Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi with Images | संदीप माहेश्वरी थॉट्स

Are you searching for India’s Famous and Best Entrepreneur Sandeep Maheshwari Quotes and Thoughts in Hindi? Then this is the perfect place for you. Here we shared 100+ Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi with Images. Here available the best quality of content usually, as you require. Visit Here! We hope you will be satisfied with us.

क्या आप संदीप माहेश्वरी जी के प्रसिद्ध और सबसे बढ़िया कोट्स और थॉट्स ढूढ़ रहे हैं? यहाँ पर हम ने संदीप माहेश्वरी जी द्वारा कहे गए 100 से भी ज्यादा उद्धरण आपसे साझा किया हैं।

Sandeep Maheshwari Thoughts in HIndi
Sandeep Maheshwari Thoughts

संदीप माहेश्वरी एक एण्टरप्रेन्योर ही नही वो एक सफल बिज़नस मैन भी हैं। यह व्यक्ति सबसे ज्यादा अपने लाइफ चेंजिंग, एण्टरप्रेन्योर, सेमीनार की वजह से बहुत जल्द ख्याति में आये। इस इंशान की सोच ही इसको दुनियां से अलग बनाती हैं, उनका सोचने का नजरियाँ, दुनियां को देखने का नजरियाँ सबसे अलग हैं। और यही उनको औरो से अलग और प्रसिद्ध बनाती है।

सबसे अहम् बात ये की भाई ने कभी अपने नॉलेज को बाटने का पैसा नही लिया। यहाँ तक की उन्होंने Youtube और अपने Website से कमाने के जरिये को भी ठुकुरा दिया। सबकुछ बिलकुल फ्री हैं।

संदीप माहेश्वरी जी की बुनियादी जरूरते उनके बिज़नस से ही पूरी होती हैं। उनका यह बहुत की महत्वपूर्ण और सबसे बढ़िया थिंकिंग हैं कि भविष्य में मैं रहूँ या ना रहूँ लेकिन अगर मेरे विचार या मेरे नॉलेज से लोगो का भला होता हैं तो वो सब कुछ सबके लिए फ्री होना चाहिए। उनका Youtube में अब तक के दुनियां का सबसे बड़ा सबसे नॉन प्रॉफिट चैनल हैं।

INTRODUCTION OF SANDEEP MAHESHWARI

  • Name

Sandeep Maheshwari / संदीप माहेश्वरी

  • Born

25 September 1980

  • Occupation

Motivational Speaker, Businessman

  • Nationality

Indian

  • Achievement

Founder and CEO of Imagesbazaar, जिस पर है Indian images का सबसे बड़ा कलेक्शन Has won Pioneer of Tomorrow Award, Young Creative Entrepreneur Award, and Star Achiever Award.
उनके नाम है फोटोग्राफी का वर्ल्ड रिकॉर्ड जो Limca Books of Records में दर्ज है.

Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो

आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।

संदीप माहेश्वरी

If you are searching for that person who will change your life, take a look in the Mirror. -Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi

पहली बार अगर आपने लाइफ में

कोई भी गलती की है तो वो गलती नहीं है

लेकिन अगर उसी को

आप बार-बार कर रहे हो तो ये गलती है

संदीप माहेश्वरी

जब हम किसी और को सलाह दे रहे होते हैं

तो बड़ी अच्छी सलाह देते हैं

लेकिन जब हम खुद ही उस Situation में होते

हैं तो बेवकूफों की तरह एक्ट करते हैं

संदीप माहेश्वरी

अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है

तो उसे उनसे शेयर करिये

जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है

संदीप माहेश्वरी

If you have more than you need share it with those who need it the most. -Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi
Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi

अगर आप महानता हासिल करना चाहते हो

तो हर किसी से इजाजत लेना बंद करिये

संदीप माहेश्वरी

Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

अपने दिमाग को ऐसा Training दो कि वो

हर परिस्थति में अच्छा ही देखे

संदीप माहेश्वरी

एक ‘इच्छा ’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है,

लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है

संदीप माहेश्वरी

A ‘Desire’ changes nothing, A ‘Decision’ changes something but. A ‘Determination’
changes everything. -Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

न भागें और न ही रूकें, बस चलते रहें।

यही कार्य क्षेत्र में सफलता का मूल मंत्र है।

संदीप माहेश्वरी

अरे मिलेगा भाई, इतना मिलेगा

जितना आप सपने में भी सोच नहीं सकते,

खिलाड़ी तो बनो,

अपने Field के पक्के खिलाड़ी तो बनो

संदीप माहेश्वरी

Read: 101 Success Motivational Quotes in Hindi for Life | सफलता पर शायरी.

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती हैं

लेकिन असफलता

हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती हैं

यही जीवन हैं

Success always hugs you in private..! But failure always slaps you in the public..! That’s Life. -Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

यदि आप जीतते हैं तो आप नेतृत्व करते हैं

लेकिन यदि आप हारते हैं

तो भी आप मागदर्शन कर सकते हैं।

संदीप माहेश्वरी

संदीप माहेश्वरी थॉट्स

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,

ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी

संदीप माहेश्वरी

The eye you see the world, this is the way you will see all around the world. -Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi

इतने व्यस्त हो जाओ कि

चिंता के लिए समय ही न हो।

संदीप माहेश्वरी

मैं सपनों की दुनिया में रहकर उन सारे

सपनों के सच होने के सपनों को जीता हूँ।

संदीप माहेश्वरी

जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं

वो कल बदल जाएगा,

और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी

वही होगा जो आज तक होता आया है

संदीप माहेश्वरी

The person who has changed his habit, he will change tomorrow, and the person who could not change their habit with him tomorrow will be what is happening already and will happen. -Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari Quotes
Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi

न मैदान छोडो,

न इंतज़ार करो,

बस चलते रहो

संदीप माहेश्वरी

Neither run away nor wait…Just keep moving. -Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari Images with His Quotes

Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi
Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi
Sandeep Maheshwari Thoughts
Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi
sandeep maheshwari quotes in hindi
Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi
Sandeep Maheshwari Status
Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi

Sandeep Maheshwari Motivational Quotes Hindi

जिस दिन आपने खुल करके अपनी ज़िन्दगी

जी ली बस वही त्यौहार है

बाकी सब बस कैलेण्डर की डेट्स हैं।

संदीप माहेश्वरी
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

अगर Boring जगह पर हमको

अपने मन को टिकना आ गया तो फिर

interesting जगह तो बस खेल है।

संदीप माहेश्वरी

सबसे बड़ा रोग क्‍या कहेंगे लोग।

संदीप माहेश्वरी

आपको पावरफुल बनना है,

इसलिए नहीं कि आप किसी को दबा सकें,

बल्कि इसलिए कि

कोई आपको न दबा सके।

संदीप माहेश्वरी
Sandip Maheshwari Quotes in Hindi
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

पैसा उतना ही ज़रूरी है

जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा

संदीप माहेश्वरी

Money is as much important, as is patrol in a car, not more, not less. -Sandeep Maheshwari

संदीप माहेश्वरी कोट्स

  • पहले लोग आप पर हँसेंगे और सफलता आने पर आपकी ही नकल करेंगे। -संदीप माहेश्वरी
  • पहले कठिन काम पूरे कीजिए, आसान काम खुद-बखुद पूरे हो जायेंगे। -संदीप माहेश्वरी
  • सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है.! लेकिन असफलता हमेशाआपको सबके सामने तमाचा मारती है..! यही जीवन है. -संदीप माहेश्वरी
  • ज़िन्दगी में कभी भी कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा-फिरा के बात मत करो। -संदीप माहेश्वरी
  • जो मन करे करो खुल के करो क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला। -संदीप माहेश्वरी
  • हमेशा याद रखो जो होता है अच्छे के लिए होता है… -संदीप माहेश्वरी
  • बुरा मत देखो बुरा मत बोलो बुरा मत सुनो… ये नहीं बोलना है इसकी जगह बोलो… अच्छा देखो, अच्छा बोलो अच्छा सुनो. -संदीप माहेश्वरी

Sandip Maheshwari Motivational Quotes in Hindi

किसी भी काम में अगर आप अपना

100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे

संदीप माहेश्वरी

Any work you put in 100%, then you’ll be successful. -Sandeep Maheshwari

जो कर्म आपको अंदर से मजबूत करता है

वो अच्छा कर्म है

जो आपको अंदर से कमजोर करता है

वो बुरा कर्म है।

संदीप माहेश्वरी
Sandip Maheshwari Thoughts in Hindi
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

न भागना है न रुकना है …

बस चलते रहना है … चलते रहना है

संदीप माहेश्वरी

मैं इस वजह से Successful नहीं हूँ कि

कुछ लोगों को लगता है कि मैं Successful हूँ

मैं इस वजह से Successful हूँ

क्योंकि मुझे लगता है कि मैं Successful हूँ

संदीप माहेश्वरी

जिसकी Awareness जितनी ज्यादा होगी

उसकी Possibilities भी उतनी अधिक होंगी।

संदीप माहेश्वरी
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

अगर दुनिया के एक इंसान भी

कोई काम कर सकता है

तो आप भी उस काम को खेल-खेल में

कर सकते हैं।

संदीप माहेश्वरी

बिना सोचे काम करना और

बिना कुछ काम किये सोचते रहना

100% असफलता देता है।

संदीप माहेश्वरी

Sandeep Maheshwari Status in Hindi

सीखते रहना है जो सीख रहा है वो जिंदा है

जिसने सीखना बंद कर दिया

वो जिंदा लाश है।

संदीप माहेश्वरी
Sandeep Maheshwari Quotes Images
Sandeep Maheshwari Status in Hindi

अगर हमें अपने Desires को बदलना आ जाये

तो हमारी किसमत बदल जायेगी।

संदीप माहेश्वरी

कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं है कि

उसे माफ ना किया जा सके।

संदीप माहेश्वरी

जब Desire को Choose करना ही है…

तो बड़े से बड़ा Choose करो ना…..

बड़े से बड़ा…… दुनिया का सबसे बड़ा।

संदीप माहेश्वरी
Sandeep Maheshwari Best Quotes
Sandeep Maheshwari Status in Hindi

बस इतनी सी बात समझो….

ज़िन्दगी एक खेल है

संदीप माहेश्वरी

Sandip Maheshwari Images Download

Sandip Maheshwari Motivational Quotes
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
संदीप माहेश्वरी थॉट्स
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

Sandeep Maheshwari Motivational Shayari in Hindi

हर करीयर में ऊपर कहाँ तक जाया जा सकता

है इसकी कोई लिमिट नहीं है

संदीप माहेश्वरी

दूसरों पर हावी होने के लिए नहीं, बल्कि

खुद पर विजय पाने के लिए , शक्तिशाली बनो।

संदीप माहेश्वरी

अपने आप को खुद की नजरो में उठाईये,

जो इन्सान अगर खुद की नजरो में

उठ गया वो फिर दुनिया की नजरो में

अपने आप उठ सकता है

संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी कोट्स

जब भी कोई व्यक्ति आपको यह कहे कि,

“आप यह नहीं कर सकते “

तो वो बस इतना ही कहना चाहता है कि

“मैं यह नहीं कर सकता। ”

संदीप माहेश्वरी

याद रखिये

हर बड़े की शुरुआत छोटे से होती है।

संदीप माहेश्वरी

जो कुछ भी करो

एक जूनुन के साथ करो वरना मत करो।

संदीप माहेश्वरी

जो मन कह रहा है उसे कीजिए क्योंकि

गुज़रा समय फिर आने वाला नहीं है।

संदीप माहेश्वरी

Sandeep Maheshwari Quotes for Students in Hindi

जहाँ पर आपकी थिंकिंग जाती है

जहाँ पर आपकी नज़र जाती है वैसे ही

आप बनने लग जाते हो

संदीप माहेश्वरी

सफलता के लिए ज़रूरी है कि

न मैदान छोड़ा जाए और न ही इंतज़ार में समय

बर्बाद किया जाए।

गतिशीलता ही सफलता है।

संदीप माहेश्वरी
Sandeep Maheshwari Status

हर सिचुएशन में अच्छाई भी है बुराई भी है…

हर इंसान में अच्छाई भी है बुराई भी है….

चॉइस हमारे हाथ में है कि हम क्या देखते हैं…

संदीप माहेश्वरी

एक इवेंट में फेल होने से

आप लाइफ में फेल नहीं हो सकते….

एक इवेंट का एंड

लाइफ का एंड नहीं है भाई….

संदीप माहेश्वरी

जिस क्षण आप खुद को महत्व देना

शुरू कर देंगे,

दुनिया आपकी कदर करना शुरू कर देगी

संदीप माहेश्वरी

इस दुनिया में दर्द को सिर्फ सहना पड़ता है

और दुखो को सहना नही पड़ता है

बल्कि दुखो को सिर्फ समझना पड़ता है

संदीप माहेश्वरी
Sandeep Maheshwari Quote
Sandeep Maheshwari Status

दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं,

इसके बजाय,

आप अपने बारे में क्या सोचते हैं,

ये मायने रखता हैं

संदीप माहेश्वरी

Sandeep Maheshwari Quotes on Love in Hindi

  • खुद पर शक करना बंद करो, कड़ी मेहनत करो, इसे पूरा करो। –संदीप माहेश्वरी
  • यदि आप हारने से डरते नहीं हैं, तो कोई भी आपको हरा नहीं सकता है! –संदीप माहेश्वरी
  • इस दुनिया में खुश होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि “आप जिन्दा हैं” –संदीप माहेश्वरी
  • इच्छा से कार्य करना बंधन है। प्यार से काम करना स्वतंत्रता है। –संदीप माहेश्वरी
  • इतने व्यस्त हो जाओ कि चिंता के लिए समय ही न हो। –संदीप माहेश्वरी
  • अपने दिमाग को ऐसा प्रशिक्षण दो कि वो हर परिस्थति में अच्छा ही देखे। –संदीप माहेश्वरी
  • कोई भी ऊँचाई इतनी कठिन नहीं है कि उस तक नहीं पहुँचा जा सके। –संदीप माहेश्वरी
  • अगर आप महानता प्राप्त करना चाहते हैं तो दूसरों की इज़ाजत लेना बंद कर दीजिए। –संदीप माहेश्वरी

Sandeep Maheshwari Quotes on Success in Hindi

पहले लोग आप पर हँसेंगे और

सफलता आने पर आपकी ही नकल करेंगे।

संदीप माहेश्वरी

कभी भी अपने आप को कम मत समझिये आप

उससे भी बढ़कर है जितना आप सोचते है

संदीप माहेश्वरी
Sandeep Maheshwari Status

गिर गये तो क्या हुआ,

गिरता भी वही है जो चलता है बस

आपको इतना करना है

उठकर फिर से चलना है

संदीप माहेश्वरी

पहले कठिन काम पूरे कीजिए,

आसान काम खुद-बखुद पूरे हो जायेंगे।

संदीप माहेश्वरी

जिसमे जीतने की कोई चाह नही होती है

और न ही हारने का गम,

फिर उसे कोई भी नही हरा सकता है

संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी बेस्ट थॉट्स
Sandeep Maheshwari Status

आप जो कुछ भी चाहते है वह आपके

अंदर ही है,

अपने अंदर देखिये और आप

सब कुछ पा लेंगे

संदीप माहेश्वरी

Sandeep Maheshwari Suvichar in Hindi

जब ये दुनिया के लोग आपको कहने लगे

की आप पागल हो गये है

तो आप समझ जाईये की आप अपने

बनाये सही रास्ते पर चल रहे है

संदीप माहेश्वरी

जिसको सवाल करने की आदत है

वो चाहे किसी भी फ़ील्ड में जाए

वो कामयाब हो जाएगा

संदीप माहेश्वरी

हमेशा याद रखिये

आप अपनी समस्यायों की तुलना में

काफी बड़े है

संदीप माहेश्वरी

केवल एक बड़ा कारण ढूंढिए

उसको करने का

जिसको आप करना चाहते हो

वही काफी है

संदीप माहेश्वरी

बदलने की आपकी इच्छा

आपके समान होने की इच्छा से

अधिक होनी चाहिए

संदीप माहेश्वरी

इस दुनिया में असफल इन्सान से भी सीखे

और सफल इन्सान से भी,

असफल व्यक्ति से उसके असफल होने का

और सफल व्यक्ति से उसके

सफल होने का कारण

संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी बेस्ट कोट्स

सफलता मिलती है अनुभवों से और

अनुभव मिलते है ख़राब अनुभवों से

संदीप माहेश्वरी

Best Life Quotes by Sandeep Maheshwari

हर एक के अन्दर कोई न कोई शक्ति है,

जो इस पूरी दुनिया में किसी में नहीं है,

बस तुम्हे उस शक्ति को जानना है

संदीप माहेश्वरी
Samdeep Maheshwari Powerful Quotes

ध्यान एक यातना नहीं होना चाहिए।

यह मजेदार होना चाहिए !

कम से शुरू करे ! ५ से १० मिनट एक दिन में

अच्छी शुरुवात है

संदीप माहेश्वरी

या तो अपने दिमाग को कण्ट्रोल करो,

नहीं तो यह तुम्हे कंट्रोल करेगा

संदीप माहेश्वरी

जो भी मन में आए

उसे खुलकर पूरे मन से करो क्यूकी

एक बार वक्त गुजर गया तो

वो वक्त फिर दोबारा नही आने वाला है

संदीप माहेश्वरी

अगर आपके अंदर लड़ने की क्षमता है

तो निश्चित ही आप जीत जाओगे

संदीप माहेश्वरी

Sandip Maheshwari Thoughts in Hindi

कभी भी आपकी पीठ के पीछे

आपकी बात हो रही है तो आप घबराईये मत

क्यूकी बात सिर्फ उन्ही की होती है

जिनमे कोई बात होती है

संदीप माहेश्वरी

एक तरफ है मज़ा, और एक तरफ है दर्द,

इन दोनों के बिच में बैलेंस बनाना है

संदीप माहेश्वरी

इस दुनिया में चमत्कार नाम की

कोई चीज नहीं है, सब कुछ खेल है

संदीप माहेश्वरी

एक बार आपका Learning Attitude बन गया

फिर पैसा कुछ भी नहीं है

चाहे जितना कमा लोगे, आपको कोई

नहीं रोक सकता

संदीप माहेश्वरी

दुनिया को आप तब तक नहीं बदल सकते

जब तक आप खुद को नहीं बदलोंगे

संदीप माहेश्वरी

जितना आप प्रकति से जुड़ते जाओगे,

उतना अच्छा एहसास करोगे

संदीप माहेश्वरी

Sandeep Maheshwari Inspirational Quotes in Hindi

जितना आप बुराई को देखोगे उतना दुखी होगे,

और जितना आप दुखी होगे

उतने ही दुसरो को दुखी करोगे

संदीप माहेश्वरी

दो तरह की चॉइस है आपके पास में,

कि मुझे जिंदगी को काटना है या

मुझे जिंदगी को जीना है

संदीप माहेश्वरी

अपने आप से मुकाबला करते जाओ,

वहा कोई भी रिस्क नहीं है,

हारे तब भी आपकी जीत है और जीते तब भी

संदीप माहेश्वरी

है भगवान ! तूने मुझे जितना दर्द देना है दे,

जीतने दुःख देने है दे, जितनी मुश्किलें देनी है दे

लेकिन इसके साथ साथ में

उस दर्द को सहने की ताकत दे

संदीप माहेश्वरी

जोख़िम नाम की कोई भी ची

इस दुनिया में है ही नहीं

संदीप माहेश्वरी

अगर हमें अपने इच्छा (desires) को बदलना

आ जाये तो हमारी किसमत बदल जायेगी

संदीप माहेश्वरी

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे|

इन्हें भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *