Are you looking for the Raksha Bandhan Shayari in Hindi for a Brother or Sister? So here a Beautiful Collection of your required. We published the best quality of content for Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi as your requirement. Now visit here! We hope you will be satisfied with us.
रक्षाबंधन
भाई-बहन के अटूट प्रेम बंधन से परिपूर्ण रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाए। दोस्तों! भाई बहन का प्रेम अपने में परिपूर्ण हैं। भाई से स्नेह और बहन से ममता की इस धार्मिक वर्षगाठ को हम प्रतिवर्ष अति हर्ष और उल्लास के साथ मानते हैं।
एक भाई सबसे ज्यादा अपनी बहन से प्रेम करता है। भाई और बहन का रिश्ता पवित्र और अटूट रिश्ता होता है। रक्षाबंधन भाई और बहन के रिश्ते का त्यौहार है। रक्षाबंधन का यह शुभ त्यौहार भारतीय पौराणिक कथाओं में बहुत महत्वपूर्ण है।
रक्षा बंधन मूल रूप से एक दूसरे के लिए भाइयों और बहनों के बंधन, देखभाल और प्यार का प्रतीक है। यह पर्व भारतवर्ष का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है।
रक्षाबंधन भाई बहन का प्यारा सा त्यौहार है। यह त्यौहार भाई और बहन के अशेष प्रेम को समर्पित है। रक्षाबंधन शब्द रक्षा + बंधन से मिलकर बना है।
रक्षाबंधन का अर्थ
रक्षा का अर्थ होता है, विकट परिस्थिति या प्रतिकूल प्रस्थिति में आपके लिए सदैव तत्पर रहना रक्षा कहलाता है। रक्षा करने वाला अपने प्राणो की भी चिंता किये बिना अपना कार्य धर्म निभाता है।
बंधन एक प्रकार का संकल्प है, जिसे प्रतिज्ञा की भांति माना जाता है।
रक्षाबंधन का सरल और सुभाषित अर्थ हैं अपने बहन के लिए विकट परिस्थितियों में निरंतर ढाल बनकर साथ खड़े रहना।
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
बचपन की यादो का
चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियो का
उपहार है राखी
शिक्षा का मीठेपन का
एहसास है राखी
भाई बहन का परस्पर
विश्वास है राखी
दिल का सुकून और मीठा सा
जज्बात है राखी
शब्दों की नही पवित्र दिलो की
बात है राखी।
सावन धरती के साथ साथ हमारे मन और रिश्तो को भी
हरा भरा करने आया हैं
वह पूर्णिमा के पुरे चाँद की रौशनी भी
अपने साथ लाया हैं।
राखी भाई की वचन बद्धता,
बहन के प्यार , दुलार और ढेरों आशीर्वाद अपने साथ लाया हैं।
Read: Har Har Mahadev | Mahakal Status in Hindi.
खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिले
जीवन तुझे खुशहाल मिले
रहे हर जन्म साथ अपना एक दुसरे को
हर जन्म भाई बहन का प्यार मिले।
मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।
रक्षाबंधन शायरी | Raksha Bandhan Shayari
कलाई पर रेशम का धागा है, बहन ने बड़े प्यार से बांधा है
बहन को भाई से रक्षा का वादा है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !
रेशम के धागों का है यह
मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये
प्यारी बहन
देख इसे छलक उठीं आंखे
भर आया मन !
रिश्तों में रुपयों का दखल
अब आये न
क्या दिया क्या पाया
मन भरमाये न
प्यार से बड़ा जग में और कुछ
नहीं है होता
बहना को भाई और भाई को बहना
कभी भुलाये न !
Raksha Bandhan Quotes in Hindi | रक्षाबंधन कोट्स
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियाँ है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
पवित्र रिश्ता भाई बहन का
सबसे अलग हैं
सबसे न्यारा
कुछ भी पवित्र ना इस से बढ़कर
जितना पावन प्यार हमारा।
Read: Buddha Quotes in Hindi | गौतम बुद्ध के अनमोल विचार.
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने आया ये राखी का त्यौहार।
चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो।
भाई बहन का प्यार
किसी दुआ से कम नही होता
वो चाहे दूर भी हो
तो कोई गम नही होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई बहन का प्यार
कभी कम नही होता।
Happy Raksha Bandhan Status
खुश किस्मत होती है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
जो हर परेशानी में उसके साथ होता है
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना तभी तो
इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है।
ईश्वर हर जगह नही हो सकते इसलिए
उन्होंने माँ बनाई
और माँ हर वक़्त हमारे साथ नही हो सकते
इसलिए उन्होंने बहना बनाई।
मुकद्दर में मेरे इतना प्यार लिखा हैं
उस खुदा का शुक्रिया अदा मैं कैसे करूँ
सोचता हूँ दीदी
आपकी शान ए सौकत में अल्फाज का गुलदस्ता
आपको पेश करूँ।
Read: Radha Krishna Quotes in Hindi with Images.
दिल से दिल की तरह होती हैं, बहन को भी भाई की परवाह होती हैं
पेसो से जोड़ दिया राखी को लोगो ने
सच तो ये है मगर, बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं।
Happy Raksha Bandhan Images
Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा
टीका लगाना
कुमकुम में डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से
और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी बहना
अपने प्यार को जताना।
दूरियों का न कोई सिलसिला
तेरे मेरे बीच में
भाई बहन का रिश्ता तो दिलो से दिल का है।
दुनिया में सबसे प्यारी
तू है बहना
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना।
अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का ये रिश्ता कितना प्यारा है।
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन का प्यार सदा स्नेह लुटाइये।
Read: Osho Quotes in Hindi On Life, Love, Success, and Happiness.
त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।
राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है।
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो।
Raksha Bandhan Quotes for Sister in Hindi
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार।
तू मेरे सिर का ताज है
तेरे संग जीवन भर रहना है
भाई का बहन से यही कहना है।
सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी सी तान हो या तीखी सी धुन,
चाहे उजियारी हो या हो अंधकार
भले ही किनारा क्यों ना हो या हो बीच धार
महफिल हो या चाहे तन्हाई
हर हाल में तुम्हारे साथ हैं तुम्हारा ये भाई ।
माना हमसे थोड़ा लड़ती ,थोड़ा झगड़ती हैं बहने
पर फिर भी सबसे अच्छी होती हैं बहने।
Raksha Bandhan Wishes for Brother in Hindi
नन्हे नन्हे पाँव थे फिर भी खड़ा हो गया
एक भाई अपनी बहन के लिए, माँ जितना बड़ा हो गया।
तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन बंधन हैं
इस बंधन को सारी दुनियां कहती
रक्षाबंधन हैं
तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा सा रख लेना
कम से कम राखी के दिन
बहना का रास्ता तक लेना।
एक खुशहाल परिवार से बड़ा कोई धन नही।
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही।
माँ की ममता से बड़ा कोई प्यार नही।
भाई से अच्छा कोई भागीदार नही।
इसीलिए परिवार के बिना जीवन नही।
Read: Happy Birthday Wishes in Hindi for Friend
हमें दूर भले किस्मत कर दे
पर अपने मन से न जुदा करना
सावन के पावन दिन भैया, बहना को याद करना।
Raksha Bandhan Poem | रक्षाबंधन कविता
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी।
भाई से बहन की रक्षा का वादा है राखी
लोहे से भी मजबूत एक धागा है राखी।
जांत-पांत और भेदभाव से दूर है राखी
एकता का पाठ पढाती है राखी।बचपन की यादों का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी।रिश्तों के मीठेपन का अहसास है राखी
भाई-बहन की परस्पर विश्वास है राखी।||आपको राखी की ढेरो शुभकामनायें ||
Happy Raksha Bandhan Quotes for Indian Army
प्रेम और विश्वास के बंधन
को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम
हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है भईया !
जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर
तिलक लगवाओ।
याद आता है अक्सर हो गुजरा जमाना
तेरी मीठी से आवाज से भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आयी हैं राखी लेकर दीदी
यही हैं भाई बहन का त्यौहार का तराना।
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है !
fbहमारे भाई जितना प्यार हमें कोई नहीं कर सकता
Happy Raksha Bandhan to my dearest brother!!
रिश्तों में मिठास घोल जाए ये भाई बहन का प्यार
कभी हमसे लड़ती, कभी झगड़ती हैं
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर
तो बहना ही रखती हैं।
Raksha Bandhan Quotes for Elder Brother
अगर एक बहन के पास एक भाई है तो
वो दुनियां की खुशनसीब बहन है।
भाई जैसा दुनिया में कोई भी नहीं वो घर की पूरी परेशानियों को
खुशियों में बदल के रखता है।
आपके लिए मेरा यह दिल यही दुआ करता हैं की
कामयाबी आपके कदम चूमें
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हो।
बड़े भाई के लिए रक्षाबंधन शायरी
वो बहन खुशकिस्मत होती है, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर मुश्किल में उसके साथ होता है।
लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना, तभी तो इस रिश्ते में
इतना प्यार होता हैं।
भाई वो होता है, जो अपनी बहन का
एक बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।
Raksha Bandhan Quotes for Elder Sister
फूलो का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।
अगर एक भाई के पास एक बहन है तो वो
दुनियां का खुशनसीब भाई है।
बहन जैसा दुनिया में कोई भी नहीं
वो पूरी घर को खुशियों से भर के रखती है।
रिश्ता हम भाई बहन का कभी मीठा कभी खट्टा
कभी रूठना और कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसाना
यह रिश्ता हैं प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा।
Read: 100 Funny Jokes in Hindi for Whatsapp Images
रक्षाबंधन पर बड़ी बहन के लिए शायरी
बहन वो होती है
जो माँ और दोस्त दोनों बनकर भाई से
रिश्ता निभाती है।
रिश्ता हैं ये जन्मों का भरोसे का और प्यार का
और भी गहरा हो जाए ये रिश्ता
क्योकि राखी त्यौहार हैं भाई बहनों के प्यार का।
Raksha Bandhan ki Shayari
अपनी खुशियों को
भाईयों पर वार देती है
बहने तो ताउम्र
बस स्नेह और प्यार देती है।
लड़ता है भाई
बेशक़ वजह बेवजह बहन से
पर बहन से नोक-झोंक ही
उसे करार देती है !
भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता
और न ही कोई मनाता हैं।
दूर होके भी पास होने का
ये अनूठा अहसास है
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का
ही प्रकाश है।
बहन कभी नही मांगती हैं सोने चांदी के हार
उसे तो सिर्फ चाहिए भाई का प्यार दुलार।
Raksha Bandhan Shayari Image
Raksha Bandhan Message for Brother | रक्षाबंधन मेसेज
माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग ,बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।
यू तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती हैं
पर बहन न होने का दर्द उनसे पूछो
जिसकी कलाई राखी के दिन सुनी पड़ी होती हैं।
Read: 140 Very Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi
राखी लेकर आये आपके जीवन में खुशियाँ हजार
रिश्तों में मिठास घोल जाए ये भाई बहन का प्यार।
सावन !भाई बहन के रिश्ते को फिर से हरा भरा करने
पूर्णिमा के चाँद के साथ आया हैं।
राखी भाई की वचन बद्धता और बहन की ममता दुलार
अपने संग लाया हैं।
मानो सावन बदरी से अमृत बरसा रही हैं
फूलों से डालियाँ लहलहा रही हैं
रक्षाबंधन अपने संग ढेरों खुशियाँ ला रही हैं।
Raksha Bandhan Caption for Instagram
जब घर में कोई आपकी तरफ नहीं होता
तब बहन ही आपके साथ खड़ी होती है।
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं हर तरफ खुशियों की बौछार हैं
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार हैं।
बढ़ती रहे आपकी खुशियाँ सदा, बना रहे आपका प्यार
मुबारक हो आप सभी को राखी का ये त्यौहार।
बहना ने भाई की कलाई में प्यार बाँधा हैं
प्यार के दो तार से खुशियों का संसार बाँधा हैं
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली बहन जरुर होनी चाहिए।
Raksha Bandhan Wish | रक्षाबंधन सुविचार
दुनिया की नज़रो में भाई चाहे जैसा हो
लेकिन बहन की नज़र में वो हीरो होता हैं।
ये लम्हा कुछ खास हैं बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं।
कच्चे धागों से बनी
पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की
होड़ हैं राखी
भाई की लंबी उम्र की
दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र
दुआ हैं राखी।
Read: Broken Heart Sad Status in Hindi for Life
लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा।
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना
यही है ज़िन्दगी का इरादा।
Happy Raksha Bandhan 2020
सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा हैं भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियों ही सब होती हैं
जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियाँ से भी अनमोल हैं
भैया मेरा।
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छायी हैं
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी हैं
बहनों के हाथों से सजी आज भाई की कलाई
सभी मेरे प्यारे देशवाशियों को रक्षा बंधन की बधाई।
बचपन की शरारतें वो झूलों पे खेलना, वो माँ का डांटना वो पापा का लाड प्यार
पर एक चीज और जो इन सब में खास हैं, वो हैं मेरी प्यारी बहना का प्यार।
चन्दन का टिका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश का फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार।
कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन जिसको विदा करते समय
भाइयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश की हर बहन हो ऐसे भाई मिले, हर भाई को बहन मिले
कोई भी घर बिना बेटी के न हो।
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक, भाइयों को बहनों का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में, सबको राखी का ये पावन त्यौहार मुबारक।
Raksha Bandhan Hindi Shayari 2020
रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं, एक स्नेह का, एक ममता का,
एक वचन का और एक बंचन का
जहाँ भाई अपने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं।
चन्दन की डोरी फूलों का हार
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार।
तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा।
लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है।
तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।
जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों
तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है?
बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है
अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे
लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है।
Raksha Bandhan Special Shayari
होली Colorful होती है, दिवाली Lightful होती है
और राखी है जो Powerful Relationship होती है।
Happy Rakhi !
दूसरो की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको।
सारे जमाने में सबसे बड़ा और सबसे जुड़ा, भाई बहन का प्यार होता हैं।
गंगा की तरह पावन निर्मल, रेशम के धागों में विश्वास होता हैं।
भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह, सुरक्षा, सम्मान से प्रदीप्त है ये।
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार।
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से।
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है।
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे|
इन्हें भी पढ़े:-
bahut hi umda