Are you searching for the Success Motivational Quotes in Hindi for Success Life? If yes! Then you are in the right place. Here we published Hundred plus best Success Quotes in Hindi and also available Motivational picture for Success in Hindi.
क्या आप सफलता पर शायरी ढूँढ रहे हैं? यहाँ पर हम ने आप के लिए बहुत ही प्रेरणादायक सुविचार आपसे साझा किया हैं। दोस्तों सफलता के लिए सबसे जरुरी और अहम मूलमंत्र कोशिशे ही हैं। अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं तो एक बार पुनः दोगुनी जोश के साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए निश्चय कीजिये।
हम असफल तभी होते हैं जब हम अपने कार्य में अपना 100% नही देते अन्यथा ऐसा कोई भी व्यक्ति नही जो अपना 100% देने के बाद भी असफल हुआ हो। कोशिशे ही इन्शान को निखारती हैं उसे अपने काम में पूरी तरह दक्ष बनाती हैं। कोशिशों के द्वारा ही आदमी अपने फील्ड में मास्टर बनता हैं।
ब्रुश ली का एक फेमस कोट्स हैं उन्होंने कहा था कि मैं किसी भी फाइटर के 10000 मूव से नही डरता जिसे उन्होंने सिर्फ एक-एक बार प्रैक्टिस की हैं बल्कि मैं किसी भी फाइटर के 1 मूव से डरता हूँ जिसे उन्होंने 10000 बार प्रैक्टिस की हैं। मित्रों अभ्यास से ही काम में पूर्णता आती हैं।
आपसे एक अहम बात साझा करता हूँ। गौर कीजियेगा सफलता को मैं कुएं से रिलेट करके बताता हूँ। सफलता के लिए 100 जगह एक-एक फूट गढ्ढा खोदने से पानी नही निकलता अपितु एक जगह 100 फिट गढ्ढा खोदने से पानी निकलता हैं। हमारी कोशिशे भी वैसे ही आप जितना ज्यादा कोशिश करेंगे आप भी अपने फील्ड के मास्टर बनेंगे।
Success Motivational Quotes in Hindi
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
जिनको अपने काम पर भरोसा होता है, वो
नौकरी करते हैं !
जिनको अपने आप पर भरोसा होता है वो
व्यापार करते हैं।
चमक रहा है सितारा आज
ज़माने में मेरे नाम का ,
मिल गया है नतीजा मुझे मेरे काम का ,
किसी चीज की जरुरत न है मुझे
जब से नशा चढ़ गया है
मुझे सफलता के जाम का।
बुराई को देखना और सुनना
ही बुराई की शुरुवात है।
सिर्फ डरपोक और
शक्तिहीन व्यक्ति ही भाग्य के
पीछे चलता है।
Read: 100+ Best Motivational Quotes in Hindi for Life। लाइफ सुविचार.
जो खैरात में मिलती
“कामयाबी “
तो हर शख्स कामयाब होता ,
फिर न कदर होती किसी हुनर की
और न ही
कोई शख्श लाजवाब होता।
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्योकि नजर का
इलाज तो मुमकिन है ,
लेकिन नजरिये का नहीं।
कोई काम कितना ही कठिन क्यों न हो ,
जिद और दृढ़ विश्वास से जरूर पूरा किया जा सकता है।
सफलता पर शायरी | Success Shayari in Hindi
कोशिश आखरी सांस तक
करनी चाहिए ,
मंजिल मिले या तजुर्बा
चीजे दोनों ही नायाब है।
सफलता का दृढ़ निश्चय करो
जब आप यह निश्चय करते है की
चाहे कुछ भी हो ,
कितना भी मेहनत करना पड़े हमें अपना goal achieve
करना है तो यह संकल्प हमें सफल बनाता है।
इस संकल्प को निरंतर बनाये रखना पड़ता है।
जो तुम्हारे अंदर है उसे बाहर लाओ
यही तुम्हे बचाएगा ,
अगर जो तुम्हारे अंदर है उसे बाहर नहीं लाते
तो वह
तुमको ही नष्ट कर देगा।
उड़ान बड़ी चीज होती है ,
रोज उड़ो पर शाम को
रोज नीचे आ जाओ क्योकि
आप की कामयाबी पर
ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले
नीचे ही रहते है।
Read: Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi with Images | संदीप माहेश्वरी थॉट्स.
आपकी विचारहीन सोच जितनी हानि
आपको कोई नहीं पंहुचा सकता।
निगाहो में मंजिल थी ,
गिरे और गिरकर संभलते रहे ,
हवाओ में बहुत कोशिश की ,
मगर चिराग आँधियो में जलते रहे।
यह बहुत आवश्यक है की आप लोगो के
साथ कैसे deal करते है,
किसी तरह का विवाद आपके सफलता के पथ का
रोड़ा साबित होगा।
मेरी तक़दीर तो बदल देंगे
मेरे बुलंद इरादे ,
मेरी किस्मत नहीं मोहताज ,
मेरे हांथो की लकीरो की।
Success Motivational Status in Hindi
बुराइयों से दूर रहने का
एक ही तरीका है
अच्छे विचारो को
अपने जीवन में आने दीजिये।
प्रतिकूल परिस्थितियों से
कुछ व्यक्ति टूट जाते है ,
जबकि
कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते है ,
जो रिकॉर्ड तोड़ते है।
जिस जिस पर ये जग हँसा है ,
उसी ने इतिहास रचा है।
लक्ष्य ना ओझल होने पाए
कदम मिलकर चल ,
सफलता तेरी कदम चूमेगी
आज नहीं तो कल। ..
किसी प्रतियोगिता में जितने से
कोई विजेता नहीं बनते है ,
बल्कि इसके लिए की जाने वाली घंटो ,
महीनो की तैयारी
से विजेता बनते है।
सफलता एक दिन में नहीं मिलती ,
मगर ठान ले तो एक दिन जरूर
मिलती है। …”
असंभव शब्द का उपचारण
केवल कायर करते है ,
बहादुर और बुद्दिमान व्यक्ति
अपना मार्ग खुद पक्का करते है। .
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है
Motivational Quotes in Hindi for Success
हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता
यदि आप वही करते है ,
जो आप हमेशा से करते आये है ,
तो आपको वही मिलेगा ,
जो हमेशा से मिलता आया है। …
जब टूटने लगे हौसले तो यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते।
ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते
खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है।
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है
हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा ,
तुम्हारे हर कदम पर
दुनिया का सलाम होगा ,
डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का ,
एक दिन वक्त भी
तुम्हारा गुलाम होगा।
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा।
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा॥
सफल लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा अवसर तलाशते रहता है
और वही असफल लोग कहते है
इससे भला मेरा क्या फायदा।
सफल जीवन के लिए प्रेरणादायक सुविचार
सफल व्यक्ति वही है
जो सुबह उठकर पहले यह तय करता है कि
आज उसे क्या-क्या काम करने है
और रात तक वह उन सारे कामों को कई परेशानियों के बाद भी
पूरा कर लेता है।
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर इंसान
को बहुत मजबूत बनाती है।
आपका हर दिन
जीवन में बदलाव लाने का ,
बहेतरीन अवसर है।
बोलने से पहले आपको दो बार सोचना चाहिए.
क्योंकि आपके शब्द, किसी के
मन में सफ़लता या असफ़लता के बीज बों सकते हैं।
Read: Motivational Quotes in Hindi for Students | Thoughts for Students.
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े !
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालो की
राय बदल जाती है।
डर मुझे भी लगा फासला देखकर ,
पर मै बढ़ता गया रास्ता देखकर ,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गयी मेरी मंजिल
मेरा हौशला देखकर।
बोलने से पहले आपको दो बार सोचना चाहिए.
क्योंकि आपके शब्द, किसी के
मन में सफ़लता या असफ़लता के बीज बों सकते हैं।
खुदी को कर बुलंद इतना की
तक़दीर से पहले
खुदा बन्दे से खुद पूछे ,
बता तेरी रजा क्या है।
Success Slogan in Hindi
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता है ,
वो ही इस संसार को बदलता है |
जिसने अंधकार , मुशीबत और खुद से जंग जीती ,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
टूटन लगे हौशले तो ये याद रखना ,
बिना मेहनत के
तख्तो ताज नहीं मिलते ,
ढूंढ लेते है अंधेरो में मंजिल अपनी ,
क्योकि जुगनू कभी रौशनी की
मोहताज नहीं होते ।
ऐसा छात्र जो प्रश्न पूछता है
वह सिर्फ 5 मिनट के लिए मूर्ख रहता है,
लेकिन जो पूछता ही नहीं वह
हमेशा के लिए मूर्ख रहता है।
हमेशा याद रखिये कि
सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प
किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है।
साथ नहीं रहने से
रिश्ते नहीं टुटा करते ,
वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते ,
लोग कहते है
मेरा सपना टूट गया ,
टूटी नींद से सपने नहीं टुटा करते।
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो
जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की
जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।
दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है
एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।
कितनी भी पकड़ लो
यह फिसलता जरूर है।
यह वक्त है साहब
बदलता जरूर है।
Success Status in Hindi 2 Line
- जब तक किसी काम को नहीं किया जाता तब तक वह असंभव है।
- अपने दिल की सुनिए उसे सच में पता होता है कि आप क्या बनना चाहते है।
- सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम यह कर सकते है।
- सफलता उन्ही लोगो को मिलती है जो लोग रिस्क लेना जानते है।
- अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढना पड़ता है।
- अगर आप किसी विषय का बहुत ज्ञान हासिल करना चाहते है तो इसे दूसरो को सिखाना शुरु कर दे।
- कार्य ही सफलता की बुनियाद है।
- जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।
- अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी।
- hum तब तक नही हारते जब तक हम कोशिश करना नहीं छोड़ते।
- हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
Motivational Picture for Success in Hindi
Success Motivational Thoughts in Hindi
असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती
जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है।
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है
की हम प्रयास करना छोड़ देते है
सफलता का एक रास्ता है कि
एक बार और प्रयास किया जाये।
मंजिल चाहे कितनी भी
ऊंची क्यों ना हो
रास्ता हमेशा
पैरो के निचे ही होती है।
“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें।
Read:- Awesome Collection of The Best Motivational Quotes in Hindi | जीवन पर मोटिवेशनल कोट्स.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें !!
आप अपने जीवन में जो कुछ भी
अलग और
बेहतर पाना चाहते है ,
वह डर के उस पार है
यदि आप सफलता चाहते हैं तो इसे
अपना लक्ष्य ना बनाइये, सिर्फ वो करिए जो करना आपको अच्छा लगता है
और जिसमे आपको विश्वास है, और खुद-बखुद आपको सफलता मिलेगी।
अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता
अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हांसिल की है।
Quotation on Success in Hindi
मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
इसलिए मन से कभी हार मत मानना।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है ,
हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है ,
डरने वालो को मिलता नहीं
कुछ जिंदगी में ,
लड़ने वालो के कदमो में सारा जहान होता है।
सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी
पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो !
लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है।
बड़ा सोचो, जल्दी सोचो और आगे सोचो !
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है।
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते ,
लेकिन आप अपनी आदतों को जरूर बदल सकते है ,
और यकीन मानिये
निश्चित रूप से
आपकी आदतों से आपकी भविष्य बदल सकते है।
अगर आप दुनिया में अपने लिए सर्वश्रेष्ठ पाना चाहते है ,
तो आपको दुनिया को अपना
सर्वश्रेष्ठ देना भी होगा।
Success Quotes in Hindi Images
Safalta ke Suvichar in Hindi
अपने सफल होने की
क्षमता पर विश्वाश रखे
मन में यह विश्वाश जरूर होना चाहिए
की मैंने जो सपना देखा है उसे मैं पूरा
कर सकता हूँ।
कुछ भी असंभव नहीं ,
जो सोच सकते है ,
वो कर सकते है ,
और वो भी सोच सकते है
जो आज तक नहीं किया।
जीत निश्चित हो तो कायर भी ,
लड़ सकते है ,
बहादुर वे कहलाते है ,
जो हार निश्चित हो ,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।
सभी शक्तियां आपके अंदर है ,
आप कुछ भी और
सब कुछ कर सकते है।
Read: Motivational Quotes in Hindi That Will Inspire Your Life | हिंदी मोटिवेशनल कोट्स.
कल के बारे में चिंता मत करो ,
कल को अपने लिए चिंतित होने दो ,
हर दिन की अपनी परेशानी
उस दिन के लिए
पर्याप्त होती है।
बुरा करने का विचार आये तो
कल पर टालो
अच्छा करने का विचार आये तो
आज ही कर डालो।
Thoughts on Success in Hindi
कामयाबी के सफर में
मुश्किले तो आएगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएगी ही ,
चलते रहना की कदम रुकने न पाए
अरे मंजिल तो मंजिल ही है ,
एक दिन तो आएगी ही।
छू ले आसमान जमीन की
तलाश ना कर ,
जी ले जिंदगी खुशी की
तलाश ना कर ,
तक़दीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त ,
मुस्कुराना सिख ले
वजह की तलाश ना कर। …
जीवन में बाधाए होगी शंकाये होगी,
गलतिया भी होगी,
लेकिन कड़ी मेहनत करे तो कोई
सीमाएं नहीं होगी।
प्रतिभा से भी बेहद कम
दूर और दुर्लभ
एक चीज होती है ,
और वह है
प्रतिभा को पहचानने की योग्यता।
भविष्य तो उन्ही का है
जो अपने सपनो की सुंदरता में
यकीन करते है।
उन चीजों के बारे में
समय बर्बाद मत करो ,
जिसको आप बदल नहीं सकते।
यकीन हो तो
कोई रास्ता निकलता है ,
हवा की ओट भी
ले कर चिराग जलता है।
Inspirational Quotes for Success in Hindi
विवाद से बचे
आपके दैनिक जीवन में कई तरह के
लोग आते है ।
जीवन वह नहीं है,
जो हमें मिला है ,
जीवन वह है जो हम बनाते है। ..
जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है ,
तब आपको
अपने वर्तमान में फोकस
करने की जरुरत है।
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े !
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालो की
राय बदल जाती है।
जब आप एक कृतज्ञ ह्रदय के साथ
दिन की शुरुवात करते है,
तो भीतर से रौशनी
उजागर हो जाती है।
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Success Motivational Quotes in Hindi for Life हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: