भूल करके इंसान सीखता तो है,
पर इसका ये मतलब नहीं
कि वह जीवन भर भूल करता ही जाए
और कहे कि हम सीख रहे है।
दुष्ट व्यक्ति के साथ
आप भले ही कितनी भी भलाई करे,
पर वह दुष्टता नहीं छोड़ता
और समय पड़ने पे वह
आप का बुरा करने से भी नहीं चूकता।
जीवन पर प्रेरणादायक सुविचार
महानता
कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार
गिर कर उठ जाने में है।
Practice ऐसे करे जैसे अपने
कभी जीता नही हैं, और Performऐसे करे जैसे
आपने कभी कुछ खोया नही हैं,
क्योकि अक्सर हम हारने के बाद रुक जाते हैं।
जीवन में लोग
प्यार करने के लिए होते है और चीज़े
इस्तेमाल करने के लिए,
पर हम लोगों का इस्तमाल करते है
और चीज़ो से प्यार।
आरामदायक और आसान जिंदगी
असली जिंदगी नहीं होती,
ज्यादा आराम कम जिन्दा रहने का
एहसाँस दिलाता हैं।
सबसे आरामदायक जिंदगी कब्र में है।
पहले मै होशियार था इसलिए
दुनिया बदलने चला था
आज मैं समझदार हूँ इसलिए
खुद को बदल रहा हूँ।
लोग तुम्हारे बारे में क्या सोचते है
यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है
जितना कि आप अपने बारे में क्या सोचते हो।
आप पहले अपने
कठिन काम पुरे कीजिये,
आसान काम
खुद-ब-खुद पुरे हो जाएँगे।
Hindi Quotes on Life with Images
Top Motivational Quotes in Hindi for Life
महान सपने देखने वालो के
महान सपने हमेशा पुरे होते है।
जिंदगी की परीक्षा में
ज्यादातर लोग इसलिए असफल हो जाते है
क्योंकि वो दूसरों की नकल करते है,
पर वे यह नहीं समझते
कि सभी के प्रश्न पत्र भिन्न है।
बाहर की चुनौतियों से नहीं
हम अपनी
अंदर की कमजोरियों से हारते हैं।
Read: UPSC Motivational Quotes in Hindi for IAS, IPS, IFS, and IRS Aspirants.
जब तक आप अपनी
समस्याओ एवं कठिनाइयों की वजह,
दुसरो को मानते है
तब तक आप अपनी कठिनाइयों
और समस्याओ को नहीं मिटा सकते।
दूसरों की निंदा करके किसी को
कुछ नहीं मिला।
जिसने अपने को सुधारा उसने
बहुत कुछ पाया।
हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में
बहुत समय लगेगा !
पर क्या पता था बदलता हुआ समयज़िन्दगी बदल देगा।
अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है
जिसे टूटे को बनाना
और रूठें को मनाना आता हैं।
Life Status in Hindi 2 Line
- जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं।
- ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना चाहिए, उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए।
- चीज़ो की क़ीमत मिलने से पहले होती है और इंसान की क़ीमत खोने के बाद।
- हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा, सब्र रख ऐ दोस्त! वक़्त अपना भी आएगा।
- बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त के साथ दीजिए कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए।
- ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों! इंसान पल भर में याद बन जाता है ।
- जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो, दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।
Truth of Life Quotes in Hindi
अगर आप में अहंकार है
और आपको बहुत गुस्सा आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको
किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं।
उस काम का चयन करें, जिसे आप
पसंद करते है।
फिर आपको पूरा जीवन एक दिन भी
काम नहीं करना पड़ेगा।
मैं कभी सिगरेट नही पीता,
मगर हर आने जाने वाले से पूछ लेता हूँ –
माचिस हैं ?
क्योकि बहुत कुछ हैं
जिसे मैं फुक देना चाहता हूँ।
ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं।
अगर ज़िन्दगी में कभी ऐसा लगे कि
तुम्हें बहुत कम मिला है !
तो एक बार किसी गरीब बस्ती में चले जाना।
जिन्दगी जीने के दो तरीके है
एक करो वही लगे सही,
और दूसरा जो कर रहे हो वही सही।
हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाज़ा लगा सकतें हैं।
Real life status in Hindi | सच्ची जिंदगी शायरी
ज़िन्दगी बड़ी अजीब होती है,
कभी हार तो कभी जीत होती है
तमन्ना रखो समुन्द्र की गहराई छूने की,
किनारो पर तो बस
ज़िन्दगी की शुरुआत होती है।
ऐ ज़िन्दगी ! तू अपनी रफ़्तार पर
इतना न इतरा
जो रोक ली मैंने अपनी सांसे तो तू भी
चल न पाएगी।
सफलता की कहानियां मत पढ़ो
उससे आपको केवल संदेश मिलेगा,
पढ़ना है तो असफलताओ की कहानियां पढ़ो
उससे आपको सफल होने के
नये Ideaजरूर मिलेगा।
एक दूसरे के लिए
जीने का नाम ही ज़िन्दगी है !
इसलिए वक़्त उन्हें दो
जो तुम्हें दिल से चाहते हैं।
ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना,
कभी किसी बात पर नाराज़ मत होना !
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना।
इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि
आपने क्या करने के लिए सोचा हैं ?
बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और उस
काम को करने के लिए दृढ़ रहिये।
अच्छे लोगों का
हमारी ज़िन्दगी में आना क़िस्मत होती है,
और उन्हें संभाल कर
रखना हमारा हुनर होता है।
Life Motivational Quotes in Hindi
लहरो को शांत देख कर
ये मत समझना की समंदर में रवानी नही हैं,
जब भी उठेंगे तूफान बनकर उठेंगे,
अभी हमने उठने की ठानी नही हैं।
जिस का वृतांत सुनकर ,
जिसको देखकर ,
जिसका स्मरण करके समस्त प्राणियों को
आनंद होता है ,
उसी का जीवन शोभा देता है।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले
तो घबराना मत
क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है।
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है,पर कोई
निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है।
सच्ची प्राथनाएं ईश्वर के द्वारा हमेशा
स्वीकार की जाती है,
फिर ये फर्क नहीं पड़ता कि वो क्या है,
और किस भाषा में है।
आप चाहे कितने भी
पवित्र शब्द पढ़ ले या बोल ले,
जब तक आप उसे
प्रयोग में नहीं लाएंगे तब तक
ये आपका कुछ भला नही कर सकते।
मोर नाचते हुए भी रोता है और हंस
मरते हुए भी गाता है
ये ज़िन्दगी की फलसफा है
दुःख वाली रात नींद नहीं आती और
ख़ुशी वाली रात कौन सोता है।
Hindi Quotes about Life and love
रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो
लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना क्योंकि
पानी चाहे कितना भी गंदा हो,
प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है।
क्या लिखूँ मैं
अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों !
वो लोग ही बिछड़ गए
जो कभी ज़िन्दगी हुआ करते थे।
जो व्यक्ति
निरन्तर शोक करते रहते है,
उन्हें जीवन में
कभी सुख नहीं मिलता I
जीवन बांसुरी की तरह है, जिसमे बाधाओं रूपी
कितने भी छेद क्यूँ न हो,
लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया
उसे जीवन जीना आ गया।
जितने दिन ज़िन्दगी को
आपने खुलकर जी लिया वही दिन आपके हैं,
बाक़ी दिन तो
कैलेंडर की तारीखें हैं।
ज़िन्दगी तो सभी के लिए एक जैसी है
फ़र्क सिर्फ इतना है
कि कोई दिल से जी रहा है तो कोई
दिल रखने के लिए जी रहा है।
जीवन में यह इतना महत्व नहीं रखता
कि आप शारीरिक रूप से
कितने ताकतवर हैं, जितना की आपका
मानसिक रूप से मजबूत होना।
Zindagi Quotes in Hindi | जिंदगी शायरी
ज़िन्दगी दो दिन की है
एक दिन आपके हक़ में, एक दिन
आपके खिलाफ,
जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन
ग़ुरूर मत करना
जिस दिन आपके खिलाफ हो
उस दिन सब्र करना।
दूसरों के व्यवहार को,अपने मन की
शांति को नष्ट करने का अधिकार न दें।
ज़िन्दगी तो उसकी है
जिसकी मौत पर ज़माना अफ़सोस करें !
वरना जन्म तो
हर किसी का मरने के लिए होता है।
ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी !
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए।
उस काम का चयन करें, जिसे आप
पसंद करते है।
फिर आपको पूरा जीवन एक दिन भी
काम नहीं करना पड़ेगा।
ज़िन्दगी की असली उड़ान
अभी बाक़ी है
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान
अभी बाक़ी हैं
अभी तो नापी है
मुट्ठी भर ज़मीं हमने
अभी तो सारा
आसमान बाक़ी है।
कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती,
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला
पूरी ज़िन्दगी बदल देता है
इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिए।
Motivational Thoughts for Life in Hindi
अपनी ज़िन्दगी पर कभी घमंड हो
तो एक चक्कर क़ब्रिस्तान का लगाकर
आ जाना,
न जाने तुम जैसे कितनो को
खुदा ने मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया।
आपका स्वभाव ही
आपका भविष्य तय करता है।
ज़िन्दगी बर्थडे केक की तरह है
आप अपना हिस्सा लें,
लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें।
वक़्त सबको मिलता है
ज़िन्दगी बदलने के लिए
लेकिन ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती
वक़्त बदलने के लिए।
सही -गलत कार्य मन से ही उपजते है,
अगर आपका मन ही
परिवर्तित हो जाये तो क्या गलत रह सकता है।
जीवन में कभी समझौता करना पड़े
तो कोई बड़ी बात नहीं है,
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है
अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है।
जीवन न तो भविष्य में है
और न ही अतीत में है
जीवन तो केवल इसी पल में है
जिसे आप जी रहे हो।
Good Thought on Life in Hindi
ज़िन्दगी कितनी अजीब हो गयी है !
ख़ुश दिखना,
ख़ुश होने से ज़्यादा ज़रूरी हो गया है।
ज़िन्दगी में आप कितने ख़ुश है
यह महत्वपूर्ण नहीं है
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आपकी वजह से
कितने लोग ख़ुश हैं।
प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं की
असलियत पता होती है।
अगर मनुष्य के पास आत्मबल हैं,
तो वह समस्त संसार पर
अपने हौशले से
विजयी पताका लहरा सकता हैं।
अच्छा काम करते रहो
कोई सम्मान करे या न करे,
सूर्योदय तब भी होता है,
जब करोड़ों लोग सोये होते है।
ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले
अपनी परिस्थिति को देखकर लें,
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं
वो दुःखी ही रहते हैं।
ज़िन्दगी को ज़्यादा गंभीरता से लेने की
ज़रूरत नहीं है दोस्तों !
यहाँ से ज़िंदा बचकर कोई नहीं जाएगा।
Life Inspiring Quotes in Hindi
अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो
तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें
कभी कोई तोड़ नहीं सकता।
सिर्फ खाने और सोने का नाम
जीवन नहीं है,
जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते
रहने की लगन का।
अगर कल का दिन अच्छा था तो रुकिए नहीं,
हो सकता है
आपकी जीत का सिलशिला बस अभी
शुरू ही हुआ हो।
नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है
क्योंकि जब ज़िन्दगी में
सब कुछ बदल जाए
तब इंसान के पास दुआ ही बचती है
नसीब बदलने के लिए।
एक बात ज़िन्दगी भर याद रखिये
आपका ख़ुश रहना ही
आपका बुरा चाहने वालो के लिए
सबसे बड़ी सज़ा है।
कुछ नेकियां ऐसी भी होने चाहिए,
जिनका खुदा के सिवाय कोई गवाह न हो।
अपनी ज़िन्दगी से कभी भी
नाराज़ मत होना,
क्या पता आपके जैसी ज़िन्दगी, दूसरे
लोगों के लिए सपना हो।
Quotation on Life in Hindi
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो जिनका
दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो।
जब तक आप खुद पर
Trustनही करते,
तब तक आप उस खुदा पर
Trust नही कर सकते।
अपनी ज़िन्दगी से मैं
बहुत ख़ुश हूँ,
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा
अपनों की फ़िक्र है।
हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं,
कुछ बेनाम रिश्ते
रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि
आपका कितना मुश्किल अतीत रहा है,
आप हमेशा
फिर से शुरू कर सकते हैं।
जिन्दगी हमेशा एक मौका देती हैं
जिसे सरल शब्दों में आज कहते हैं।
जरूरी नहीं कि सारे सबक
किताबों से ही सीखे जाएँ,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी
सीखा देते हैं।
Hindi Captions on Life
ज़िन्दगी बहुत क़ीमती है,
इसे किसी
पापा की परी के लिए यूँ
बर्बाद न करे।
एक इच्छा से कुछ नहीं बदलता
एक निर्णय से थोड़ा कुछ बदलता है
लेकिन एक निष्चय सब कुछ बदल देता है।
जिंदगी में गिरने से कभी मत डरो,
क्योकि उड़ते वही है
जो गिरने की हिम्मत रखते है।
कष्ट सहने पर ही हमें जीवन के
पलो का अनुभव होता है,
और दर्द हो तभी हम सीख पाते है।
जीवन के हर मोड़ पर
सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
ये अंदाज़ है जिंदगी जीने का
न खुद उदास रहो न किसी को रहने दो।
इंसान को बोलना सिखने में
दो साल लग जाते हैं,
लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में
पूरी ज़िन्दगी निकल जाती।
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के 100+ Best Motivational Quotes in Hindi for Life हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: