Here is a beautiful collection of Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi. If you are looking for so this place is for you. We have published a beautiful collection of Janmashtami Wishes-2020 for WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter, Telegram, and Pinterest. as you wish. So get it now. We hope you will be satisfied with us.
Today’s here we have published Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi, Janmashtami Quotes, Happy Janmashtami Status, Happy Janmashtami Images-2020, Janmashtami Shayari, Krishna Janmashtami Date-2020, and a lot of collection of Happy Janmashtami Wishes for Facebook, Whatsapp, and Instagram Status.
Happy Janmashtami
आप सभी जानते हैं की यह जन्माष्टमी हम श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मानते हैं। श्री कृष्ण जिन्हें सारी दुनिया अलग-अलग नाम से जानती हैं। जिनको माता देवकी ने जन्म दिया और यशोदा मैया ने पाला, जो सबके दुलारे हैं।
आज भी उस श्री कृष्ण का जन्म पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, यह पर्व हिन्दुओं का बहुत ही उत्तम और खास पर्व है, जिसकी तैयारियां कई दिन पहले से की जाती है। इस मौके पर श्री कृष्ण जी के मंदिरों में बेहद खूबसूरत तरीके से सजावट की जाती है। इस पर्व का सबसे भव्य उत्सव कृष्ण भूमि मथुरा में मनाया जाता है। यह पर्व हर साल जुलाई या अगस्त के महीने में आता है।
आपको ज्ञात करा दें कि माता यशौदा के लाल श्री कृष्ण जो कि माखन के लिए पूरे बृज को अपनी उंगलियों पर नचाते थे, उनका जन्म भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसलिए ही इसे श्री कृष्ण जन्माष्टमी कहते हैं।
जैसे श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं वैसे ही अलग-अलग क्षेत्र में उसके जन्मोत्सव को अलग अलग नाम से जानते हैं जैसे – कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्री कृष्ण जयंती, श्री कृष्णा जयंती आदि। श्री कृष्ण जन्माष्टमी भारत का एक बहुत ही अहम् एवं धार्मिक पर्व है।
Krishna Janmashtami Date in 2020
इस वर्ष 2020 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी अगस्त महीने के 11 और 12 तारीख को हैं। इस साल दो दिन का बहुत ही बेहतरीन संगम हैं। श्री कृष्ण के अवतरण महोत्सव के मौके पर मंदिरों में श्री कृष्ण जी के भजन-कीर्तन के साथ ही श्री कृष्ण की बाल लीलाएं भी दिखाई जाती है। इस दिन हर कोई श्री कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आता है, तो वहीं आजकल लोग अपने बेटा को श्री कृष्ण के वेष में तैयार करते हैं तो वही बेटी को राधा बनाते हैं। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारों का भी आयोजन होता है।
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी !
जन्माष्टमी के इस पर्व में यह अनमोल विचार और शुभकामनाएं संदेश के माध्यम से लोगों के मन में श्री कृष्ण के प्रति आस्था और अधिक गहराती है साथ ही इस तरह के मैसेज लोगों को आपस में जोड़ने का काम करते हैं। इसलिए अपनी फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इन्स्ताग्राम, एवं अन्य सोशल मीडिया अकाउंटस् पर जन्माष्टमी पर दिए गए इन कोट्स को शेयर करिए और रिश्तों में मिठास घोलिए।
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
Happy Krishna Janmashtami Wishes (2020)
नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।शुभ जन्मआष्ट्मी !
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।
राधा -राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
Happy Janmashtami !
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा
एक मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा
जय श्री कृष्ण !
Janmashtami Quotes in Hindi
गोकुल में जिसने किया निवास
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया ! शुभ जन्मआष्ट्मी !
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार,
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे !
Read: Radha Krishna Quotes in Hindi with Images.
पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया !
कि आप को याद करूँ,और आपके दर्शन हो जाए
जय श्री कृष्ण !
राधा की चाहत है कृष्णा
उनके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहे कितना भी
रास रच ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी यही कहती है “राधे –कृष्णा “
Happy Janmashtami Images-2020
Happy Janmashtami Messages for Wishes
जन्माष्टमी के इस अवसर पर
हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर और आपके
पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
सिर्फ गुलाब मोहब्बत का पैगाम
नही होता
चाँद -चांदनी का प्यार
सरे आम नही होता
प्यार होता हैं मन की निर्मल भावना से
वरना यू ही
राधाकृष्ण का नाम नही होता।
May Lord Krishna’s Flute invite The Melody of Love
Into your life.
May Radha’s Love Teach Not Only How To Love
But To Love Eternally.
Happy Krishna Janmashtami 2020
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पुजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं, हम सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।
Read: Har Har Mahadev | Mahakal Status in Hindi.
ओ पालन हारे निर्गुण ओ न्यारे, तुमरे बिन हमरा कोनो नाहीं,
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन,
तुम्ही हमको है संभाले, तुम्ही हमरे रखवाले।
Janmashtami Wishes in Hindi
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला रे आला गोविंदा आला
बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई !
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हिया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये, आप खुशियों के डीप जलाएँ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ,
कृष्णा जन्मोस्तव की आप सबको शुभकामनायें।
Janmashtami Shayari
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है।
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं।
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
Happy Krishna Janmashtami !
Read: 100+ Buddha Quotes in Hindi | गौतम बुद्ध के अनमोल विचार.
हर शाम हर किसी के लिए
सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती
कुछ तो असर होता हैं
दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा,सांवले कृष्ण की
दीवानी ना होती।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं
ठीक वैसे हीं जैसे
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम
कृष्ण होता हैं।
Wishes on Krishna Janmashtami
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और
गोपियों का रास
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी
का दिन ख़ास।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक
शुभकामनाएं।
माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया, जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर पंख मुकुट पर, कानों में कुण्डल, कर में मुरलिया साजे है।
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।
कोई प्यार करे तो राधा -कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।
Happy Janmashtami !
Read: Motivational Quotes in Hindi for Life.
Happy Janmashtami Status for Whatsapp
हे लालों के लाल हमारे प्यारे ठाकुर नंद लाल,
बुराई से सबकी रक्षा करो, दुखों का तुम संहार करो।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स
एक तरफ सांवले कृष्ण और दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक -दूसरे से मिल गए हों चाँद -चकोरी।
हैप्पी जन्माष्टमी।
कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्णा भगवन को हम सबका प्रणाम।
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी।
Read: Best Friendship Quotes Which make Strong Your Friend Circle Bonding.
गाय का माखन,यशोधा का दुलार, ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादो की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
Happy Janmashtami Wishes 2020
भगवान विष्णु के 8वें अवतार भगवान श्री कृष्ण का जन्म धरती में कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए हुआ था। श्री कृष्ण ने गीता के कई ऐसे उपदेश दिए हैं, जिनका अगर जीवन में अनुसरण कर लिया जाए तो इंसान एक सुखमय और सफल जिंदगी जी सकता है।
भगवान श्री कृष्ण ने संपूर्ण जगत को प्रेम का पाठ पढ़ाने के साथ गीता में जीवन-मरण के तमाम रहस्यों एवं जीवन जीने की कला के बारे में बताया है। यही नहीं कृष्ण ने कर्म-संयास योग के बारे में भी बताया है।
कृष्ण की जन्मोत्सव पर लिखे इन सर्वश्रेष्ट विचारों को अपने करीबियों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजना न भूलें, एवं इस शुभकामाएं संदेश को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर इस पर्व को खास बनाएं।
बीते कल और आने वाले कल की चिंता नही करनी चाहिए।
क्योकि जो होना है वही होगा, जो होता हैं अच्छा ही होता हैं।
इसलिए वर्तमान का आनंद लो।
जीवन न तो भविष्य में है और ना ही अतीत में
जीवन तो बस इस पल में है।
जो व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक ही रूप में देखता हैं
वही ज्ञानी हैं और उसी का नजरिया
बिलकुल सही होता हैं।
Janmashtami Wishes Images
Krishna Janmashtami FB Status in Hindi
क्रोध से भ्रम पैदा होता हैं
और भ्रम से बुद्धि व्याकुल होती हैं।
जब बुद्धि व्याकुल होती है तो ताकत नष्ट हो जाता हैं।
और जब ताकत नष्ट होती हैं तो
व्यक्ति का अंत निश्चित हैं।
जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है अच्छा हो रहा है,
जो होगा वह भी अच्छा ही होगा, तुम भूत का पश्चाताप न करो।
जो अपने मन को नियंत्रित नहीं करते
उनका मन ही उनका सबसे बड़ा शत्रु है।
Read: Good Morning Quotes in Hindi जो आपके पूरे दिन को तरोताजा बना दे.
परिवर्तन संसार का नियम है
जिसे तुम मृत्यु समझते हो वही तो जीवन है।
एक क्षण में तुम
करोड़ों के स्वामी बन जाते हो,
दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो।
मेरा -तेरा, छोटा -बड़ा, अपना -पराया,
मन से मिटा दो
फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो।
न यह शरीर तुम्हारा है और न तुम शरीर के हो।
यह अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश से बना है और इसी में मिल जाएगा।
फिर तुम क्या हो ? पर आत्मा स्थिर है।
मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है
लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।
Happy Janmashtami Status in Hindi
लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे
सम्मनित व्यक्ति के लिए अपमान
मृत्यु से बदतर है।
अप्राकृतिक कर्म बहुत तनाव पैदा करता है।
नर्क के तीन द्वार हैं –
वासना, क्रोध,और लालच।
उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है
ना कभी था, ना कभी होगा।
जो वास्तविक है वो हमेशा था और उसे कभी भी
नष्ट नहीं किया जा सकता।
Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi
व्यक्ति जो चाहे बन सकता है.
यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे।
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए
प्रसन्नता ना इस लोक में है और ना ही कहीं और।
अपने अनिवार्य कार्य करो
क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है।
Read: Positive Quotes On Life जो आपको हमेशा जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं.
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है
जैसा वह विश्वास करता है, वैसा वो बन जाता है।
किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है
कि अपना काम करें,
भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े।
Happy Krishna Jayanthi Quotes
मुरली मनोहर
ब्रिज की धरोहर वो नन्दलाल गोपाला हैं
बंसी की धुन पर
सब दुःख हरने वाला मुरली मनोहर आने वाला हैं।
माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी !
नटखट कान्हा आये द्वार, लेकर अपनी बांसुरी साथ
मोर पंख मुकुट सर पर सोहे और
आँखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार।
Read: 7 Interesting Moral Stories In Hindi Based On Moral Education.
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
शुभ जन्मआष्टमी !
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े:
your all Janmashtami Wishes are very nice.