Are to looking for the Wishing Quotes for Independence Day 2020? So here Available a lot of collection for Happy Independence Day Wishes in Hindi & English with Images.
Here we have shared the wishes for you on Independence Day Status, Happy Independence Day Quotes, Independence Day Shayari, Independence Day Greetings, Independence Day Images for WhatsApp, Independence Day Message, and Happy Independence Day Quotations. as you wish. So get it now. We hope you will be satisfied with us.
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
Happy Independence Day Wishes
गूंज रहा हैं दुनियां में
भारत का नगाड़ा
चमक रहा हैं आसमा में
देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलके करे दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे
तिरंगा हमारा।
ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं, की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
मैं हिन्दू हूं, तू मुस्लिम है, है दोनों इंसान,
ले तू मेरी गीता पढ़ ले,
ला मैं पढ़ लू कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए
सारा हिंदुस्तान।
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान का हैं।
चिंगारी आजादी की सुलगी
मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो
ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं।
-एक फौजी
Read: Buddha Quotes in Hindi | गौतम बुद्ध के अनमोल विचार.
वतन हमारा
ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा
ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं
हम हैं इसकी शान।
Happy Independence Day 2020 Images
Independence Day Message in Hindi
मैं भारत बरस का हरदम
अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही
गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा,
बस यही अरमान रखता हूं।
काश मेरी जिंदगी मे
सरहद की कोइ शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का,
ना आरजु है जन्नत की,
लेकिन जब कभी जीक्र हो शहीदों का,
काश मेरा भी नाम आए।
काश मेरा भी नाम आए।
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है।
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
लड़ें वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ।
जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है
तो राँझा बनने से अच्छा है भगतसिंह बन जाओ।
Read: राधे कृष्ण स्टेटस | Radha Krishna Quotes in Hindi.
Happy Independence Day Quotes in Hindi
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत -आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है।
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,अपनी ये पहचान है।
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी
चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा
दिल में बसाये रखना।
Independence Day Shayari In Hindi
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खुबसूरत
कोई सनम नही होता
सोने के कफ़न में लिपट मरे शासक कई
मगर तिरंगे से खुबसूरत
कोई कफ़न नही होता।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब !
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
जिस देश में पैदा हुए हो तुम,
उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…।
वन्देमातरम !!स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
Read: Har Har Mahadev | Mahakal Status in Hindi.
कहते हैं अलविदा हम अब
इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं
जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा।
Happy 15 August | Happy Independence Day
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं
देखना हैं जोर कितना बाजु ए कातिल में हैं।
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में लिपटी ना हो।
Independence Day Images for Whatsapp
Read: Happy Birthday Wishes in Hindi for Friend | जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
Happy Independence Quotation in Hindi
भारत की फ़िज़ाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
ये मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया हैं
ये पूछो की तुमने वतन के लिए क्या किया हैं।
अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है।
जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बेचने वाले बच्चे न दिखे
उस दिन सोचना हम वास्तव में आज़ाद हो गये।
Happy Independence Day Wishes Quotes in Hindi
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए।
जब तक जिन्दा रहूँ इस मातृभूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
फना होने की इजाजत ली नही जाती
ये वतन की मोहब्बत हैं जनाब !पूछ के की नही जाती।
अनेकता में एकता ही इस देश की शान हैं
इसलिए मेरा भारत महान हैं।
चलो फिर से आज वो नजारा
याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला
याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
आओ देशभक्तों के खून की
वो धरा याद कर ले।
Read: Very Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi | Broken Heart Shayari.
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की क़ुरबानी यू
आम ना होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत माता का आँचल
नीलाम ना होने देंगे।
-एक फौजी
Greeting For Happy Independence Day
आओ देश का सम्मान करे,
शहीदो की शहादत को याद करे,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम भारतीय
अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का सम्मान करे !
नफरत बुरी है, न पालो इसे, दिलो मे खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है, सभालो इसे !
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
नेताजी की आलिशान कार सिग्नल पर रुकी
तो तिरंगा बेचने वाला नन्हा सा लड़का कार के नजदीक आया
नेताजी ने तिरंगा तो नही खरीदी पर पूछा-
कभी झंडे, कभी रुमाल , कभी कभी पेपर क्या नही बेचते तुम।
बच्चे ने उत्तर दिया- “देश “।
-नादान
खुश नशीब हैं वो लोग
जो वतन पर मिट जाते हैं
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ तुम्हें सलाम
ऐ वतन पे मिटने वालों !
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब
बसता हैं।
Happy Independence Day Status in Hindi
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं!
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं,
सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं !
-भगत सिंह
भारत का वीर जवान हूँ मैं, ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर, दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं।
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना।
मुकम्मल है इबादत
और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा
पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !
– एक फौजी
Happy Independence Day Quotes Wishes
तिरंगा हमारा हैं शान ऐ जिंदगी
वतन परस्ती हैं वफा ऐ जमी
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें।
है नमन उनको,
जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको,
जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं।
Read: Motivational Quotes in Hindi for Students | Thoughts for Students.
लहराएगा तिरंगा
अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान
या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर।
देश रक्षक
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते, ये आजाद वतन जो दिलाया है।
Happy Independence Day Poetry
चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ, चाह नहीं, प्रेमी-माला में बिंध प्यारी को ललचाऊँ, चाह नहीं, सम्राटों के शव पर हे हरि, डाला जाऊँ, चाह नहीं, देवों के सिर पर चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ। मुझे तोड़ लेना वनमाली! उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं ! अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं। . . न मस्जिद को जानते हैं, न शिवालों को जानते हैं। जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं। मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है. की मेरा चिराग, हवा के खिलाफ क्यों जलता है में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो... लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो।
Happy Independence Day img
Best Message for Independence Day
देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं हैं,
बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी हैं।
यदि आज़ादी पाने के लिये पैसा ही आपका जरिया है
तो आपको कभी आज़ादी मिल ही नही सकती।
इस दुनिया में इंसान के पास सबसे बेहतर सिक्यूरिटी यदि कोई है
तो वह ज्ञान, अनुभव और क्षमता ही है।
–Henry Ford
आज़ादी का मतलब
अंधी देशभक्ति और सिमित राष्ट्रप्रेम से नही है।
Happy Independence Day Thoughts
यदि आप आज़ादी के आशीर्वाद का अनुभव लेना चाहते है
तो आपको देशभक्तों की थकावट को
महसूस करना होंगा और उनकी सहायता करनी होंगी।
जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते
उन्हें ख़ुद भी इसका हक़ नहीं होता।
स्वतंत्रता हमारा जन्म-सिद्ध अधिकार है।
–लोकमान्य तिलक
अपने देश की आज़ादी के लिये
मर-मिटना हमारे खून में ही लिखा होता है।
हमने बहुत से महान लोगो के
बलिदान देकर इस आज़ादी को हासिल किया है और हमें
अपनी ताकत के बल पर ही
इस आज़ादी को कायम रखना है।
–Subhash Chandra Bose
आजादी की शुभकामनाएं | Happy Independence Day 2020
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर हम उनको सलाम करते हैं
स्वतंत्रता दिवस की बधाई !
ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर !
Read: Thoughts in Hindi for Students that will Inspire their Life.
दिल से निकलेगी ना मरकर भी वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी खुशबू ऐ वतन आयेगी।
Independence Day Quotes in English
“One individual may die for an idea, but that idea will, after his death,
– Netaji Subhash Chandra Bose
incarnate itself in a thousand lives.”
“If yet your blood does not rage, then it is water that flows in your veins.
For what is the flush of youth, if it is not of service to the motherland.”
– Chandra Shekhar Azad
“So long as you do not achieve social liberty,
whatever freedom is provided by the law is of no avail to you.”
– B.R. Ambedkar
“Forget not that the grossest crime is to compromise with injustice and wrong.
Remember the eternal law: you must give if you want to get.”
– Netaji Subhash Chandra Bose
“It is easy to kill individuals, but you cannot kill the ideas.
Great empires crumbled, while the ideas survived.”
– Bhagat Singh
“You give me your blood and I will give you Independence!”
– Netaji Subhash Chandra Bose
Happy Independence Day Message | Independence day msg
- Freedom is the way God intended us; it is something we are born with. Something that no one can take away from you. Let’s celebrate Freedom! Happy Independence Day.
- Freedom doesn’t see colors or shapes. There are enough hate and violence in the world, and now we need to build a better future, full of love, unity, and understanding. Here’s to a wonderful Independence Day!
- We are blessed to have a right to speak and to be heard. Right several brave souls fought for. Let’s take a moment to think of their sacrifice and what they had to pay for the freedom we enjoy.
- Our forefathers bought our freedom with their hard work and sacrifice. Now we must work hard to create a better nation for generations that follow. Happy Independence Day!
- My love for my nation is boundless. My love for my people is endless. All I desire for my country is happiness. Let me be the first person to wish you a special Happy Independence Day!
- Let’s salute our great nation on its Independence Day! I hope you all feel grateful for the freedom you have and are proud of the nation you were born to. Jai Hind!
- To our freedom fighters, to our soldiers, to our heroes of the nation, they are the reason we are still alive, and we will never forget their sacrifice. Happy Independence Day!
- May your spirits rise with the flag today! Happy Independence Day!
- Today let us take some time to value our nation and never forget the sacrifices from those who gave us freedom. Happy Independence Day!
Happy Independence Day Famous Quotes
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
– Muhammad Iqbal
– Bankim Chandra Chatterjee
वन्दे मातरम
– Bal Gangadhar Tilak
स्वराज्य मेंरा जन्म सिद्ध अधिकार हैं और मैं इसे लेकर रहूँगा
– Pandit Madan Mohan Malviya
सत्यमेव जयते
– Ashfaqullah Khan
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में हैं
– Mahatma Gandhi
करो या मरो
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं देखना हैं जोर कितना बाजू ए कातिल में हैं
– Ramprasad Bismil
Quotes in English on Independence
“Freedom is never dear at any price. It is the breath of life.
What would a man not pay for living?”
– Mahatma Gandhi.
“Democracy and socialism are a means to an end, not the end itself.”
– Jawaharlal Nehru
“The greatest gifts you can give your children are the roots of responsibilityand the wings of independence.”
– Denis Waitley
“Those who deny freedom to others deserve it not for themselves.”
– Abraham Lincoln
“If liberty means anything at all, it means the right to tell people
what they do not want to hear.”
– George Orwell
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Happy Independence Day Wishes Quotes हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे|