50+ Bill Gates Motivational Quotes in Hindi with Images | बिल गेट्स कोट्स

Are you searching for the Bill Gates Motivational Quotes in Hindi? So this place is for you. Here we Shared 50+ Bill Gates Quotes and Thoughts in Hindi. That will Inspire you and make your life journey Successful.

Bill Gates Motivational Quotes in Hindi
Bill Gates Motivational Quotes in Hindi

क्या आप बिल गेट्स द्वारा कहे गए प्रेरणादायक कोट्स ढूँढ रहे हैं? तो दोस्तों! यहाँ पर हमने आपके लिए बिल गेट्स कोट्स साझा किया हैं। बिल गेट्स युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के चलते दुनियां के सबसे अमीर आदमी बनने का श्रेय अपने नाम हासिल किया।

वर्तमान समय में बिल गेट्स को ही दुनियां के घर घर में कंप्यूटर पहुंचाने का श्रेय दिया जाता हैं। वो Microsoft के Founder हैं तथा Bill & Milinda Gates Foundation के संस्थापक हैं। बिल गेट्स एक Business Magnate, Investor, Philanthropist तथा Author हैं।

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।

आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

©thoughtsguruji.com

Bill Gates Motivational Quotes in Hindi

जीवन एक पाठशाला है, जिसमें अनुभवों के

आधार पर हम शिक्षा प्राप्त करते हैं

Bill Gates

जीवन का हर क्षण उज्ज्वल भविष्य की

संभावना लेकर आता है

Bill Gates

चाहे आपमें कितनी भी योग्यता

क्यों न हो,

केवल एकाग्रचित्त होकर ही आप

महान कार्य कर सकते हैं।

Bill Gates
Bill Gates Quotes in Hindi
Bill Gates Quotes in Hindi

जीवन न्याययुक्त नहीं है,

इसकी आदत डाल लीजिये।

Bill Gates

निसंदेह मेरे बच्चों के पास

कम्प्यूटर होगा लेकिन

पहली चीज़ जो वो प्राप्त करेंगे वो

बुक्स (पुस्तकें) होगी।

Bill Gates

Read: Real-Life Motivational Thoughts in Hindi with images | लाइफ शायरी.

सफलता एक घटिया शिक्षक है।

यह लोगों में

यह सोच विकसित कर देता है कि

वो असफल नहीं हो सकते।

Bill Gates
Bill Gates Quotes in Hindi
Bill Gates Quotes in Hindi

“उम्मीदे प्रथम श्रेणी के सत्य का

एक रूप है “

यदि लोग ऐसा विश्वास करते है

तो यह सच है।

Bill Gates

रोकथाम के बिना उपचार

अस्थायी है।

Bill Gates

बिल गेट्स कोट्स

सफलता की खुशियां मनाना

ठीक है, लेकिन

असफलताओं से सबक सीखना

अधिक महत्वपूर्ण है।

बिल गेट्स
बिल गेट्स कोट्स

चाहे वो गूगल हो

या एप्पल या फिर सौफ्टवेयर,

हमारे कुछ

शानदार प्रतिस्पर्धी हैं जो हमें

चौकन्ना रखते हैं।

बिल गेट्स

जलवायु परिवर्तन एक

भयानक समस्या है और इसे पूरी तरह से हल

किया जाना चाहिए,

यह एक बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।

बिल गेट्स

यह सही हैं

की सफलता का जश्न आप मनाये

पर अपने पुराने

बुरे समय को याद रखते हुए।

बिल गेट्स
Bill Gates Quotes in Hindi
बिल गेट्स कोट्स

अक्सर आपको अपने अंतर्ज्ञान पर ही

भरोसा करना होगा।

बिल गेट्स

धैर्य ही सफलता की

एक मात्र कुँजी हैं।

बिल गेट्स

बेवकूफ बनकर खुश रहिये और

इसकी पूरी उम्मीद हैं की

आप अंत में सफलता प्राप्त करेंगे।

बिल गेट्स
बिल गेट्स कोट्स

आपको बड़ा पाना है या बड़ा बनना हैं

तो बड़ा जोखिम लेना सीखो।

बिल गेट्स

हम कितने भी पैसे क्यों न

कमा ले,

हम अपने विचारो में परिवर्तन

नहीं ला सकतें।

बिल गेट्स

Bill Gates Thoughts in Hindi

मैं एक कठिन काम को करने के लिए

एक आलसी इंसान को चुनुंगा

क्योकि आलसी इंसान उस काम को करने का

एक आसान तरीका खोज लेगा।

Bill Gates
Bill Gates Thoughts in Hindi

लोग हमेशा बदलाव से डरते है,

जब बिजली का अविष्कार हुआ था

तब भी डरे थे।

Bill Gates

कहानी जहाँ खत्म होती है,

जीवन वहीं से शुरू होता है.

Bill Gates

अगर आप अच्छा

नहीं बना सकते तो कम से कम

ऐसा तो कीजिए

कि वह अच्छा दिखे।

Bill Gates
Bill Gates Motivational Thoughts  in Hindi

मेरे लिए प्रगतिशील

देशों की यात्रा करना और महिलाओं से

उनके कठिन समय में

अपने बच्चों को बेहतर जीवन

देने के लिए

संघर्ष करने के बारे में जानना

सबसे महत्वपूर्ण है

Bill Gates

अपने आप की तुलना किसी से

मत करो,

यदि आप ऐसा कर रहे है तो आप स्वयं

अपनी बेइज़्ज़ती कर रहे है।

Bill Gates

“जीवन एक नाटक है “

यदि हम इसके

कथानक को समझ लें तो सदैव

प्रसन्न रह सकते है

Bill Gates

Bill Gates Quotes in Hindi Images

Bill Gates Motivational Quotes in Hindi with Images
Bill Gates Quotes in Hindi
Bill Gates Quotes in Hindi
Bill Gates Quotes in Hindi with Images
Bill Gates Quotes in Hindi
Bill Gates Quotes in Hindi
Bill Gates Quotes in Hindi
Bill Gates Quotes in Hindi with Images
Bill Gates Quotes in Hindi
Bill Gates Quotes in Hindi
Bill Gates Quotes in Hindi

बिल गेट्स के प्रेरक अनमोल विचार

जीवन की दुर्घटनाओं में

अकसर

बड़े महत्व के नैतिक पहलू

छिपे हुए होते हैं

बिल गेट्स

जीवन के आरंभ में ही

कुछ असफलताएँ मिल जाने का

बहुत अधिक

व्यावहारिक महत्व है

बिल गेट्स

जीवन के प्रति

आपका रुख निश्चित करता है

जीवन का

आपके प्रति रुख

बिल गेट्स

जीवन छोटा ही क्यों न हो,

समय की बरबादी से

वह और भी छोटा हो जाता है

बिल गेट्स

अगर हम अगली

सदी की तरफ देखें तो

लीडर वो होंगे जो

दूसरों को सशक्त बना सकें।

बिल गेट्स

टीवी वास्तविकता से परे है।

वास्तविक जीवन में

लोगों को नौकरी पर जाना पड़ता है

बजाए कैफे में बैठने के।

बिल गेट्स

हम सभी को ऐसे लोगों की जरूरत है

जो हमे फीडबैक दे सके।

क्योंकि इन्ही के कारण हम सुधार करते है।

बिल गेट्स

यदि आप गरीब जन्मे है तो यह

आपकी गलती नहीं है

लेकिन यदि आप गरीब मरते है तो

यह आपकी गलती है।

बिल गेट्स

Bill Gates Quotes in Hindi

आप अपने जीवनकाल के लिए

कुछ नहीं कर सकते है,

लेकिन आप

इसे मूल्यवान् बनाने के लिए कुछ

अवश्य ही कर सकते हैं

Bill Gates
Bill Gates Motivational Quotes in Hindi
Bill Gates Quotes in Hindi

जहाँ दुसरे को समझना

मुश्किल हो जाए

वहाँ खुद को समझा लेना

बेहतर होता हैं।

Bill Gates

अतीत में मत जाओ,

भविष्य का सपना मत देखो,

मन को वर्तमान

क्षण पर केंद्रित करें

Bill Gates

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत

हमेशा आपको सफलता अर्जित करेगी।

Bill Gates

अपने आदर्शों के साथ जीवन बिताओ

जब भी दुनिया को आभास होगा कि

आप क्या हैं ?

आप नजरों में आएँगे और

इन्हीं मूल्यों के कारण लोग आपकी ओर

आकर्षित हो सकेंगे

Bill Gates
Bill Gates Quotes in Hindi

व्यापार,

कुछ नियमो और बहुत सारे

जोखिम के साथ

एक पैसों का खेल (मनी गेम ) है।

Bill Gates

हर व्यक्ति को

कोच कि जरुरत पड़ती हैं

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की

वह टेनिस खिलाडी है,

क्रिकेटर हैं या हॉकी खिलाडी।

Bill Gates

Bill Gates Quotes about Success in Hindi

जीवन की त्रासदी

इस बात में नहीं है कि

आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँचते हैं,

त्रासदी तो इस बात की है

की आपके पास प्राप्त करने के लिए

कोई लक्ष्य नहीं है

Bill Gates
Bill Gates Thoughts in Hindi

आपका जीवन उचित नहीं है,

आपको अपने जीवन को

उचित बनाने के लिए इसे ठीक से

इस्तेमाल करना होगा।

Bill Gates

जीवन दिन काटने के लिए नहीं,

कुछ महान कार्य करने के लिए है

Bill Gates

जीवन में महत्वपूर्ण चीज

विजय नहीं, संघर्ष है

मुख्य बात जीतना नही, बल्कि

अच्छी तरह जूझना है.

Bill Gates
Bill Gates Motivational Quotes in Hindi

किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में अपने

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए

कार्यरत रहने की आपकी इच्छा सर्वाधिक

मूल्यवान संपत्ति हो सकती है

Bill Gates

Bill Gates Anmol Vachan in Hindi

जीवन-निर्वाह के लिए

कमाने में

इतने व्यस्त न हो जाएँ कि जीवन

जीना भूल जाएँ

Bill Gates

जीवन

विकास का सिद्धांत है,

स्थिर रहने का नही

Bill Gates

सफलता

एक लुभावनी शिक्षक है।

यह स्मार्ट लोगों को यह सोचने को

प्रेरित करती है

कि वे हार नहीं सकते हैं।

Bill Gates
Bill Gates Anmol Vachan in Hindi

अगर कुछ करना व बनना

चाहते हो तो

सर्वप्रथम लक्ष्य को निर्धारित करें,

वरना जीवन में

उचित उपलब्धि नहीं कर पाएँगे

Bill Gates

जब आपके हाथ में पैसा होता है

तो केवल आप भूलते हैं

कि आप कौन हैं

लेकिन जब आपके हाथ खाली होते हैं

तो सम्पूर्ण संसार भूल जाता है

कि आप कौन है

Bill Gates
Bill Gates Anmol Vachan in Hindi

मुझे हमेशा लक्ष्य स्थापित करने

और उनको हमेशा

ऊँचे स्थापित करने में विश्वास है

Bill Gates

बिल गेट्स के प्रेरक कथन

मेरा विश्वास है की यदि

आप लोगो को समस्याएं दिखाओंगे और

उनका हल सुझाओगे तो

लोग उसको अपनाने के लिए आकर्षित होंगे।

बिल गेट्स
बिल गेट्स कोट्स

हमारा लक्ष्य निर्धारित करते हैं कि

हम क्या बनने जा रहे हैं

बिल गेट्स

स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने और

ऐसे उपाय ढूंढ़ने होंगे,

जो मानवीय स्थिति को सुधार सकने वाली

प्रगति की ओर संकेत करते हों

बिल गेट्स

आपकी सफलता का अंदेशा

इसी बात से

लगाया जा सकता हैं कि आपकी

पार्टनरशिप कैसी है।

बिल गेट्स
Bill Gates Motivational Quotes in Hindi with Images
बिल गेट्स कोट्स

लक्ष्य के बारे में सबसे जरूरी चीज है

कि वह होना चाहिए

बिल गेट्स

आपने चाहे कितने भी

लक्ष्य क्यों न पूरे कर लिये हों,

अपनी निगाह

अगले लक्ष्य पर टिका लें

बिल गेट्स

Bill Gates Quotes for Students in Hindi

अगर आपको लगता है की आपके

शिक्षक खडूस है,

तो आप उस पल का इंतजार कीजिये

जब आपको आपके बॉस मिलेंगे।

बड़ी जीत के लिए आपको

कभी-कभी बड़े जोखिम उठाने पड़ते हैं

Bill Gates

सबसे गजब के दानी वे लोग होते हैं

जो वास्तव में एक सार्थक बलिदान दे रहे हों

Bill Gates

जीने के लिए तो एक पल ही काफी है,

बशर्ते आपने उसे किस तरह जिया है

Bill Gates
Bill Gates Anmol Kathan in Hindi

सबसे अद्भुत परोपकारी लोग वे हैं

जो वास्तव में एक महत्वपूर्ण बलिदान दे रहे है

Bill Gates

जीवन

बिना प्यार के एक ऐसे पेड़ के समान है

ना तो जिसमें

फल होते हैं और ना फूल।

Bill Gates

जीवन में सफलता इतना अधिक प्रतिभा

या अवसर का विषय नहीं है,

जितना वह लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ता

और डटे रहने का है

Bill Gates
Bill Gates Anmol Kathan in Hindi

रुकावट ऐसी चीज है

जिस पर मनुष्य की नजर तभी जाती है

जब वह अपने लक्ष्य पर

ध्यान केंद्रित नहीं करता है।

Bill Gates

Famous Bill Gates Quotes in Hindi

यदि आपका व्यवसाय इंटरनेट पर नहीं है,

तो आपका व्यवसाय, व्यवसाय से बाहर होगा।

Bill Gates

कंप्यूटर के कीड़ों के साथ

अच्छा व्यवहार करिए।

सम्भावना है

आपको इन्ही में से किसी एक के लिए

काम करना पड़े

Bill Gates

भेदभाव की बहुत सारी परतें हैं

जो अल्पसंख्यकों को

आगे बढ़ने में मुश्किलें पैदा करती हैं

Bill Gates

कंप्यूटर और नोटबुक के बारे में

सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसमें चाहे

जितना कुछ भर दें,

ये बड़ा या भारी नहीं होता है

Bill Gates
Bill Gates Motivational Quotes in Hindi

अगर आप

लोगों की समस्याएं भी दिखाते हैं

और समाधान भी दिखाते हैं तो

वह कार्य करने के लिए तैयार हो जाते हैं

Bill Gates

विरासत एक मूर्खतापूर्ण चीज है

मुझे विरासत नहीं चाहिए।

Bill Gates

ज्यादातर लोग एक साल में

क्या कर सकते हैं

इसका आकलन ज्यादा करते हैं और

दस साल में क्या कर सकते हैं

इसका आकलन कम करते हैं

Bill Gates

बच्चों को भारी मात्रा में धन के साथ छोड़ना,

उनके लिए अनुकूल नहीं है

Bill Gates

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Bill Gates Motivational Quotes in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *