Hey, Are you UPSC Aspirants? Are you searching for the Best UPSC Motivational Quotes in Hindi With Images For an IAS, IPS, IFS, IRS & NDA Aspirants? Then here we share a lot of IAS Motivational Quotes in Hindi. This post is Encouraging and Inspiring you. All Selected Quotes, Status, and Images are For your Inspiration, For your Dedication and also have for DP & Wallpaper.
यू.पी.एस.ई. जिसका पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन हैं। यह भारत देश की सबसे बड़ी शक्तिशाली संस्था हैं। UPSC का हिंदी नाम संघ लोक सेवा आयोग हैं। दोस्तों! UPSC के द्वारा ही देश के सबसे शक्तिशाली लोग जैसे आई.ए.एस., आई.पी.एस., आई.एफ.एस. और आई.आर.एस. आदि अधिकारियों का चुनाव किया जाता हैं। जिनके कंधो पर देश की व सर्वप्रथम न्युक्त किये गए क्षेत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती हैं।
दोस्तों! यह औदा सबसे पॉवर फुल और जिम्मेदारी का होता हैं। इसलिए इसकी न्युक्ति भी सबसे कठोर और कठिन परिश्रम से गुजरने पर होता हैं। सबसे जरुरी बात अगर आप इस संघ लोक सेवा आयोग के लिए, अपने लक्ष्य के लिए अपने सारे सुख-सुविधा त्यागने के लिए तैयार हैं तो यह क्षेत्र सिर्फ आपके लिए हैं। अन्यथा अपने वर्तमान में ही Focus कीजिये।
दोस्त! मैं आपके जज्बे को सलाम करता हूँ कि आप इस देश के सबसे बड़ी सेवा संघ के हिस्सा बनने की पूरी निष्ठा के साथ प्रयत्नशील हैं। यकीनन इस Competition के युग में अपने आप को साबित करना अपार कठिनाइयों से भरा हुआ हैं। हौसला डगमगाता भी हैं, मुश्किलें भी बहुत आति हैं रोना भी आता हैं।
दोस्तों! याद रखिएगा ” कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही ” हारा वही हैं जो लड़ा नही “। यकीन मानिये शिखर पर पहुचने की ख़ुशी जब होती हैं तो यह विपरीत परिस्थितियां भी तुच्छ लगती हैं। और यह मुश्किलें ही हैं जो आपको केंद्र तक ले जाती हैं। वरना हर कोई आज इस मुकाबले में शामिल होना चाहता।
यह बात अपने जहन में बैठाइए कि ” किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर हैं, अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो “ आज समाज को एक सकारात्मक विचार की आवश्यकता हैं।
मित्रों! यह एक बात याद रखिएगा शिक्षा का मतलब ये नही कि शिक्षा प्राप्त करके नौकरी करे बल्कि शिक्षा का उद्देश्य आपको ज्ञान प्रदान करना हैं। जिससे आप किसी भी क्षेत्र में उन्नति कर सके। यह हमेशा याद रखना ” जब तक समाज में शिक्षा का मतलब नौकरी पाना होगा, तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे मालिक नही।”
नीचे हमने आपसे बहुत ही प्रेरक उद्धरण आपसे साझा किया हैं। जो आपको इस मुश्किल भरी विपरीत परिस्थितियों में आपके मनोबल को बनाये रखेंगे और दोगुनी जोश और निष्ठा के साथ पुनः प्रेरित करेंगे।
IAS MOTIVATIONAL QUOTES
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
अगर रेस जीतनी हैं
तो मैदान में उतरना पड़ेगा।
IPS Motivational Quotes
दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं ना तो
औरो की तरह जीना छोड़ दो।
वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो
वही बनकर रह जाओगे।
अगर आप 1000बार भी असफल हुए हैं
तो एक बार और
दुगुनी जोश से प्रयास करे।
हम असफल तभी होते हैं जब अपना
100% नहीं देते।
Do it now!
sometimes later becomes never.
IAS Motivational Status
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता हैं
फिर चाहे वो
अपनी नींद से हो ,अहम से हो ,वहम से हो ,
या फिर “सोएं हुए जमीर से। “
तकदीर बदल जाती हैं अगर जिन्दगी का
कोई मकसद हो
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैं
तकदीर को इल्जाम देते -देते।
UPSC MOTIVATIONAL QUOTES
जो गिरने से डरते हैं
वो कभी उड़ान नही भरते।
IPS Motivation Quotes
सिर्फ मरी हुई मछली को ही
पानी का बहाव चलती हैं
जिस मछली में जान होती है वह
अपना रास्ता खुद बनती हैं।
कुछ अलग अगर करना हैं तो भीड़ से
हट कर चलो
भीड़ साहस तो देती हैं पर पहचान
छीन लेती हैं।
कभी हार मत मानो !
क्या पता
आपकी अगली कोशिश ही आपको
कामयाबी की ओर ले जाएं।
दोस्तों के लिए सबसे बढ़ियां सुविचार जिससे वो हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे|
UPSC Quotes in Hindi for Motivational Status
देर से बनो
लेकिन जरूर कुछ बनो
लोग वक़्त के साथ
खैरियत नहीं पूछते हैसियत पूछते हैं।
बीते हुए को
तो नहीं बदला जा सकता
लेकिन यकीनन
अभी भी भविष्य अपके हाथ में है।
IAS MOTIVATIONAL IMAGES
Do not follow the majority,
Follow the right way.
Always Smile!
Problem is a part of life
and Always Smiling is an art of life.
Life is the most difficult exam
Many people fail because they try to copy others,
Not realizing that everyone has a
different question paper
Success Quotes for IAS Aspirants
खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब !
फिर देखना
एक दिन ऐसा आएगा
घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
एक बात याद रखिएगा…
दुनियां सिर्फ नतीजों को इनाम देती हैं
कोशिशों को नहीं।
इसलिए हर संभव प्रयास करे !
If this is the winner
Imagine the looser.
UPSC Motivational Quotes in Hindi on Social Media
सफल लोग कोई और नहीं होते
वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं और
हमारे बीच से ही
कुछ अलग करने को निकलते हैं।
अभी कांच हूं तो चुभ
रहा हूं।
जिस दिन आइना बन जाऊंगा ,उस दिन
पूरी दुनिया देखेगी।
IPS MOTIVATIONAL QUOTES
हर उस चीज के लिए रिस्क लो
जो आपके सपने सच करने में मदद करें।
Dedication Quotes For IPS
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।
यकीन मानिए दोस्तो !
उन्नति की क्षमता रखने वालों पर
समय समय पर आपत्ति आती हैं।
तकदीर बदल जाती हैं अगर जिन्दगी का
कोई मकसद हो
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैं तकदीर को
इल्जाम देते -देते।
सफल जीवन के लिए लिखी गयी कहानियां|
UPSC Motivational Quotes in Hindi For Status
“विकल्प “
बहुत मिलेंगे मार्ग भटकने के लिए
लेकिन “संकल्प “
एक ही काफी हैं लक्ष्य तक जाने के लिए।
अपने लक्ष्य को निर्धारित करना
उसे हासिल करने का पहला कदम हैं।
IAS MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI WALLPAPERS
कसूर नींद का नही जो आती नही
कसूर तो सपनो का हैं जो सोने नही देते।
Short Quotes for IAS/IPS Aspirants
हसरतें दिल की पूरी हो या न हो
कोई बात नहीं
लेकिन ख्वाब देखने में कोई
गुनाह तो नहीं।
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि
सफलता शोर मचा दे।
हर किसी के अन्दर अपनी ताकत और
कमजोरी होती हैं।
मछली जंगल में नही दौड़ सकती
और शेर कभी पानी में राजा नही बन सकता।
इसलिए सबको अहमियत दीजिये।
UPSC Motivational Status for Aspirants
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग रिकॉर्ड ही तोड़ देते हैं।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर
भरोसा रखते हैं
वो ही अक्सर मंजिल तक
पहुंच पाते हैं।
IAS INSPIRATIONAL QUOTES IMAGES
धीरे -धीरे सफल बनूंगा पर बनूंगा जरुर।
इतिहास बनाना हैं मित्रों !
कोई एक दिन कि Headline नही।
IAS Motivation Quotes in Hindi for Status
तारीख गवाह हैं जिन्हे अखबारों में
बने रहने का शौक़ रहा है।
वक्त बीतने के साथ वो रद्दी के भाव
बिक जाते हैं।
अपने लक्ष्य को हमेशा
“ऊंचा रखो “
और तब तक मत रुको जब तक आप
इसे हासिल नहीं कर लेते।
वो दिखा रहा था जिंदगी से
उसकी लड़ाई
लोगो ने तमाशा समझा और
तली बजा दी।
IAS Motivation Quotes For Dedication
अगर शहद जैसा
मीठा परिणाम चाहिए तो
मेहनत भी
मधुमक्खियों की तरह करना चाहिए।
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना
यह एक संकेत हैं कि आपका काम वाकई में
बहादुरी से भरा हुआ हैं।
UPSC MOTIVATION QUOTES IN HINDI
कोई गिरने में राजी,कोई गिराने में राजी,
मगर जो गिरकर संभल जाए
वही जीतता हैं असली बाजी।
Motivational Captions For IAS
जो डर गए वो घर गए
जिसने हिम्मत रखी वो कुछ कर गए।
आप तब तक नहीं हार सकते
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए
IPS Quotes in Hindi
तुझे बहेतर बनाने की कोशिश में तुझे ही
वक़्त नहीं दे पा रहे हम
माफ़ करना ये जिन्दगी तुझे ही नहीं
जी पा रहे हम।
जैसे तुम सोचते हो, वैसे हम नहीं है।
और जैसे हम हैं, वैसे तुम सोच भी नहीं सकते।
IAS MOTIVATION STATUS
मोहब्बत लिबास नहीं जो हर रोज
बदला जाये,
मोहब्बत तो एक कफन हैं जो पहन कर
उतारा नहीं जाता।
IAS ke liye Motivational Quotes
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइए
जो कि अगर नाली में भी गिर जाए
तो भी उसकी कीमत कम नहीं होती है।
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए
मेरे किरदार का मोल बस,इतना कर दे ऐ खुदा
“सच्चा प्रयास ” कभी निष्फल नहीं होता।
लम्बी छलांगों से कहीं बेहतर हैं
“निरंतर बढ़ते कदम ” जो एक दिन आपको
मंजिल तक ले जाएंगे।
IAS Officer Quotes in Hindi For Facebook
हवा को कह दो
खुद को आजमा के तो दिखाए
बहुत चिराग बुझाती हैं
“हिम्मत है ” तो कभी
एक तिल जला के तो दिखाए।
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर
बार -बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ा बनकर
ठोक ही देना चाहिए।
NDA MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI
वक्त का इन्तेजार करो
मुलाकात हमसे ही होगी।
NDA Motivational Quotes in Hindi for Whats App
लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला
नहीं समझ सकता क्योंकि
लिखने वाला भावनाएं लिखता है और लोग
केवल शब्द पढ़ते है।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा
फड़फड़ाते हैं
बाज की उड़ान में कभी
आवाज़ नहीं होती।
हवाओं से कह दो ,अपनी औकात में रहे।
हम पैरों से नहीं ,अपने हौसलों से उड़ते हैं।
Motivational Quotes in Hindi for NDA Aspirants
अच्छी किताबें और
अच्छे लोग तुरंत समझ में
नहीं आते
उन्हें पढ़ना पड़ता है।
बिना मेहनत कुछ नहीं मिलता दोस्तो !
कुदरत
चिड़ियों को खाना जरूर देता हैं
मगर घोसले में नहीं।
IAS QUOTES IN HINDI
एक फैसला ज्यादा से ज्यादा गलत ही
तो हो सकता हैं ना,
साला एक साल लेकर ख़तम करो ना।
Two Line Quotes for NDA Aspirants
आप जो आज करते हैं
वो अपका कल निर्धारित करता है।
बॉडी बनाने के लिए जबरदस्त कोट्स जो आपको Workout के लिए मजबूर कर दे|
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई
बड़ी बात नहीं
मजा तो तब आता है जब आपके
किरदार से खुशबू आये।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
Status For NDA Aspirants
खुद पर काबू पा लेना ही
मनुष्य की सबसे बड़ी जीत है।
दोस्त, किताब, रास्ता और सोच, गलत हो
तो गुमराह कर देते हैं
और सही हो, तो जीवन बदल देते हैं।
IPS MOTIVATION STATUS IN HINDI
Girls पे नही Goal पर Focus कर छोटे !
क्योकि आज से 5साल बाद कोई ये नही पूछेगा
कि -भाई ! तेरी Girl Friend है या नही
बल्कि ये पूछेगा कि भाई !
“तू क्या करता हैं और कितना कमाता हैं। “
IAS Success Mantra in Hindi
जिन्दगी में कभी
किसी से अपनी तुलना मत करो।
जैसे चांद और सूरज
की तुलना किसी से नहीं की जा सकती
क्योंकि यह
अपने समय पर ही चमकते हैं।
तीन बाते लिख कर रखो
1 किसी को मतलब नहीं हैं कि आपका
मकसद क्या हैं।
2 किसी को खबर नहीं है कि आपका
प्लान क्या हैं।
3 कोई नहीं जानना चाहता कि आप
क्या करना चाहते हैं।
लोग बस एक ही चीज देखते हैं
“आपका रिजल्ट “
पहचान भले ही छोटी हो
लेकिन खुद के दम पर ही होनी चाहिए।
Encouraging Quotes For IAS
100जगह एक -एक फुट गढ्डा खोदने से
पानी नहीं मिलता।
एक जगह 100फुट गढ्डा खोदने से
पानी मिलता हैं।
कभी -कभी
कुछ बुरा होना जरूरी होता हैं
क्योंकि
वही बुरी घटना
अच्छे भविष्य की नीव रखती हैं।
UPSC QUOTES IN HINDI
साधारण मानसिकता वाले लोग
Branded चीजो का इस्तेमाल करके खुद को
सफल मानते हैं।
लेकिन बुध्दिमान लोग खुद को ही एक
Brand बनाने में लगे होते हैं।
IAS ke liye Motivational Quotes
सुबह की नींद इंसान के इरादों को
कमजोर बना देती हैं
मंजिल को हासिल करने वाले कभी देर तक
नहीं सोया करते।
अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो
तो रास्ता निकाल ही लोगे
और अगर नहीं तो बहाना बनाओगे।
जो मजा अपने दम पर सफल बनने में हैं।
वह मजा करोड़ों -अरबों की दौलत में भी नहीं।
IAS Motivational Shayari
इंशान का सबसे बड़ा हथियार
दिल होता हैं।
अगर ये नहीं कांपा ना कभी तो ये सारी
दुनिया कांपेगी आपसे।
यदि हमें अपना परिचय ख़ुद देना पड़े
तो समझ लीजिए सफलता अभी दूर हैं।
IAS/IPS MOTIVATIONAL WALLPAPER
जिसका उदय होना निश्चित हैं
उसके लिए प्रकृति भी रास्ता बना देती हैं।
IAS Dream Quotes in Hindi
फर्क बहुत है तेरे और मेरे तालिम में
ऐ मुसाफ़िर !
क्योंकि तूने उस्तादों से सीखा है और
मैंने हालातों से।
जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं
बल्कि शांत छोड़ देते हैं।
जिससे गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाती है।
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर
बेचैन होने के बजाय
शांत रहकर विचार करे हल जरूर निकलेगा।
“अनुमान “गलत हो सकता है “अनुभव “कभी
गलत नहीं होता हैं
क्योंकि अनुमान हमारे मन की कल्पना हैं और
अनुभव हमारे जीवन की सीख।
Motivational Quotes for IAS Aspirants in Hindi
खुद पर भरोसा करना कोई
परिंदो से सीखे
क्योंकि जब वो शाम को वापस
घोसलो में जाते हैं
तो उनकी चोंच में कल के लिए
कोई दाना नहीं होता।
जिन्दगी को आसान नहीं बस खुद को
मजबूत बनाना पड़ता हैं
सही समय कभी नहीं आता, सब समय को
सही बनाना पड़ता हैं।
IPS MOTIVATIONAL WALLPAPER
कामयाबी का जूनून होना चाहिए
फिर मुश्किलों की क्या औकात हैं।
Quotes for UPSC Aspirants
कामयाबी तक पहुंचने वाले रास्ते
कभी सीधे नहीं होते।
पर कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते
सीधे हो जाते हैं।
कोशिश कर हल निकलेगा
आज नहीं तो कल निकलेगा।
लोग आपकी बातों का यकीन
तब तक नहीं करेंगे।
जब तक आपके परिणाम उन्हें
हिला नहीं देते।
Encouraging Quotes For IAS Aspirants
“ग़रीबी “
सब कुछ छीन सकती हैं
लेकिन आपकी
मेहनत और काबिलियत नहीं।
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो
जो बादशाह के महल में भी
उतनी ही रोशनी देती हैं, जितनी किसी
गरीब की झोपड़ी में।
UPSC THOUGHTS IN HINDI
मेहनत का नशा कीजिये
बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।
Two Line IAS Motivation Quotes
उस व्यक्ति को कोई कभी नहीं हारा सकता
जो खुद से कभी हार नहीं मानता।
अगर आप कुछ सीख
नहीं रहे हो तो
आप आगे बढ़ने की उम्मीद
कभी मत करना।
बदल जाओ वक़्त के साथ या फिर
वक़्त बदलना सिखो
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में
चलना सीखो।
UPSC Motivational Status in Hindi for Aspirants
अगर आप सोचते हैं कि आप इसे कर सकते हैं
तो निश्चित रूप से आप इसे कर सकते हैं।
किस्मत से लडने में माजा आ रहा है
दोस्तों !
ये मुझे जीतने नहीं दे रही और मैं
हार मान नहीं रहा।
UPSC MOTIVATION STATUS FOR IAS/IPS
मेरे अपनों ने धक्का मारा मुझे डुबाने के लिए
फायदा ये हुआ साहब ! मैं तैरना सिख गया।
Wishes Quotes in Hindi for IAS Aspirants
“परिंदा हूं “
मेरी बस इतनी सी कहानी है
लबो पर प्यास गहरी हैं
और आंखो में पानी हैं।
हसरतें कुछ और है
वक़्त की इल्तिज़ा कुछ और है
यहां कौन जी सका जिन्दगी
अपने मुताबिक
दिल चाहता कुछ और है
और होता कुछ और है।
ना थके हैं कभी पैर ना कभी
हिम्मत हारी हैं
हौसला हैं जिन्दगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी हैं।
UPSC Motivational Quotes In Hindi
अच्छे के साथ अच्छा बने लेकिन
बुरे के साथ बुरा नहीं
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो
जा सकता है पर
कीचड़ से कीचड़ साफ
नहीं हो सकता।
जीवन पर लिखे गए खुबसूरत सुविचार जो आपकी जिंदगी बदल दे|
अच्छा बोलने से कही ज्यादा बेहतर हैं कि
हम भी कुछ अच्छा करे।
NDA QUOTES IN HINDI MOTIVATION
जब तक
आप कोई काम कर नहीं लेते
तब तक
सब असंभव ही लगता है।
कितने भी दलदल हो जिन्दगी में
पैर जमाएं ही रखना
चाहे हाथ भी खाली हो जिन्दगी में लेकिन
उसे उठाए ही रखना
कौन कहता है
छलनी में पानी रुक नहीं सकता
अपना हौसला बर्फ जमने तक
बनाए ही रखना।
एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्कुराए तो
जीतने वाला भी
अपनी जीत की खुशी खो देता हैं।
सबकुछ मिला है हमको लेकिन
बस सब्र नहीं है
बरसों की सोचते हैं और पल भर की
खबर नहीं है।
UPSC MOTIVATIONAL QUOTES WALLPAPER
बिखरे ख्वाब
और टूटी उम्मीदों के बीच में
लगा हुआ हूँ मैं
जिंदगी का असली मकसद खोजने।
IAS Inspirational Quotes in Hindi
किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा-“आप बड़े हैं
फिर भी नीचे बैठते हैं “
उन्होंने बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया- “नीचे
बैठने वाला इंसान कभी गिरता नहीं। “
मुझे ऊंचाइयों पर देख कर हैरान हैं कुछ लोग
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे।
किसी के वर्तमान को देखकर
उसके भविष्य का मजाक मत उड़ाओ, क्योंकि
समय में इतनी शक्ति हैं कि वो
कोयले को भी धीरे -धीरे हीरे में बदल देता है।
IPS Motivational Quotes on Facebook
फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब ए जिन्दगी !
अभी तो उलझे हैं खुद को सुलझाने में।
दुनियां को छोड़ो पहले उसे ख़ुश रखो
जिसे आप हमेशा आइने में देखते हैं।
IAS Attitude Status in Hindi
- नए दिन के साथ नही ताक़त और नए विचार आतें है।
- थोड़ा और पढा लीजिए क्योंकि किसी कोने में कोई आपसे ज्यादा पढ रहा है।
- सफलता शक्ल नहीं मेहनत को देख खींची चली आती है।
- भले कई दफा हार जाना पर बस हार मत मान जाना।
- विजेता वही बनता है जो तब उठता है जब वह उठना नहीं चाहता।
- ढोंग की मेहनत से ढंग की ज़िन्दगी नसीब नहीं होती।
IAS MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
मंजिल यू ही नहीं मिलती राही को
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से कि -घोसला कैसे बनता है ?
वो बोली तिनका -तिनका उठाना पड़ता हैं।
IPS Quotes
जीवन में इतने व्यस्त रहिए कि
पछतावा, डर, दुःख, नफरत के लिए
टाइम ही ना रहे।
याद रखे जीवन में खाली व्यक्ति ही
सबसे ज्यादा दुःखी रहता है।
मां की ममता और पिता की क्षमता
अगर औलाद समझ जाए
तब धरती पे ही स्वर्ग बन जाती हैं।
तजुर्बे ने शेर को
खामोश रहना सिखाया हैं
क्योंकि दहाड़ कर
शिकार नहीं किया जा सकता।
Two Line Motivational Quotes for NDA Students
काम करने में कोई अपमान नहीं
अपमान तो खाली बैठने में हैं।
“जिन्दगी “
कोई रिमोट नहीं होता
“उठो जागो और खुद को बदलो “
MOTIVATIONAL QUOTES FOR STUDENTS
उम्र से हम तभी बड़े हो जाते हैं
जब इज्जत हमें प्यार से ज्यादा प्यारी लगे।
IAS Motivation Status
जैसे पानी में चलती हुई नाव को एक
हवा झोका हिला देती हैं
वैसे ही एक गलत आदत आपकी जिंदगी
हिला देती हैं।
कुछ रहम कर
ये जिन्दगी ! थोड़ा संवर जाने दे।
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे
पहला वाला तो भर जाने दे।
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ बनकर ही रह जाते हैं।
मंजिल सिर्फ सोचने से नही मिला करती
उसके लिए मेहनत भी जोरों से करना पड़ता हैं।
आई.पी.एस Motivational Quotes
सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह
दो चाबियों से खुलती हैं,
एक कठिन परिश्रम और दूसरा
दृढ़ संकल्प।
सफलता कभी Body, Height, Look पर
निर्भर नहीं होती
ये केवल ज्ञान और बुद्धिमत्ता पर
निर्भर करती है।
EDUCATION QUOTES UPSC ASPIRANTS
अपने सपनो की उड़ान
किसी और से पूछकर मत भरो।
NDA Motivational Quotes
अपने Positive Attitude को हमेशा
जिन्दा रखो
क्योंकि यही आपको Success
दिलायेगा।
अपनी लड़ाई तुम्हें खुद लड़नी है
क्योंकि लोग ज्ञान देते हैं, साथ नहीं।
PSC Motivation Quotes
मैं यह अपने लिए कर रहा हूँ
ना की किसी और के लिए।
NDA Motivational Quotes in Hindi for Aspirants
सफलता का सबसे आसान तरीका हैं
जो पसंद हैं वो काम करो
या फिर को काम कर रहे हो
उसे पसंद करो।
जिन्दगी में जोखिम लेना ज्यादा बेहतर है
सिवाय अफ़सोस करने से।
रोग अगर इश्क का होगा तो
बर्बाद कर देगा
और अगर किताबों का होगा तो
आबाद कर देगा।
UPSC Motivational Shayari in Hindi
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
यह कोई मायने नहीं रखता
क्योंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं।
कभी भीड़ को मत देखो की वो कहा जा रही है
भविष्य तुम्हारा है
और उसे तुम्हे ही बनाना पड़ेगा इसलिये
दिशा खुद ही तय करो।
हर रोज़ अपने आपको
बीते हुए कल से बेहतर बनाओ,
एक दिन आप
काफी बेहतर बन जाओगे।
कभी -कभी मेरे मन में यह खयाल आता है
कि मुझे अपने लक्ष्य को पाने का
विचार त्याग देना चाहिए।
लेकिन तभी मुझे वे लोग याद आ जाते हैं,
जो मुझे असफल होते देखना चाहते हैं।
विचारों को “पढ़कर ” बदलाव
नही आता है,
परन्तु, विचारों पर “चलकर ” बदलाव
जरूर आता है।
परिणाम आपकी सोच के
अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के
अनुरूप होता है।
लक्ष्य इस प्रकार का होना चाहियें
की उसे पुरा करने के लिये नींद भी ना आये।
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Best UPSC Motivational Quotes हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपको UPSC से Related या IAS, IPS, IFS, IRS, NDA, अदि किसी भी एग्जाम से Related कोई भी Doubt हो या समस्या हो आप बेसक Comment में पूछ सकते हैं|हम आपके लिए चाहो तो एक पूरा Article भी लिख सकते हैं |
अगर आप भी हमारे साथ अपने विचार share करना चाहते है तो बेसक आप comment में लिख सकते हैं!
Last Line…
Your degree is just a
piece of paper
Your education is seen in
your behavior.
इन्हें भी पढ़े:
super motivational line bhai
Thansk Brother
बहुत बढ़िया,,लगे रहो.!!
उत्साह के साथ काम करते रहो कामयाबी जरूर मिलेगी।
All the best..
thank you Ji
Best motivation line
Lge raho
Must visit for Best Motivational Quotes
Bahut ache.
Good Thank You!
More inspiring story mere bhai …….???
thanks, Brother Motivational Quotes ke liye jarur padhe|
Best motivational quotes ????
Amazing thought
Very motivational, great job brother keep it up
धन्यवाद मित्र! पूरी कोशिश रहेगी|
Best motivation line……
All the best bhai..
thanks, जी
Best motivation line
धन्यवाद !
Best motivation thought. Bro
dhanyvad Mitra! Must read
everyday
Bahut khub bro
Bahut badiya, best of luck, ye quote bahut hi utsah vardhak hai. ??
Must read every day for more Inspiration
Very inspiring quotes…..????
Thankyou
Nice
dhanyvad ji
Awesome collection… ?Keep ahead
धन्यवाद मित्र!
Superb???…its touch my heart?
Thank you! Visit Daily for More Inspirational quotes
Bhai dill me junun aa gya hi..Kai khub likha hi ….
yes, Sir!
Aaj mai bhai ka. Quotes pd ke. Motivat ho gya .
Khatarnak! Itne din se kya kr rha tha
Jo bhej rha tha usko….hahahaa…
Josh se bhar dene vale qoutes likhe hai bhut hi acha page h ??????
धन्यवाद मित्र! कृपया मुख्य पेज जरुर visit करे!
Superb???…its touch my heart??
धन्यवाद! हमें आशा हैं आपको हमारा Motivational पोस्ट पसंद आया होगा!
कृपया और आधिक पढ़ने के लिए Home Page पर जाए|
Akdm shi….???
Thank You!
Thanks for your Comment I Hope You Will Like Your article Please Visit More Post.
Thanks for your comment Hope You Will Like this Motivational Quotes
Super se bhi upar motivational quotes
Dhanyavad Mitra!
I hv never seen such inspirational thoughts.. Great bro. Keep going on
धन्यवाद मित्र! हमें आशा हैं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद हैं| कृपया और अधिक देखने के लिए home पेज में जावें|
Bahut hi mast h bhai?
Dhanyvad Ji!
Nice
thanks for your comment. Visit Home page for more Quotes and Moral Stories
Super
Thanks a Lot
Tgda bro
Thanks
Very nice
Thank You
Kataai jahar hi bro…
Thanks a lot, Bro.
nice bro
Thanks
Neutron hi..aap hamare liye aise thought late rage…
Dhanyvad Mitra! पूरी कोशिश रहेगी
कृपया और भी पोस्ट visit करे|
Nice bro
Thanks a lot Brother
Well done bro
Dhanyvad Bhai
Golden quotes
Thanks ji
Nice
Dhanyvad Naveen Bhai
Super BHAI gajab jjjjj
धन्यवाद भाई
Nice
Dhanvwad Bhai
बहुत अच्छी है
Very nice quotes so happy
बहुत ही उत्साहपूर्ण,जोशीले, मोटिवेशनल कोटस लिखें, धन्यवाद,शुक्रिया
Many thanks extremely helpful. Will share website with my friends.