Hindi Short Stories- “आलसी व्यक्ति ”

Hello Friends! Are you looking for the Hindi Short Stories? so you are at the right site. Here Available a lot of Hindi Short Stories. We Publish every day New Moral Stories related to Moral Education. Today’s out Hindi Short Stories is “आलसी व्यक्ति ”.

Hindi Short Stories

मित्रों! यह एक ऐसा Website है जहां हम रोज एक ऐसे ही Hindi में Short Stories Share करते हैंजो व्यक्ति को एक नैतिक सीख देती है और जीने की कला सिखाती है|

दोस्तों इसमें प्रेषित सभी Moral Stories पाश्चात्य काल के किसी न किसी दैनिक जीवन में घटित घटना से संबंधित हैया फिर लोगों द्वारा कथित तौर पर कही गई है| जो आज निश्चित तौर पर हमारे दैनिक जीवन में घटित होती है!

So Friends! Today’s our

INTERESTING MORAL STORY

“आलसी व्यक्ति ”

एक बार की बात है, एक गाँव में रामू नाम का व्यक्ति अपने पत्नी और तीन बच्चो के साथ रहते थे। उसके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं था फिर भी उसकी पत्नी परेशान रहती थी क्योंकि उसके पति रामू बहुत ही आलसी था।वो कोई भी कम खुद नहीं करता था।

एक दिन रामू के घर पर एक साधु महाराज आए।

रामू और उसकी पत्नी ने साधु महाराज का स्वागत किया और उन्हें भोजन कराया। तथा रामू ने साधु महाराज की बहुत सेवा किया।
साधू महाराज उनकी सेवा से बहुत प्रसन्न हुए और विदा लेते समय रामू को वरदान मांगने को कहा।


फिर रामू ने कहा कि महाराज मुझे ऐसा वरदान दीजिये की मुझे कोई भी काम न करना पड़े और मेरी जगह कोई और मेरा काम कर दे।

रामू की बात सुन कर साधु उसे वरदान में एक जिन्न देते हैं और कहते हैं कि इस जिन्न को हमेशा व्यस्त रखना। अगर उसे काम नहीं दिया, तो वो तुम्हें खा जाएगा।

वरदान पाकर रामू बहुत खुश हुआ और साधु को आदर के साथ विदा किया।

पहले तो रामू जिन्न को देखकर डर जाता है, लेकिन जैसे ही जिन्न रामू से काम मांगता है, तब रामू का डर दूर हो जाता है फिर रामू जिन्न को पहला काम खेतो में सिंचाई करने का देता है।

जिन्न काम मिलते ही वहां से गायब हो जाता है।

अब रामू की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था ।

कुछ ही देर में जिन्न वापस आ जाता है और बोलता है कि खेतों की सिंचाई हो गई, दूसरा काम दीजिए। रामू सोचता है कि इतना बड़ा खेत इसने इतनी जल्दी कैसे सिंचाई कर दिया।

रामू इतना सोच ही रहा था कि जिन्न बोलता है कि जल्दी मुझे काम बताओ नहीं तो मैं आपको खा जाऊंगा। रामू डर जाता है और बोलता है कि जाकर बैलों को चारा दे दो जिन्न फिर वहां से गायब हो जाता है और थोड़ी ही देर में फिर आ जाता है। जिन्न आकर बोलता है कि काम हो गया अगला काम बताओ।

रामू एक-एक कर सभी काम बताता जाता है और जिन्न उसे चुटकियों में पूरा कर देता है। रामू की पत्नी यह सब देख रही थी और अपने पति के आलसीपन पर चिंता करने लगी।

शाम होने के पहले ही जिन्न सभी काम पूरा कर लिया। सब काम करने के बाद जिन्न रामू के पास वापस फिर आता हैं और बोलता हैं कि अगला काम बताइए, नहीं तो मैं आपको खा जाऊंगा।

अब रामू के पास कोई भी काम नहीं बचा, जो उसे करने के लिए कह सके। उसे चिंता होने लगी और वह बहुत डर जाता है।

Must Read:- Hindi Short Stories

जब रामू की पत्नी अपने पती को डरा हुआ देखती है, तब रामू की पत्नी को रामू की आलसीपन को भागने का उपाय सूझ जाता हैं। और वह रामू से कहती हैं कि स्वामी अगर आप मुझे वचन देंगे कि आप कभी आलसी नहीं करेंगे और अपने सभी काम खुद करेंगे, तो मैं इस जिन्न को काम दे सकती हूँ।

फिर रामू सोचता है कि पता नहीं यह क्या काम देगी। मगर मुझे तो अपनी जान बचाना हैं यह सोच कर रामू अपनी पत्नी को वचन दे देता है।

इसके बाद रामू की पत्नी जिन्न से बोलती है कि हमारे यहां एक कुत्ता है। तुम जाकर उसकी पूंछ पूरी सीधी कर दो। याद रखना उसकी पूंछ एकदम सीधी होनी चाहिए।

जिन्न बोलता है कि अभी यह काम कर देता हूँ। यह बोलकर वह वहाँ से चला जाता है। लाख कोशिश के बाद भी जिन्न कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं कर पाता और हार मान लेता है। और रामू के घर से चला जाता है।

उस दिन के बाद से रामू अपने आलसीपन को छोड़कर सभी काम करने लगता है और उसका परिवार खुशी-खुशी रहने लगता है।

Moral:-

हमें कभी आलसी नहीं करना चाहिए। आलस करने से हम मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए हमें आलस छोड़कर अपना काम खुद ही करना चाहिए।

धन्यवाद!

मित्रो आज की हमारी स्टोरी “आलसी व्यक्ति ” कैसे लगी और आपने क्या सिखा हमें comment में जरूर बताये ! यदि आपके पास भी ऐसी ही  Hindi Short Stories हैं तो आप हमें Gmail में जरुर भेजे उसे आपके फोटो और नाम से साथ हमारे Website के द्वारा लोगो तक पहुचाएंगे|

Gmail Id:- shareknowledge98@gmail.com

और दोस्तों इस तरह के शॉर्ट रोचक स्टोरी पढ़ने के लिए हमारे Website:- www.thoughtsguruji.comके साथ जुड़े रहिए |इसे अपने अपनों को भी पढ़ाइए,बताइए और सुनाइए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *