Broken Heart Sad Status in Hindi for Life | टूटे दिल के लिए दर्द शायरी

Are you looking for your Broken Heart Sad Status in Hindi? Here a lot of collection of Sad Status in Hindi for life, Sad Quotes in Hindi, Sad Images, Sad Dp, Sad Thought in Hindi, Sad caption, Sad Word, Sad Test, and Broken Heart Shayari, which helps you to Express your Heart Sad feeling to People and also on Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram, and Other Social Media Platform.

Broken-Heart-Sad-Status-in-Hindi

आगे बढ़ने से पहले एक बात कहूँगा गौर कीजियेगा दोस्तों! जहाँ प्यार की एक सीमा हो वही सच्चा प्यार होता है, क्योकि प्यार भी जब हद पार कर जाती है तो….वह भी अभिशाप बन जाती है| जब दिल टूटता हैं ना दोस्त ! तो आवाज भी नही आती लेकिन पूरा शरीर सहम उठता हैं| दर्द भी होता हैं और दिखाई भी नही देती| तड़प भी होती हैं और मरहम भी कोई नही लगाता|

अगर आपकी आशिकी हद पार कर चुकी हैं फिर दर्द ही मिलेगा और अगर नही की हैं तो गलती कैसे भी हो, चाहे स्थिति कैसी भी हो सबसे पहले आप खुद एक बार माफ़ी मांगिये| गलती किसी की भी हो दोस्त ! जिम्मेदारी दोनों की हैं| उसके बाद भले ही कुछ पल के लिए शांत रहो|

एक बात याद रखियेगा अगर वो आपकी हैं तो मुश्किलें कैसे भी हो, हालात जैसे भी वो लौट के जरुर आएगी और आयेगी जरुर| अगर नही आती तो समझ लीजियेगा आप ने एकतरफा मोहब्बत कर ली हैं दोस्त ! जिसको आपके जज्बातों की कोई अहमियत नही हैं|

Here we have collected the best ever Sad Status in Hindi for your love. I hope they will impress and come back to you.

Broken heart Sad Status in Hindi

सुना था…मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले।

हमारी बारी आई तो रिवाज ही बदल गयी।

 Broken-Heart-Sad-Status-in-Hindi

रुलाने वाले भी वहीं है…

जो कहते थे हंसते हुए बहुत अच्छे लगते हो।

तजुर्बा कहता है

रिश्तों में फासले रखिए जनाब !

ज्यादा नजदिकियां अक्सर दर्द दे जाती है।

खैरात की खुशी हमें पसंद नहीं

हम तो गमों में भी नवाबों की तरह रहते हैं।

तितली के जैसी है मेरी हर ख्वाहिश

हाथ लगाने से पहले ही उड़ जाती है।

कितना मुश्किल है मनाना

उस इंसान को

जो रुठा भी ना हो और बात भी ना करें।

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life.

दूरियों का गम नहीं

अगर फासले दिल में न हो..!

नजदिकियां बेकार है

अगर जगह दिल में न हो..!

कोई भी रिश्ता तब तक बेकार ही है..

जब तक इज्ज़त और यक़ीन न हो।

Broken Heart Status Hindi

जिंदगी चुभ रही है मुझे

मौत से कहो गले लगा ले..!

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life

एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी

ऐसा तो बहुत कम ही होता है जब वो भी हो और तन्हाई भी..

एक बात तो सच है

हम जिससे प्यार करते हैं वो तकलीफ़ कितनी भी दे,

फिर भी सुकून उसी के पास मिलता है।

Read: Love Shayari in Hindi for Girlfriend with Images | लव शायरी हिंदी.

इंतजार है मुझे जिंदगी के आखिरी पन्ने का

सुना है…अंत में सब ठीक हो जाता है।

 Broken-Heart-Sad-Status-in-Hindi

रिश्ता रखो तो सच्चा

नहीं तो अलविदा ही अच्छा।

कहने को शब्द नहीं, लिखने को भाव नहीं,

दर्द तो हो रहा है पर,दिखाने को घाव नहीं

हंसता तो मैं रोज हूं..

मगर खुश हुए जमाना हो गया

Broken Heart Shayari

दर्द सहते -सहते इंसान सिर्फ हंसना ही नहीं,

रोना भी छोड़ देता है।

कोई किसी का नहीं होता

सब मतलब के लिए साथ है।

आज तुम हर सांस के साथ याद आ रहे हों

बताओ तो जरा तुम्हारी यादें रोक दूं या अपनी सांसें।

क़ीमत दोनों की चुकानी पड़ती है

बोलने की भी और चुप रहने की भी।

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life

सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए..

लोग केवल वही सुनते हैं जो वो सुनना चाहते हैं।

सस्ते में लूट लेती है ये दुनिया

अक्सर उन्हें

जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता।

 Broken-Heart-Sad-Status-in-Hindi

आधा चांद,आधा इश्क

आधी सी है बंदगी

तुम मेरे हो और मेरे नहीं, कैसी है ये जिंदगी !

Broken Heart Status in Hindi One Line

इंसान तारो को तब देखता है

जब जमीन पर कोई खो गया हो।

कभी -कभी दिल करता है

चिखू,चिल्लाऊं और मर जाऊं।

शाम ढले हर पंछी को घर जाना पड़ता है,

कौन खुशी से मरता है मर जाना पड़ता है।

कोई भी सफ़र कभी खत्म नहीं होता

या तो रास्ता बदल जाता है

या फिर वास्ता खत्म हो जाता है..!!

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life

जिंदगी में कुछ मेरा हो या ना हो, पर गलती

हमेशा मेरी ही होती है।

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से, हो सके तो लौट आ किसी बहाने से..!

तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख,

कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से..!

Read: Radha Krishna Love Quotes in Hindi

क्या सच में हम इतने बुरे हो गए कि याद आने के काबिल भी ना रहे।

भूल और भगवान मानो तो ही दिखते हैं।

Broken Heart Status Images

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life
 Broken-Heart-Sad-Status-in-Hindi

Broken Heart Lines

मुझे माफ़ करना मेरे हमसफ़र,

तुम्हें चाहना ही मेरी भूल थी।

कुछ बातें समझने से नहीं

खुद पर बितने से समझ में आती है।

ख्वाहिश थी वो भी मुझे याद करे,

मेरी ही तरह …!

ख्वाहिश थी… और ख्वाहिश ही रह गई…!

लोग जाते वक्त अपनी यादें ले जाना भूल जाते हैं..!

तुम भी भूल गए…!

कहो क्या फिर कभी मिलने आओगे…?

दर्द तो वहीं देते हैं

जिन्हें आप अपना होने का हक देते हैं

वरना गैर तो

हल्ला सा धक्का लगने पर भी

माफी मांग लिया करते है।

Life में दो शब्द कहना बड़ा मुश्किल होता है, किसी अजनबी को

पहली बार Hii..और आखिरी बार किसी अपने को Bye..!

कमाल की मोहब्बत थी उसको मुझसे

अचानक ही शुरू हुई और बिना बताए ही खत्म हो गई।

हिंदी में दर्द शायरी (Dard Shayari)

जब कोई आपसे दो क़दम पीछे हटे तो

उसे उम्र भर खुश रहने की दुआ देकर

चार क़दम पीछे हट जाने में ही भलाई है।

तुम जिंदगी की वो कमी हो…

जो जिंदगी भर रहेगी।

पलक से पानी गिरा है,तो उसको गिरने दो,

कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी।

Sometimes God breaks your heart to save your soul.

सहम सी गई है ख्वाहिशें

जरुरतों ने शायद

उनसे ऊंची आवाज में बात की होगी..!

तुम्हें भूलना शितम सा है

तुम दिल में वहां तक हो जहां मैं भी नहीं हूं।

प्यार बहुत खूबसूरत चीज है

अगर निभाने वाला एकदम सच्चा हो।

मेसेज तो बहुत आते हैं मगर

जिसके मेसेज का इन्तेजार हैं वो नही आता..!

Broken Heart Touching Sad Status in Hindi

सुलगती रेत में

पानी की अब तलाश नहीं

मगर ये कब कहा हमने कि प्यास नहीं..!

इस खेल में हम हो ना हो गर्दिश में तारे रहेंगे सदा,

भूलोगे तुम भूलेंगे वो पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा..!

किसी के दर्द की दवा बनो,

जख्म तो हर कोई देता है।

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life

बहुत सोच समझकर अपनों से रुठा करो…

गले मिलना और हाथ मिलाने का रिवाज अब खत्म हो गया है।

सोचो तो आप बिल्कुल अकेले हो…

ठीक से सोचो तो यही सत्य है..!

प्यार वो नहीं जिसमें जीत और हार हो,

प्यार वो नहीं…

जिसमें इज़हार और इनकार हो,

असली प्यार वो है जिसमें,

किसी के मिलने की उम्मीद भी ना हो, फिर भी इंतजार हो..!

मैंने खुदा से पूछा वो छोड़ गया मुझे…

उसकी क्या मजबूरी थी..

खुदा ने कहा :ना इसमें कसूर तेरा, ना गलती उसकी,

मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।

Heart Broken Status for Girls

मुझे छोड़कर वो खुश हैं,

तो शिकायत कैसी

अब मैं उन्हें ख़ुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी..!

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life

तुम्हारी याद मेरे ख्याल से ब्याही हुई है..!

खुदा करे ये जोड़ा हमेशा सलामत रहे।

प्रेम तो राधा कृष्णा का भी अधूरा रह गया था

हम तो फिर भी इंसान हैं।

कभी महसूस भी कीजिए

तपिश लफ़्ज़ों की

लिखते नहीं हम दर्द वाह -वाह सुनने के लिए..!

मैं अब Sadनहीं रहता

क्योंकि,

अब मैं Badलोगों को याद नहीं करता।

Sad Life Status in Hindi for Broken Heart

एक तुम ही तो थे

जिससे सब कुछ कहने को मन करता था..

वरना हम तो..

आंसू भी,पलकें बंद करके बहाते हैं।

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life

कोई कहां सुलझायेगा हमें

ये जमाना बस उलझायेगा हमें।

हवा का रुख पहचानती हू मै,

वक्त को बखूबी जानती हूं मैं।

खुद को “गलत “भी

“सही ” इंसान ही मान सकता है।

बहुत जरूरी है.. जिंदगी में थोड़ा खालीपन

क्योंकि

यही वो समय है जहां हमारी मुलाकात हमसे होती है।

आंखें

Black and white है और ख्वाब रंगीन हैं।

मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना काफी है

जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है।

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life

Alone Status in Hindi for Sad Moment

कुछ रिश्ते किराए के मकान जैसे होते हैं

कितना भी सज़ा लो कभी अपने नहीं होते।

जिंदगी में आगे जाने के लिए..

स्कूल में पीछे बैठना बहुत जरूरी है।

याद रखना

आपका दिल बहुत ही कीमती है

इसलिए कोशिश करना कि उसमें वही रहे, जो रहने के काबिल है।

माफी गलती की होती है धोखे की नहीं..!

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life

दुनिया में सबकुछ छोड़ देना

लेकिन

मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना।

देख ली इस दुनिया की यारी,

सब बदल गये अब अपनी बारी।

लाखों दिल टूटे होंगे इस बात से,

तुम्हारी जात अलग है, मेरे घर वाले नहीं मानेंगे, तेरी जात से।

सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले या न मिले,

लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरुर मिल जाता है।

Two Line Broken Heart Sad Status in Hindi

बचपन ही ठीक था

“दांत टूटते थे दिल नहीं “

जरुरी है तस्वीर लेना भी..!

आईना गुज़रे हुए लम्हे नहीं दिखाता..!

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life

प्यार नहीं रुलाता

रुलाती है वो आदतें जो लोग लगाकर छोड़ जाते हैं।

सब तारीफ कर रहे थे अपने प्यार की

मैंने नींद का बहाना बना कर महफ़िल ही छोड़ दी।

मासूम लोग हमेशा धोखा खाते है,

वो गलत लोगों पर भी भरोसा कर लेते हैं।

इस भ्रम में ना रहना कि सब रिश्ते खास होते हैं..!

आधे से ज्यादा रिश्ते आस्तीन के सांप होते हैं।

वो चाय ही क्या जो जीभ ना जलाएं

और वो इश्क ही क्या जो दिल ना जलाएं।

भावनाओं की नदी में बहकर

अक्सर लोग पार कम और डूबते ज्यादा है.!!

Broken Heart Sad line in Hindi

शांत हूं तो शांत ही रहने दो,

बोल पड़ा तो काफी चेहरों को मुझसे नफरत हो जाएगी।

इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन उसका दिमाग होता है

पकड़ पकड़ कर लाता है उन लम्हों को

जो तकलीफ़ देते हैं।

कदर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,

जो किसी के बाद हो, उसे पछतावा कहते हैं।

Broken Heart Sad Status in Hindi for Life

ये अलग बात है प्यार दिखाई न दे

मगर शामिल जरुर होता है,

खुदकुशी करने वाले का भी कोई न कोई

कातिल जरुर होता है।

काश सबके पास एक ऐसा इंसान हो

जो हर अच्छे बुरे वक्त में दिल से उनका साथ दे।

सबूत हर बात का देना पड़ रहा है,

भरोसा वाकई बुरे दौर से गुजर रहा है

Sad Status about Life in Hindi

इश्क का बंटवारा भी बड़ी रजामंदी से हुआ

खुशियां उन्होंने बटोरी, दर्द हम ले आये।

जो कल तक हमारे दम पर उड़ते थे

वह आज हमें आसमान के बारे में बता रहे हैं।

पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं

नजरों से गिरने का कोई मौसम नहीं होता।

मैं खुद भी

अपने लिए अजनबी हूं

मुझे गैर कहने वाले तेरी बात में दम है।

लिबास कितना भी कीमती हो

घटिया किरदार को छिपा नहीं सकता।

Short Sad Hindi Status Collection

जितना गहरा रिश्ता उतनी ज्यादा उम्मीद

जितनी ज्यादा उम्मीद उतनी गहरी चोट।

लोग कहते हैं ख़ुश रहो

लेकिन

मजाल है कि रहने दें।

मोहब्बत जिंदगी बदल देती है

मिल जाए तब भी,ना मिले तब भी।

ये जिंदगी तू खेलती बहुत है, खुशियों से हमारे,

हम भी इरादे के पक्के हैं, मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।

खुश होना है तो बेवजह हो जाइये,

वजह आज कल मंहगी हो गई है।

Sad Missing Status in Hindi On Broken Heart

यूं तो, हर बात भूलने की आदत सी है मेरी…

बस !एक तुझे छोड़कर।

अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने,

ठीक उतने ही निकले, जितनों को गले लगाया था।

जब कोई आपसे नफरत करने लग जाए,

तो समझ लेना

वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता।

ख़ामोश लग रहे हों..

नहीं मिला ना कोई मेरे जैसा।

दोस्तों से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,

कमबख्त हर बात पर कहते है कि तुझे छोड़ेंगे नहीं।

2-Line Sad Status for Whatsapp

कोई मरहम नहीं चाहिए जख्म मिटाने के लिए,

बस तेरी इक आवाज़ ही काफ़ी है मेरे ठीक हो जाने के लिए..

मेरी आंखों को रिहाई दे

मुझे हर जगह न दिखाई दे।

तुम जिंदगी की वो कमी हो

जो जिंदगी भर रहेगी।

मसला मोहब्बत का था साहब !

इसलिए नज़र झुका कर सह गए

कितने भी इल्ज़ाम लगे हम पर सब कबूल है कह गए..!

कोई तो बहाना दे

ऐ जिंदगी !

की जीने के लिए मजबूर हो जाऊं।

परेशानियां तो सबके साथ है

मेरे दोस्त !

बस कुछ लोग इन्हें छुपाने में माहिर हैं..!

किसको अर्जी दूं ?

मुझे खुद से छुट्टी चाहिए..!

Broken Heart Sad Status for Facebook

शायद इसलिए शायरी इतनी खूबसूरत होती है,

कभी सच छुपा लेती है, तो कभी शख्स छुपा लेती हैं..!

मोहब्बत की आज यूं बेबसी देखी,

उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेंकी।

यूं तो मेरा दिल हमेशा गणित का दीवाना था,

पर कमबख्त !

उसकी जु -दाई ने हिंदी का मोहताज बना दिया..!

कदर ना करने पर ऊपर वाला छीन ही लेता है जनाब !

वक्त भी और शख्स भी..!

तो क्या हुआ तुम नहीं मिले, मिला तो खुदा भी नहीं हमें,

फिर भी इबादत तो बंद नहीं कि ना हमने..!

Bewafa Shayari in Hindi

नज़र अंदाजी का बड़ा शौक था उनको,

हमने भी तोहफे में उसको उन्हीं का शौक दे दिया।

एक चिट्ठी जैसा हूं मैं

नाम पते सब मुकम्मल थे मेरे..!

फिर भी लापता रह गया जनाब !

रिश्तों के शहर में..!

रोना बहुत आसान है,

मगर दर्द को अंदर छुपाकर मुस्कुराना

बेहद मुश्किल है।

जीत जाएंगे हम..तू अगर संग है…

जिंदगी हर कदम एक नयी जंग है।

मनुष्य की मानवता उसी क्षण नष्ट हो जाती है

जब उसे दूसरों के दुःख में हंसी आने लग जाती हैं।

आंखें थी जो कह गई सबकुछ..!

लफ़्ज़ होते तो मुकर गए होते..!

Heart Touching Shayari for Instagram

जिनके इंतजार में कब से पलकें बिछाए बैठे थे।

जब वो पास आये तो हमें ही भुलाए बैठे थे।

हर मुस्कुराता चेहरा खुश नहीं होता।

सुनो, ये वक्त मोड़ दो ज़रा,

ये पत्ता वापस जोड़ दो ज़रा..

अंधेरों का शौक लग गया था इन्हें,

तबाही लगी मेरी आंखों को खुलने में,

रुक जाते

तुम संग तमाम उम्र,

हक से एक आवाज तो लगाती तुम।

ये जिस्म है कच्ची मिट्टी का भर जाए तो रिसने लगता है

बाहों में कोई थामें तो आगोश में घिरने लगता है।

दर्द शायरी का संग्रह (Dard Shayari Collection)

तुम से अलग कुछ भी नहीं चाहिए जिंदगी में..

थोड़े से तुम,, और तुम,,, फिर तुम,,,बस तुम ही तुम।

उम्र का लिहाज क्या करु जनाब,

प्यार में सब जायज़ है।

कभी टूटा नहीं मेरे दिल से

तेरी यादों का रिश्ता..

गुफ्तगू किसी से भी हो ख़्याल तेरा ही रहता है।

ज़रा सी जिंदगी है, अरमान बहुत है..

हमदर्द नहीं कोई, मगर इंसान बहुत है..

दिल के दर्द सुनाए तो किसको..

जो दिल के करीब है,वो अनजान बहुत है।

ऐ उम्र !

कुछ कहा मैंने पर शायद तूने सुना नहीं..!

तू छीन सकती है बचपन मेरा

पर बचपना नहीं..!

Sad Quotes in Hindi for Lovers

यूं तो मशहूर हैं..

अधूरी मोहब्बत के किस्से बहुतो के..

मुझे…अपनी मोहब्बत..

पूरी करके नई कहानी लिखनी है..!

शमां बांध देते हैं तुम्हारे खयाल कुछ इस तरह मन में..

दौर-ए -गुफ्तगू चलता है..सारी -सारी रात आंखों में..

मेरी शायरी को इतनी..

शिद्दत से ना पढ़ना…

लफ़्ज़ संभलने का मौका नहीं देंगे..

सीधे दिल में उतर जायेंगे।

कुछ ख्वाहिशे बारिश की उन बूंदों कि तरह होती है..

जिन्हें पाने की चाहत में हथेलियां तो भीग जाती है..

मगर हाथ हमेशा खाली रह जाती हैं।

जिसे तुम्हारी जरूरत न हो फिर भी जो तुमसे रिश्ता निभाएं,

ऐसा रिश्ता किसी खुशनसीब को ही मिलता है।

दिल के रिश्ते कभी नहीं टूटते,

बस.. ख़ामोश हो जाते हैं।

Sad Heart touching Quotes in Hindi

हाथ की उंगलियां हमें सीखाती है कि दुनिया में एक जैसा कोई नहीं।

इसलिए जो मिले उसी में खुश रहो।

रेल..में खिड़की के पास बैठ के हर दफा महसूस हुआ,

जो जितना ज्यादा करीब था वो तेजी से दूर हुआ।

कौन, कब, किसका और कितना अपना है..

यह सिर्फ वक्त बताता है।

शोर की तो उम्र होती है,

खामोशी सदाबहार है..!

तकलीफ़ इस बात की नहीं कि मैं नाराज़ थी..

तकलीफ़ इस बात की है कि उसने नाराज़ रहने दिया..!

जब रिश्ते में गलतफहमियां बढ़ जाती है ना..

तब

दिल से हुआ सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है।

जो नसीब में नहीं होता वही इस दिल को पसंद आता है।

Break-Up Status in Hindi Text

कभी एहसास भी तो पढ़ लिया करो ना..

हर बात को लफ़्ज़ों में कहना मुमकिन तो नहीं होता।

जो भी आता है एक नयी चोट देकर चला जाता है

माना मजबूत हूं लेकिन..

पत्थर दिल तो नहीं।

उन लोगों को भुलाना आसान नहीं होता

जिन्होंने आपको बहुत सारी यादें दी हो।

उसे गुरूर है कि

और भी है चाहने वाले उसके

मुझे अफसोस है कि मैंने उसे दिल से चाहा था..!

बुरा तो तब लगता है जब हम एक ही इंसान से बात करना चाहते हो

और वो ही हमें नजरअंदाज करे !

Sad Shayari for Girls to Express Her Feeling

जहां कदर मिली वहां दिल गया,

फिर लोग कहते हैं इंसान बदल गया।

होगी तुम्हारे पास हजारों डिग्रियां,

मगर झलकती आंखों को ना पढ पाये तो अनपढ़ हो तुम….

लोग जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं और

हम समझते हैं कि लोग हमें पसंद करते हैं

यही तो भ्रम है जिंदगी का।

बांटना है तो हंसी बांट लो

आंसू तो सबके पास है।

एक जगह पर क्या खूब लिखा था

“मैं पसंद तो हूं सबको “

लेकिन

बस उनके जरूरतों के वक्त पर।

नाराज़…

तू नाराज़ ना हुआ कर, एक तू ही तो मेरा है।

Broken Heart Shayari in Hindi (Sad Status)

दर्द से है रिश्ता मेरा,खुशी मेरे नसीब में कहां..!

मुझसे भी कोई मुझसा प्यार करें मैं इतना खुशनसीब कहां..!

ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारीफ करे पर कोशिश है

कोई गलत ना कहे।

जिंदगी ने बहुत कुछ सहना सीखा दिया,

जिंदगी ने ही जिंदगी जीना सीखा दिया।

कैसे हो..!

इतना तो पूछ सकते हो ना ये बात तो इश्क में नहीं आती।

गौर करना कभी वक्त मिले तो जनाब !

तानों -तानों पर लिखा होता है रिस्तेदारो का नाम..!

जिनकी क़िस्मत में लिखा है रोना..

वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाती है।

Very Sad Shayari in Hindi

रूठने का सबब रोज हो गया,

शायद इन्हें पसंद कोई और हो गया है I

दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके,

जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके I

जब से पता चला की

मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है तब से

दुख को खुद के करीब भटकने भी नहीं देती।

जिंदगी कैद सी हो गयी, आज़ाद होना चाहती हूँ,

तू नसीब से मिला है, तेरे साथ रहना चाहती हूँ।

दिल को संभाल के रखा था सालो से,

पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया।

Heart Broken Status in English for Girlfriend

You Stole my heart then tore it apart.

I guess some things don’t end as they start.

I don’t understand why i care so much

when you don’t care at all.

I wish I could hurt you the way you hurt me.

But I know that if I had the chance,

I wouldn’t do it.

I am not alone,

because loneliness is always with me.

Allow god to take all the shattered pieces of your heart

so he can give you a new one.

Don’t be sorry, I trusted you.

My Fault, not yours.

Sometimes your heart needs more time to accept

what your mind already knows.

You didn’t break my heart,

you totally destroyed it.

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Broken Heart Sad Status Hindi में हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:

4 Replies to “Broken Heart Sad Status in Hindi for Life | टूटे दिल के लिए दर्द शायरी

  1. ❝ This Christmas, I’d want to express my gratitude to God for always keeping you happy and prosperous. Merry Christmas, sweetheart. May God keep blessing you. ❞

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *