Are you looking for the Best Friend Quotes in Hindi for Girl? If yes! Then this post is only for you. Here we published 100+ Friendship Quotes in Hindi for Girl and Shayari for Best Friend Girl. Visit Here! We hope you will be satisfied with us.
क्या अपने दोस्त के लिए दोस्ती शायरी ढूंड रहे हैं? यदि हां तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं। यहाँ पर हमने आपके लिए और आपके लड़की दोस्त के लिए बहुत की खुबसूरत और बेस्ट दोस्ती शायरी साझा किया हैं। जो आपकी दोस्ती को और भी गहरी बनाएगी।
Dosti: पहले दोस्त (Friend) को जाने। (दोस्त=जिससे दोषों का अस्त हो) एक सच्चा मित्र वह होता है जो आपके अन्दर के दोषों का अस्त कर दे। एक सच्चा दोस्त हमेशा आपका हितैषी होता है। दोस्ती तो एक खुबसूरत सा अहसास है, जो कभी ख़त्म नही होती। चाहे परिस्थितियां कुछ भी हो।
सच्चा मित्र हमेशा आपके भलाई के लिए होता है अगर आप सही हो तो वह किसी भी विपरीत परिस्थिती में आपके साथ ज़माने से टकराने को नही छोड़ता चाहे उसकी खुद की स्थिति कितनी भी कमजोर क्यों न हो, वो हमेशा आपके साथ अडिग खड़ा रहता है।
एक सच्चा मित्र वह भी है जो आपको गलत फैसलों से रोके। अगर आप गलत है तो हैं। वो आपको हमेशा गलत राहों से अवगत करता है, चाहे हजारो लोग आपके गलत काम में साथ हो लेकिन वो अकेला आपको रोकेगा।
शुरू में जरुर वो मित्र आपको भिन्न लगेगा लेकिन समय आने पर जरुर आपको उनके बातो का अहसास होगा, उस समय सारे लोग आपसे दूर होंगे लेकिन फिर भी वो अकेला आपके साथ खड़ा होगा। वही सच्चा मित्र हैं। वही सच्चा दोस्त है।
Best Friend Quotes in Hindi for Girl
FRIENDSHIP दोस्ती (दो हस्ती): दोस्ती तो एक अटूट विश्वास है, एक घनिष्ठ संबंध है, जहां दो हस्ती हमेशा के लिए जुड़ते है।
मुझे दोस्ती का मतलब नही पता। क्योकि “जहां मतलब की दोस्ती हो वहां दोस्त नही होते, वहां सिर्फ सौदा होता है। ” हजार ऐसे दोस्तों से बेहतर एक सच्चा मित्र होना अधिक प्रभावशाली है। दोस्ती तो वहां होती है जहा न ऊंच-नीच देखा जाता है, न भेद-भाव जहां न रूपये-पैसे देखे जाते है न जात-पात। दोस्ती का तो एक लाजवाब अर्थ है। जो सिर्फ सच्चे मित्र जानते है।
हमेशा याद रखे कि: “हजार झूठे रिश्तो से बेहतर एक सच्चा रिश्ता ज्यादा अहमियत रखता है।”
कौन कहता है कि दो लड़कियां कभी बेस्ट
फ्रेंड्स नहीं हो सकतीं ?
लगता है उसने अभी तक मेरी -तेरी
दोस्ती नहीं देखी।
शरीफ दोस्तों को बिगाड़ना भी
एक कला है।
दोस्ती निभाने को तो सभी दोस्त तैयार हैं,
पर सिर्फ तभी तक,
जब तक हम उनके किसी काम आते रहें, मगर
हमें उनसे कोई काम न पड़े !
जब कोई दोस्त दुखी हो तो
उसके बगल में शांति से बैठ जाएं।
शायद यही उसे
सबसे ज्यादा सुकून पहुंचा जाए।
जिंदगी में एक ऐसा
दोस्त होना जरूरी है, जो कहे
“तू फिकर न कर में हूॅ तेरी LIC”
जिंदगी के साथ भी…जिंदगी के बाद भी…
आइना और परछाई के जैसे
मित्र रखो क्योंकि
आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई
कभी साथ नहीं छोड़ती।
राह चलते पागल बनाते हैं दोस्त,
कोल्ड ड्रिंक बोल कर दारु पिलाते हैं दोस्त
कितने भी कमीने हों पर
काम पड़ने पर हमेशा आगे रहते हैं दोस्त।
Shayari for Best Friend Girl in Hindi
संयम
हमारे चरित्र की कीमत बढ़ता है !
मित्र और परिवार
हमारे जीवन की कीमत बढ़ाते है !
सच्चे मित्र उन्ही को मिलते है जो दूसरों के
दुःख में दुखी होते और हाथ बॅंटाते है !
लिखकर लाया था
कोरे क़ागज पर परेशानियां।
दोस्तों ने जहाज़
बनाकर उड़ाना सिखा दिया।
एक सच्चा दोस्त वह होता है,
जो उस समय भी
तुम्हारे साथ चलता है, जब पूरी दुनिया
तुम्हारे विपरीत चल रही हो।
मुझमें कमज़ोरियां मत ढूंढ मेरे दोस्त,
तू भी शामिल है, मेरी कमज़ोरियों में।
घायल दिल के लिए दोस्त दवा हैं,
और आशावादी आत्मा के लिए विटामिन्स।
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको..
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है।
अच्छी किताबें !……..और……..!सच्चे दोस्त !
तुरंत समझ में नहीं आते !
सच्ची दोस्ती पर शायरी
यदि तुम सौ साल तक जीते हो तो मैं
सौ साल में एक दिन
कम जीना चाहूंगा ताकि मुझे कभी
तुम्हारे बिना ना जीना पड़े।
एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है,
50 साल तक
एक ही मित्र से मित्रता निभाना
खास बात है।
प्रेमी और दोस्त में क्या फर्क है?
प्रेमी कहता है :–
तुम्हें कुछ हुआ तो मैं जिंदा नहीं रहूॅंगा
और दोस्त कहता है :-
जब तक मैं जिंदा हॅू, तुम्हें कुछ नही
होने दूंगा !
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे,
जहां दौलत नहीं ले जा पाएगी।
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
दोस्ती का एक उसूल होता है,
नो साॅरी, नो थैंक यू।
बेस्ट फ्रेंड को ढूंढना मुश्किल, छोड़ना कठिन
और भूलना नामुमकिन होता है।
यारियां ही रह जाती हैं मुनाफा बनकर,
मोहब्बत के सौदों में नुकसान बहुत हैं।
बेस्ट फ्रेंड् कोट्स इन हिंदी
तू मुझसे दोस्ती का मोल न पूछना कभी,
क्योंकि पेड़ कभी छांव नहीं बेचा करते।
दोस्तों की दोस्ती में
कभी कोई रूल नहीं होता है और
यह सिखाने के लिए,
कोई स्कूल नहीं होता है।
मित्रता कांच के आभूषण की तरह है,
एक बार टूट जाने पर
इसे शायद ही कभी वापस उसी तरह
जोड़ा जा सकता है।
अपनी बात शेयर करने के लिए
किसी का होना
इंसान की मूलभूत आवश्यकताओं में से
एक है -वो दोस्त हैं।
ऐसे लोगों से दोस्ती करिए जो
आपको चैलेंज करें और आपको इंस्पायर करें,
उनके साथ ढेर सारा समय बिताइए
क्योंकि यह आपकी ज़िंदगी बदल देगा।
ये दोस्तों की मदद नहीं है जो हमारी
इतनी मदद करती है,
जितना कि उनकी मदद मिलने का
यकीन होना।
दोस्त बनाने का सबसे अच्छा समय होता है
उनकी ज़रुरत पड़ने से पहले।
Thoughts for Best Friend Girl
दोस्ती कमाल की होती है। इसमें वजन तो
बहुत होता है लेकिन बोझ बिलकुल नहीं लगती।
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं,
वे हंसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर।
तेरी दोस्ती के साये में जिंदा हैं अब तक, हम तो
तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं।
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है।
दोस्त वही खास होता है, जिसके लिए
घरवाले बोलते हैं –
दोबारा इसके साथ दिखा तो टांगें तोड़ दूंगा।
दोस्ती नहीं है
किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा
कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।
पुराने दोस्त होने का एक फायदा
यह भी है कि वे
आपकी हर बेवकूफी भरी हरकत में
आपका साथ देते हैं।
जिंदगी हमें कई
बेहतरीन दोस्त दे सकती है
लेकिन सच्चे दोस्त
हमे बेहतरीन ज़िंदगी दे सकते हैं।
Ladkiyon ke liye Shayari
ये प्यार की कमी नहीं, बल्कि दोस्ती की कमी है
जो शादियों को दुखदायी बनाती है.
दोस्ती का फायदा ये है कि आप
बकवास कर सकते हैं,
और उस बकवास को सम्मान
दिला सकते हैं।
मित्रता एकमात्र सीमेंट है
जो कभी भी विश्व को जोड़े रख पायेगा।
मित्र वो दुर्लभ लोग होते हैं
जो पूछते हैं कि
हम कैसे हैं और फिर हमारे उत्तर की
प्रतीक्षा करते हैं।
अगर आप खुद से दोस्ती कर लेंगे तो आप
कभी भी अकेले नहीं होंगे।
लोग अकेले हैं क्योंकि वे पुल के बजाय
दीवारों का निर्माण करते हैं।
दोस्ती में न कोई एटीट्यूड,
न कोई ईगो होता है।
यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है, जो दोस्तों की
ज़िंदगी में मिठास घोलती है।
दोस्त के लिए जान दे देना इतना
मुश्किल नहीं है,
जितना मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूंढना है,
जिस पर जान दी जा सके।
Touching Friendship Lines in Hindi
- मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, चाहे लाख दूरी होने पर। लोगों के भगवान बदल जाते हैं, एक मुराद न पूरी होने पर।
- कितने खूबसूरत हुआ करते थे दोस्ती के वे दिन… जब सिर्फ दो उंगलियां जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी।
- दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं, ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं।
- एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।
- मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे।
- व्यवसाय पर आधारित दोस्ती, दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है।
- मित्रता दो शरीरों में रहने वाली एक आत्मा है।
- दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी।
Friendship Shayari Images
Friendship Messages(SMS) in Hindi
कुछ दोस्त पकौड़े जैसे होते हैं,
थोड़ा से ध्यान न दो तो जल जाते हैं।
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे कीमती मानते हैं।
तेरी दोस्ती के साए में ज़िंदा हैं दोस्त, हम तो
तुझे खुदा का दिया हुआ तोहफा मानते हैं।
एक सच्चा दोस्त तुम्हें
तुम्हारे बारे में वह सब भी बता देता है,
जो तुम खुद को नहीं बताना चाहते।
दोस्ती तो जिंदगी का एक
खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वह तन्हाई में भी खुश है
और जिसे न मिले,
वह भीड़ मे भी अकेला है।
बेस्ट फ्रेंड उस फूल की तरह होता है, जिसे न
तोड़ा जा सकता है और न छोड़ा जा सकता है।
अगर तोड़ दिया तो वह मुरझा जाएगा
और अगर छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा।
एक सच्चा दोस्त वही है,
जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,
जब दुनिया सोचती है
कि तुम बहुत खुश हो।
Best Friendship Quotes in Hindi for Girl
अपने दोस्त ध्यान से बनाओ क्योंकि
तुम वैसे ही बनते हो, जैसे तुम्हारे दोस्त होते हैं।
मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मैं
नेत्रित्व ना कर पाऊं।
मेरे आगे मत चलो हो सकता है मैं
अनुगमन ना कर सकूँ।
बस मेरे साथ चलो मेरे मित्र बनकर।
सभी के साथ विनम्र रहिये,
पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये,
और इन कुछ को भी पूर्ण विश्वास
करने से पहले,अच्छी तरह से जांच लीजिये।
दोस्त एग्ज़ैम में फेल हो जाए तो
दुख होता है लेकिन
फर्स्ट आ जाए तो उससे भी ज्यादा
दुख होता है।
मित्रता करने में धीमे रहिये,
पर जब कर लीजिये तो
उसे मजबूती से निभाइए और उस पर
स्थिर रहिये।
दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है
जिसे आप स्कूल में सीख सकते हैं
लेकिन यदि आपने दोस्ती का
मतलब नहीं सीखा है तो वास्तविकता में
आपने कुछ भी नहीं सीखा।
एक सच्चा दोस्त कभी आपके
रास्ते में नहीं आता,
जब तक कि आप गलत रास्ते पर
न जा रहे हों।
Dosti Shayari for Girl
उस दोस्त को महत्व दें, जो आपके लिए
अपना वक्त निकाले
लेकिन उस दोस्त को कभी खुद से दूर न जाने
दें,जो आपके लिए अपना वक्त भी न देखे।
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त
आपके साथ खड़ा है
जब उसे कहीं और होना चाहिए था।
मित्रता अनावश्यक है,
दर्शन और कला की तरह…इसके जीवन का
कोई महत्त्व नहीं है,
बल्कि ये उन चीजों में है जो जीवन को
महत्त्व देती हैं।
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ
पैदा होते हैं पर
दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है, जिसे हम
खुद बनाते हैं।
दोस्त वो होता है जो आपको
आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है।
सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है
समझना और समझे जाना।
जो सही रास्ता न दिखाए वो दोस्ती दुश्मनी
से भी खतरनाक होती है।
दोस्त पैदा होते हैं, बनाये नहीं जाते।
जब आप अपने मित्रों का चुनाव करें,
तो चरित्र की जगह
व्यक्तित्व का चयन करने का धोखा ना खाएं.
Best Friendship Quotes in Hindi for Girl and Boy
बेस्ट फ्रेंड्स से ज़िंदगी में कभी पंगा मत लेना
क्योंकि वे आपके सभी राज़ जानते हैं।
अकेले रौशनी में चलने की बजाय मैं अँधेरे में
एक दोस्त के साथ चलना पसंद करुँगी।
याद रखिये कोई भी व्यक्ति जिसके पास मित्र हैं
वो असफल नहीं है।
पानी की प्यास और मेरे दोस्त की बकवास,
हमेशा आउट ऑफ कंट्रोल ही होती है।
नए दोस्तों के बारे में सबसे अच्छी चीज ये है
कि वे हमारी आत्मा को नयी उर्जा से भर देते हैं।
अपने दुश्मनों के सामने खड़े होने के लिए
बहुत साहस चाहिए होता है,
लेकिन दोस्तों के सामने खड़े होने के लिए कहीं
अधिक साहस चाहिए होता है।
डियर फ्रेंड! अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोना मत,
सीधा मेरे पास ऊपर चले आना। हम दोनों
पीपल के पेड़ पर बैठ कर सबको डराएंगे।
Girl Friendship Shayari
हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं, इस बात को हमेशा
ध्यान में रखना।
तुम जब भी गिरोगे, मैं तुम्हें उठाने आऊंगा
लेकिन तुम पर पूरी तरह से हंसने के बाद।
दोस्त बनने की इच्छा रखना जल्दी का काम है,
लेकिन दोस्ती धीमे-धीमे पकने वाला फल है।
जब औरत खुद अपनी सबसे अच्छी दोस्त बन
जाती है, ज़िन्दगी आसान हो जाती है।
सच्चे दोस्त एक – दूसरे को जज नहीं करते,
वे साथ मिलकर दूसरों को जज करते हैं।
दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है,
एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है लेकिन
दरारे हमेंशा मौजूद रहती हैं।
सच्चे दोस्त हीरे की तरह होते हैं -चमकदार,
सुंदर, मूल्यवान, और हमेशा फैशन में।
फर्क नहीं पड़ता कि
हम दूसरों के सामने कितने शरीफ हैं।
हमारे बेस्ट फ्रेंड को पता है,
हम असल में कितने शरीफ हैं।
एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है
वो उन ढेर सारे
मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है जो सिर्फ
आपकी मुस्कान को जानते हैं।
Friends Shayari for Girl
एक दोस्त से अच्छा कुछ नहीं होता,
जब तक चॉकलेट के साथ
एक दूसरा दोस्त नहीं आ जाता।
आजकल की दुनिया में सच्चे,
शरीफ और प्यारे दोस्त मिलना मुश्किल ही नहीं
नामुमकिन है। मुझे हैरानी होती है,
तुम लोगों ने मुझे ढूंढ कैसे लिया।
सबसे अच्छा आइना
एक पुराना दोस्त होता है।
एक दोस्त बनाने का एक ही तरीका है –
दोस्त बनना।
एक सच्चा दोस्त वो होता है जो
तब प्रवेश करता है
जब बाकी दुनिया बाहर जा
रही होती है।
सच्ची फ्रेंडशिप तब होती है जब दो लोगों के
बीच की चुप्पी कम्फर्टबल हो।
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Best Friendship Quotes in Hindi for Girl हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: