Chanakya Quotes in Hindi on Life, Love, and Success | चाणक्य नीति

क्या आप आचार्य चाणक्य की नीति ढूँढ रहे हैं? क्या आप जानना हैं आचार्य चाणक्य कौन थे? उन्होंने किस तरह से अपने नीतियों से मौर्य साम्राज्य की स्थापना की, कैसे उन्होंने एक बालक चन्द्रगुप्त मौर्य को शासक बनने को तैयार किया तथा पुरे भारत वर्ष को ही नही अपितु विदेशी राजाओं को भी उनके प्रतिभा का लोहा मनवाया।

दोस्तों आचार्य चाणक्य एक अर्थशास्त्री और नीतिशास्त्र के ज्ञानी थे। आज यही कारण हैं लोग आचार्य चाणक्य को उनके चाणक्य नीति के द्वारा जानते हैं। यह सत्य हैं कि अगर आचार्य चाणक्य की नीति शास्त्र में चला जाए तो आप सदियों तक अपने व्यापार के सबसे उत्तम व्यक्ति में से एक होंगे।

चाणक्य की नीति पूर्णतयः मनुष्य में उपस्थित काम, क्रोध, लोभ, स्वाद, श्रृंगार, आलस्य, निद्रा, सेवा, आतिसेवा, चाकरी, जैसे दोषों से छुटकारा पाने से लेकर अपने ऊर्जा को किस तरह से सही दिशा देकर उसे ज्ञान, कर्म, व्यापार, प्यार, गुण इत्यादि की ओर स्थानांतरित किया जाए के संबंध में विशेष जानकारी दी हैं।

नीचे हम ने चाणक्य निति की बहुत की खुबसूरत और प्रेरणादायक विचार चुनकर आपसे साझा किया हैं। हमें आशा हैं आपको यह बेहद पसंद आएगी। हमेशा कोशिश कीजिये की आप उनके नीति वचनों को अपने जीवन में ला सके।

Chanakya Quotes in Hindi with Images
Chanakya Niti in Hindi

Chanakya Quotes in Hindi

Are you looking for the Chanakya Quotes in Hindi on Love, Life, and Success? So here a Beautiful Collection of your need. We published the best quality of content for Chanakya Niti as your requirement. Now visit here! We hope you will be satisfied with us.

Here a lot of collection of Chanakya Niti in Hindi, Chanakya Quotes in Hindi, Chanakya Suvichar, Chanakya Thoughts in Hindi, Chanakya Motivational Quotes in Hindi, Chanakya Status Hindi, Chanakya Shayari, and also available Chanakya Anmol Vichar. So Visit Here.

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।

आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

©thoughtsguruji.com

वन की अग्नि चन्दन की लकड़ी को भी जला देती है,

अर्थात दुष्ट व्यक्ति किसी का भी अहित कर सकते हैं।

चाणक्य निति
Chanakya Quotes in Hindi

अन्न के सिवाय

कोई दूसरा धन नहीं है।

भूख के समान

कोई दूसरा शत्रु नहीं है।

सोने के साथ मिलकर चांदी भी सोने जैसी दिखाई पड़ती है

अर्थात सत्संग का प्रभाव मनुष्य पर अवश्य पड़ता है।

Chanakya Quotes in Hindi

सत्य भी यदि अनुचित है तो

उसे नहीं कहना चाहिए।

समय का ध्यान नहीं रखने वाला व्यक्ति

अपने जीवन में निर्विघ्न नहीं रहता।

शक्तिशाली शत्रु को कमजोर समझकर ही

उस पर आक्रमण करें।

चाणक्य नीति | चाणक्य कोट्स

दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति

नौजवानी और औरत की सुन्दरता है

दूध के लिए हथिनी पालने की जरुरत नहीं होती

अर्थात आवश्कयता के अनुसार

साधन जुटाने चाहिए।

Chanakya Niti in Hindi

हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए,

ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए,

विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं

समय का ज्ञान ना रखने वाले राजा का कर्म

समय के द्वारा ही नष्ट हो जाता है।

कार्य का स्वरुप निर्धारित हो जाने के बाद

वह कार्य लक्ष्य बन जाता है।

Chanakya Quotes in Hindi
Chanakya Niti in Hindi

डर को नजदीक न आने दो

अगर यह नजदीक आ जाय तो इस पर

हमला कर दो

Chanakya Thoughts in Hindi

हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ होता है

ऐसी कोई मित्रता नहीं जिसमे स्वार्थ ना हो

यह कड़वा सच है

जिन्हें भाग्य पर विश्वास नहीं होता,

उनके कार्य पुरे नहीं होते।

Chanakya Thoughts in Hindi

वेश्याएं निर्धनों के साथ नहीं रहतीं,

नागरिक कमजोर संगठन का समर्थन

नहीं करते,

और पक्षी उस पेड़ पर घोंसला नहीं बनाते

जिस पे फल ना हों

राजा, गुप्तचर और मंत्री तीनों का एक मत होना

किसी भी मंत्रणा की सफलता है।

मुर्ख लोगो से वाद -विवाद नहीं करना चाहिए

क्योंकि ऐसा करने से हम

अपना ही समय नष्ट करते है

Chanakya Thoughts in Hindi
Chanakya Thoughts in Hindi

गरीब धन की इच्छा करता है, पशु बोलने योग्य होने की,

आदमी स्वर्ग की इच्छा करते हैं और धार्मिक लोग मोक्ष की।

चाणक्य नीति इन हिंदी

व्यक्ति अकेले पैदा होता है और

अकेले मर जाता है,

और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल

खुद ही भुगतता है,

और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है

मनुष्य स्वयं ही अपने कर्मो के द्वार

जीवन मे दुःख को बुलाता है

Chanakya Quotes in Hindi on Love
Chanakya Niti in Hindi

भगवान मूर्तियों में नहीं है

आपकी अनुभूति आपका ईश्वर है,

आत्मा आपका मंदिर है

अगर सांप जहरीला ना भी हो तो

उसे खुद को जहरीला दिखाना चाहिए

जो तुम्हारी बात को सुनते हुए इधर-उधर देखे

उस आदमी पर कभी भी विश्वास न करे

Chanakya Niti in Hindi

संकट में बुद्धि भी काम नहीं आती है।

Download Chanakya Niti Images, Photo, and Wallpaper

Chanakya Neeti
Chanakya Quotes in Hindi
Chanakya Niti
Chanakya Quotes in Hindi
Chanakya Quotes in Hindi
Chanakya Quotes in Hindi
Chanakya Quotes for Life in Hindi
Chanakya Quotes in Hindi

Chanakya Quotes on Love Hindi

कोई भी व्यक्ति ऊँचे स्थान पर बैठकर

ऊँचा नहीं हो जाता

बल्कि हमेशा अपने गुणों से ऊँचा होता है

जो जिस कार्य में कुशल हो उसको

उसी कार्य में लगना चाहिए।

किसी भी कार्य में पल भर का भी

विलम्ब ना करें।

दुर्बल के साथ संधि ना करें।

Read: Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi with Images | संदीप माहेश्वरी थॉट्स.

किसी विशेष प्रयोजन के लिए ही

शत्रु मित्र बनता है।

संधि करने वालों में

तेज़ ही संधि का होता है।

कच्चा पात्र कच्चे पात्र से टकराकर टूट जाता है।

Chanakaya Neeti

संधि और एकता होने पर भी सतर्क रहें।

भाग्य के विपरीत होने पर अच्छा कर्म भी

दु:खदायी हो जाता है।

जैसे एक सूखा पेड़ आग लगने पे पुरे जंगल को जला देता है।

उसी प्रकार एक दुष्ट पुत्र पुरे परिवार को खत्म कर देता है।

Chanakya Niti in Hindi

वो व्यक्ति जो दूसरों के गुप्त दोषों के बारे में बातें करते हैं,

वे अपने आप को बांबी में

आवारा घूमने वाले साँपों की तरह बर्बाद

कर लेते हैं।

सांप के फन में, मक्खी के मुख और बिच्छु के

डंक में ज़हर होता है,

पर दुष्ट व्यक्ति तो इससे भरा होता है

अपमानित हो के जीने से अच्छा

मरना है

मृत्यु तो बस एक क्षण का दुःख देती है,

लेकिन अपमान

हर दिन जीवन में दुःख लाता है

Chanakya Suvichar
Chanakya Niti in Hindi

शत्रु की बुरी आदतों को सुनकर

कानों को सुख मिलता है।

Chanakya Suvichar | चाणक्य सुविचार

चोर और राज कर्मचारियों से

धन की रक्षा करनी चाहिए।

ये मत सोचो की प्यार और लगाव

एक ही चीज है।

दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं।

ये लगाव ही है जो

प्यार को खत्म कर देता है।

कभी भी उनसे मित्रता मत कीजिये जो आपसे

कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों

ऐसी मित्रता कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी

Chanakya Quotes in Hindi
Chanakya Thoughts in Hindi

दौलत, दोस्त ,पत्नी, और राज्य दोबारा हासिल किये जा सकते हैं,

लेकिन ये शरीर दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता।

पृथ्वी सत्य पे टिकी हुई है,

ये सत्य की ही ताक़त है जिससे सूर्य चमकता है और हवा बहती है।

वास्तव में सभी चीज़ें सत्य पे टिकी हुई हैं।

जब आप किसी काम की शुरुआत करें,

तो असफलता से मत डरें और

उस काम को ना छोड़ें

जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वो

सबसे प्रसन्न होते हैं

Chanakya Thoughts in Hindi

जो हमारे दिल में रहता है,

वो दूर होके भी पास है।

लेकिन जो हमारे दिल में नहीं रहता,

वो पास होके भी दूर है।

आचार्य चाणक्य की नीति | Chanakya ki Niti

  • सेवक को तब परखें जब वह काम ना कर रहा हो, रिश्तेदार को किसी कठिनाई में, मित्र को संकट में, और पत्नी को घोर विपत्ति में।
  • संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं है, संतोष जैसा कोई सुख नहीं है, लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है, और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है।
  • यदि किसी का स्वभाव अच्छा है तो उसे किसी और गुण की क्या जरूरत है? यदि आदमी के पास प्रसिद्धि है तो भला उसे और किसी श्रृंगार की क्या आवश्यकता है।
  • हे बुद्धिमान लोगों! अपना धन उन्ही को दो जो उसके योग्य हों और किसी को नहीं। बादलों के द्वारा लिया गया समुद्र का जल हमेशा मीठा होता है।
  • वो जिसका ज्ञान, बस किताबों तक सीमित है और जिसका धन, दूसरों के कब्ज़े मैं है। वो ज़रुरत पड़ने पर ना अपना ज्ञान प्रयोग कर सकता है ना धन।
  • जो सुख-शांति व्यक्ति को आध्यात्मिक शान्ति के अमृत से, संतुष्ट होने पे मिलती है, वो लालची लोगों को बेचैनी से, इधर-उधर घूमने से भी नहीं मिलती।
  • एक अनपढ़ व्यक्ति का जीवन उसी तरह से बेकार है, जैसे की कुत्ते की पूँछ, जो ना उसके पीछे का भाग ढकती है, ना ही उसे कीड़े-मकौडों के डंक से बचाती है।

चाणक्य नीति दर्पण | Chanakya’s Niti Darpan

एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है

वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है

उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे।

आग सिर में स्थापित करने पर भी जलाती है।

अर्थात दुष्ट व्यक्ति का

कितना भी सम्मान कर लें वह

सदा दुःख ही देता है।

Chanakya Niti in Hindi

जो लोग परमात्मा तक पहुंचना चाहते हैं

उन्हें वाणी, मन, इन्द्रियों की पवित्रता और एक

दयालु ह्रदय की आवश्यकता होती है।

जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के झुंड मे

अपनी माँ के पीछे चलता है।

उसी प्रकार आदमी के अच्छे और बुरे कर्म

उसके पीछे चलते हैं।

इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि

आपने क्या करने के लिए सोचा है।

बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और

इस काम को करने के लिए दृढ रहिये।

Chanakya Ki Niti
Chanakya Niti in Hindi

विद्या को चोर भी नहीं चुरा सकता।

Chanakya Status Hindi

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.

एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है।

शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।

Chanakya Quotes in Hindi
Chanakya Thoughts in Hindi

सर्प, राजा, शेर, डंक मारने वाले ततैया,

छोटे बच्चे, दूसरों के कुत्तों, और एक मूर्ख,

इन सातों को नीद से नहीं उठाना चाहिए।

जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को अगर

आग लगा दी जाये

तो वह पूरा जंगल जला देता है।

उसी प्रकार एक पापी पुत्र पुरे परिवार को

बर्वाद कर देता है।

किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें

उतनी ही उपयोगी हैं

जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना।

Chanakya Status in Hindi
Chanakya Thoughts in Hindi

सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है –

कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताएं।

ये आपको बर्वाद कर देगा।

जीवन को सही मार्ग दिखाते चाणक्य के अनमोल विचार

जैसे ही भय आपके करीब आये,

उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये।

कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है,

अपने जन्म से नहीं।

Chanakaya Niti
Chanakya Niti in Hindi

फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में

फैलती है।

लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में

फैलती है।

Chanakya Niti in Hindi

भविष्य के अन्धकार में छिपे कार्य के लिए

श्रेष्ठ मंत्रणा दीपक के समान

प्रकाश देने वाली है।

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Chanakya Quotes in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे|

इन्हें भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *