Inspirational Short Moral Stories- “ लक्ष्य पर ध्यान ”

This Story is based on real life. If you are looking for the Best Inspirational Short Moral Stories. Now you are in the right place. Friends! This is www.thoughtsguruji.com. you can get your story at any time on this website. Today’s Interesting Story is “ लक्ष्य पर ध्यान ”.

Inspirational Short Moral Stories- “ लक्ष्य पर ध्यान ”

मित्रों! यह एक ऐसा Website है, जहां हम रोज Inspirational Short Moral Stories Hindi में बच्चों के लिए Share करते हैंजो व्यक्ति को एक नैतिक सीख देती है और जीने की कला सिखाती है|

दोस्तों इसमें प्रेषित सभी Moral Stories पाश्चात्य काल के किसी न किसी दैनिक जीवन में घटित घटना से संबंधित हैया फिर लोगों द्वारा कथित तौर पर कही गई है| जो आज निश्चित तौर पर हमारे दैनिक जीवन में घटित होती है!

So Friends! Today’s our

INTERESTING MORAL STORY

“ लक्ष्य पर ध्यान ”

एक बार की बात हैं अनुज नाम का व्यक्ति पुल पर उदास बैठे थे तभी उनकी नजर पुल पर खड़े बच्चों पर गई। सभी बच्चे पुल के नीचे बहती बड़ी-सी नदी में तैर रहे पेड़ के पत्तो पर निशाना लगाने की लगातार कोशिश कर रहे थे। बहुत कोशिशों के बाद भी कोई भी बच्चा सही निशाना नहीं लगा पा रहे थे ।

यह देखकर अनुज बड़े हैरान हुए। उनके मन में भी हुआ कि मुझे भी एक बार कोशिश करनी चाहिए। और अनुज भी बहते हुए पत्तो पर निशाना लगाने लगे। अनुज पहले ही बार में निशाना लगा लिया। पहला निशाना सही लगने के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सारे पत्तो पर सही निशाना लगाया।

अनुज के निशाने की कला को देखकर सभी बच्चे हैरान रह गए। सभी बच्चों ने अनुज से पूछा कि आखिर वो कैसे एक के बाद एक सही निशाना लगा रहे हैं। हम सब इतने देर से सही निशाना लगाने की कोशिश कर रहे हैं फिर भी हम लोगों से सही निशाना नहीं लग पा रहे हैं। हमें भी बताइए सही तरीके से निशाना लगाने के लिए क्या करना चाहिए ?

Must Read: Inspirational Short Moral Stories

अनुज बच्चो को जवाब देते हुए कहा कि इस दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है, जो किया नहीं जा सकता हो। दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है। बस अपना सारा ध्यान उस काम की तरफ लगाओ, जिसे तुम्हें करना है या जिसे तुम कर रहे हो।

अगर निशाना लगाते वक्त तुम्हारा सारा ध्यान उस बहते हुए पत्ते पर होता, तो आप सभी निशाना ठीक तरीके से लगा पाते।

Moral

लक्ष्य को पूरा करने की चाहत रखने वाले को हमेशा पूरा ध्यान उस लक्ष्य पर ही रखना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्य चूकता नहीं है।

धन्यवाद!

मित्रो आज की हमारी स्टोरी  “ लक्ष्य पर ध्यान ”  कैसे लगी और आपने क्या सिखा हमें comment में जरूर बताये! यदि आपके पास भी ऐसी ही Inspirational Short Moral Stories हैं तो आप हमें Gmail में जरुर भेजे उसे आपके फोटो और नाम से साथ हमारे Website के द्वारा लोगो तक पहुचाएंगे|

Gmail Id:- shareknowledge98@gmail.com

और दोस्तों इस तरह के Moral Story हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे Website:- www.thoughtsguruji.comके साथ जुड़े रहिए |इसे अपने अपनों को भी पढ़ाइए,बताइए और सुनाइए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *