Are you searching for the Heart Touching Friendship Quotes in Hindi? Then this post is for you. Here a special collection of Friendship Quotes in Hindi, Dosti Shayari, and Friends Status in Hindi as your required. Now visit here! We hope you will be satisfied with us.
दोस्ती तो सिर्फ एक शब्द हैं लेकिन उसका अर्थ अपने आप में गहन हैं। जब भी दोस्ती का अर्थ उजागर होता हैं, वहां जब अमीरी और गरीबी की बात छिड़ती हैं तो हमेशा कृष्ण और सुदामा का चरितार्थ उजागर होता हैं, जब कृष्ण अपना सूद-बुध खोकर गरीब सुदामा के लिए नंगे पैर दौड़े चले आते हैं।
वही जब दोस्त को सही राह दिखाने की बात उठती हैं तो कृष्ण और अर्जुन की घनिष्ट मित्रता जहन में आती हैं। जब अर्जुन के धर्म संकट में पड़ जाने पर श्री कृष्ण अपना पथ प्रदर्शित करता हैं। किन्तु मित्रों! जब भी दोस्ती की लाज बचाने की बात होती हैं तो निरन्तर वो कृष्ण और द्रौपती का चिरहरण स्मरण में आता हैं।
मगर फिर भी अगर दोस्ती का वास्तिक अर्थ समझना हैं तो महाभारत का वो कर्ण का बलिदान हमेशा याद किया जायेगा, जो अपने मित्र दुर्योधन को दिए वचन के लिए उनके कर्जदार और वफादार रहते हुए, अंजाम की भी खबर जानते हुए भी, अपनी दोस्ती निभाने के लिए, मृत्यु को भी न्योछावर हो गया। आखिर
दोस्ती क्या हैं? | What is the Friendship?
जाने सच्ची दोस्ती का वास्तविक अर्थ क्या होता हैं। क्या हैं दोस्ती? उसकी महत्त्व क्या हैं? -Click Here.
दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपके लिए बहुत ही सुंदर और सुव्यवस्थित ढंग से दोस्ती शायरी आपसे साझा क्या हैं। इस पोस्ट में हमने Friendship Quotes in Hindi, Dosti Shayari, Friendship Status in Hindi, Friendship Quotes in Hindi and English, Friendship Messages, Friends Status in Hindi, Friendship Thoughts in Hindi, Emotional Friendship Quotes, Friends Forever Status in Hindi, Dosti Images, Dosti Photos, Friendship Shayari Photos, Dosti ke uper Shayari, Heart Touching Friendship Quotes in Hindi, Friendship Day Images, Friendship Day Quotes in Hindi, Friendship Day Status, Friendship Quotes Images, Best Friends Quotes in Hindi, Short Friendship Quotes, True Friendship Quotes व Hindi Friendship Quotes शेयर किये हैं।
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
Heart Touching Friendship Quotes in Hindi
Friendship Quotes in Hindi #1
इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे !
जिनको परेशान न करो तो वो साले भी
याद ही किया नहीं करते।
Friendship Quotes in Hindi #2
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से
डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त !
तो मिल पाना मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है।
Friendship Quotes #3
नोट इकट्ठे करने के बजाय
दोस्त इकट्ठे किए हैं हमने इसलिए
आज पुराने भी चल रहे हैं।
Friendship Quotes #4
दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है।
जिसे मिल जाए, वह तन्हाई मे भी खुशी है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है।
दोस्ती शायरी | Dosti Shayari
Dosti Shayari #5
बेशक कुछ वक्त का इंतज़ार मिला हमको
पर जहान से बढ़कर
यार मिला हमको
न रही तमन्ना किसी जन्नत की हमें, ऐ दोस्त !
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको।
Dosti Shayari #6
दोस्त जिंदगी बदल देते हैं
फिर चाहे वो अच्छे हो या बुरे।
Dosti Shayari #7
याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने ना देंगे,
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नही देंगे।
एक दो एस -एम -एस करते रहना ऐ दोस्त !
वरना रात को हम सोने नही देंगे।
Read: Love Shayari in Hindi for Girlfriend with Images | लव शायरी हिंदी.
दोस्ती शायरी #8
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान,
तो कभी आँखों की पानी बनकर।
दोस्ती शायरी #9
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है।
जो हर पल साथ दे वही
दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
Dosti Ke Uper Shayari | दोस्ती शायरी
Dosti Shayari #10
गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम तो दोस्तों के
खफा होने से डरते है।
Friendship Quotes #11
दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है।
Friendship Quotes in Hindi #12
करनी है खुदा से गुजारिश
तेरी दोस्ती के सिवा
कोई बंदगी न मिले।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर
कभी जिंदगी न मिले।
Friendship Shayari #13
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे
कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे, और न
कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
Dosti Images | Friendship Quotes in Hindi With Images
Dosti SMS | Friendship Messages in Hindi
Frienship Messages #14
कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त ” कहलाते हैं।
Friendship Messages #15
पानी की प्यास और मेरे दोस्त की बकवास
दोनों आउट ऑफ़ कंट्रोल ही होती हैं।
Read: 140 Very Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi | Broken Heart Shayari.
Dosti SMS #16
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर बम रखता हूँ।
Dosti Messages #17
सवाल पानी का नही, प्यास का है, सवाल मौत
का नही, साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में, मगर सवाल दोस्ती
का नही विश्वास का है।
Friendship Messages #18
भुला नहीं हूँ किसी को
की मेरे भी बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने मे,
बस थोड़ी सी ज़िन्दगी
उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में।
Friendship Messages #19
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है, जिसे हम
तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,और छोड़
दिया तो कोई और ले जायेगा।
Dosti SMS #20
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है
आपको वरना
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
Friends Status in Hindi | Dosti Status
Friendship Status in Hindi #21
दोस्ती तो वो है,
जो बारिश मे भीगे चेहरे पर भी
गिरे हुये आँसू पहचान लेती है।
Dosti Status #22
दोस्ती से कीमती कोई
जागीर नही होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई
तस्वीर नही होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत
कोई ज़ंजीर नही होती।
Dosti Status #23
दोस्ती करो हमेशा मुस्कुरा के
किसी को धोखा ना दो अपना बना के।
कर लो याद जब तक हम जिंदा है
फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के।
Friends Status #24
एक चाहत है,
तेरे साथ जीने की ऐ -दोस्त !
वरना पता तो हमे भी है
कि मरना तो अकेले ही है।
Best Friend Quotes in Hindi | दोस्ती कोट्स
Friends Forever Status #25
उनके कर्जदार और वफादार रहिये
जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं क्योकि
अंजाम की खबर तो कर्ण को
भी थी पर बात दोस्ती निभाने की थी।
Read: Broken Heart Sad Status in Hindi for Life | टूटे दिल के लिए दर्द शायरी.
Friends Forever Status #26
दुनिया का सबसे आसान काम है
“विश्वास खोना “
और कठिन काम है “विश्वाश पाना “
और उससे भी कठिन
“उस विश्वाश को बनाये रखना “
Friends Status #27
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है, दिल न
चाहकर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है, कोई
कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है।
Friends Status #28
वक्त, दोस्त, और रिश्ते ये वो चीजे हैं
जो हमें मुफ्त मिलती हैं।
लेकिन इसकी अहमियत तब पता चलती हैं
जब ये कही खो जाती हैं।
Dosti Status #29
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है,
हमने कहा दर्द काबुल है
सबने कहा दर्द के साथ जी न पाओगे,
हमने कहा तेरी
दोस्ती के साथ मरना कबूल है।
फ्रेंडशिप-डे कोट्स | Friendship Day Quotes in Hindi
Friendship Day #30
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है, लगता है दोस्तों के
पास वक्त ही नहीं है,
आजकल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।
Friendship Day #31
जो सही रास्ता ना दिखाए,
वह दोस्ती दुश्मनी से भी खतरनाक होती है।
Friendship Day #32
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
Read: 100 Gym Status in Hindi with Images | जिम वर्कआउट स्टेटस हिंदी में.
Friendship Day #33
बहुत सोच समझकर अपनों से
रुठा करो यारो
गले मिलना और हाथ मिलाने का रिवाज
अब खत्म हो गया है।
Friendship Day #34
जो साथ दे उनको साथ में रखो,
दगाबाजों को उनकी औकात में रखो।
दोस्ती पर सुविचार | Friendship Thoughts in Hindi
Friendship Quotes in Hindi #34
यदि हम खुद से मित्रता कर ले,
तो हम कभी अकेले नहीं रहेंगे।
Friendship Quotes in Hindi #35
फलदार वृक्ष और
गुणवान व्यक्ति ही झुकते हैं
पर सुखी लकड़ी
और मूर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते।
Dosti Shayari #36
मित्रों को एकांत में भला बुरा कहो,
लेकिन प्रशंशा सबके सामने करो।
Dosti Shayari #37
मित्र सुख में हैं तो
आमंत्रण बिना मत जाइए,
और मित्र दुःखी हैं तो
आमंत्रण का इंतेज़ार मत कीजिए।
Friendship Thoughts #38
सादगी अगर हो लफ्जो में
तो यकीन मानो
प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसाल
मिल ही जाते हैं।
Read: Beautiful Quotes On Life In Hindi & Life Status with Motivational Images.
Friendship Thoughts #39
वक्त की यारी तो हर कोई करता है
मेरे दोस्त !
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर
यार ना बदले।
Dosti Shayari #40
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
Friendship Day Images | Dosti Photo
Friendship Quotes in Hindi
Friendship Quotes in Hindi #41
शुक्रिया ऐ दोस्त !
मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना
खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी
पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना
खुशनसीब बनाने के लिए।
Friendship Quotes in Hindi #42
मुस्कुराना तो तकदीर में
लिखवा कर आये थे,
खिलखिलाना आप जैसे अपनों ने
तोहफे में दे दिया।
Dosti Shayari #43
उड़ जाएंगे तस्वीर से रंगों की तरह हम,
वक्त कि टहनी पर है परिंदों की तरह हम….!
Dosti Shayari #44
जरुरी नहीं हर रिश्ते को मोहब्बत का
नाम दिया जाए
कुछ रिश्तो के जज्बात मोहब्बत से भी
बढ़कर होते हैं..!
Friendship Quotes #45
फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क हैं –
फ्रैंड कहता हैं :- यार प्लीज…
गाड़ी धीरे चलाना,
बैस्ट फ्रैंड कहता हैं :- भगा साले…
आगे स्कॉरपिओ में माल है..!
Short Friendship Captions in Hindi for Instagram
Dosti Quotes #46
कमजोरियां मत ढूँढ़ मुझ में ऐ दोस्त मेरे,
एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में।
Dosti Shayari #47
सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही
मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे
ढूढ़ कैसे लिया।
Friendship Shayari #48
दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी,
मतलब बापू दिख रहे है, तो दिख रहे है…!
Read: 100 Gym Quotes and Gym Status | Workout Motivation Images.
Friendship Shayari #49
भले ही मेरे दोस्त कम हैं,
पर जितने भी हैं एटम बम हैं..!
Dosti Shayari #50
एक ताबीज़.. तेरी-मेरी दोस्ती को भी चाहिए..
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं।
Dosti Shayari #51
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि अगर कभी
अकेले निकल जाओ
तो लोगों के मन में सवाल आये कि इसका
साथी कहां गया।
Dosti Shayari #52
हम बुरे लोग हैं जनाब !
बुरे वक्त में काम आयेंगे।
सच्ची दोस्ती शायरी | True Friendship Quotes in Hindi
दोस्ती शायरी #53
मिलना बिछड़ना तो सब
किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी
दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है
इस दुनिया में दोस्तों !
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ जो
नॉट फॉर सेल है।
दोस्ती शायरी #54
लड़कियों से क्या दोस्ती करना,
जो पल भर में छोड़ जाती है,
दोस्ती करनी है तो लड़को से करो,
जो मरने के बाद भी कंधे पे
शमशान घाट ले जाते है।
Dosti Shayari #55
दोस्तों से अच्छे तो मेरे
दुश्मन निकले,
कमबख्त हर बात पर कहते है कि
तुझे छोड़ेंगे नहीं।
Dosti Shayari #56
इश्क, मोहब्बत और हवस से कभी
ऊपर उठकर भी देखो..
एक स्त्री अच्छी मित्र भी हो सकती है।
Dosti Shayari #57
कोहिनूर तो यूंही बदनाम है
सबसे ज्यादा कीमती तो मेरे यार है।
दोस्ती शायरी #58
हर चीज बदलते हुए अच्छी लगती हैं
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते हैं।
Emotional Friendship Quotes in Hindi
Friendship Quotes in Hindi #59
इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है ?
क्योंकि वो खुद को नहीं बदलता।
Friendship Quotes in Hindi #60
कितना जानता होगा वो शख्स
मेरे बारे में,
मेरे मुस्कुराने पर जिसने पूछ लिया
तुम उदास क्यों हो।
कहो उसी से जो कहे ना किसी से, मांगों उसी से
जो दे -दे खुशी से,
चाहो उसे जो मिले क़िस्मत से, दोस्ती करो उसी
से जो निभाएं हंसी से।
Friendship Quotes #62
दुनियां के लिए आप सिर्फ
एक व्यक्ति हैं।
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनियां हैं
इसलिए आप अपना ख्याल रखे।
Friendship Status #63
ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा..
हम सब दोस्तों में कौन कहां होगा..!
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में..
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में..!
Friends Forever Status in Hindi
Friendship Status #64
ढल जाती हैं हर चीज
अपने तय वक़्त पे।
रिश्ता, प्रेम और एक दोस्ती ही हैं
जो कभी बूढ़ा होने नहीं देती।
Friends Forever Status #65
ये जो तुमने खुद को बदला है
ये बदला है या बदला है।
Friendship Quotes in Hindi #66
सच्चा दोस्त वही है जिसके साथ रहने से
ख़ुशी दोगुनी और दुःख आधा हो जाए।
Read: 101 Best Family Quotes in Hindi | Family Shayri Hindi | फैमिली कोट्स.
Friendship Quotes in Hindi #67
जिसका मन पवित्र बस वही है… मित्र !
Friendship Quotes in Hindi #68
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना..!
Dosti Shayari #69
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें,
कल था जितना भरोसा उतना ही आज है हमें,
दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे,
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे।
2 Line Friendship Quotes in Hindi
Friendship Quotes #70
सोचता हूं दोस्तो पर मुकदमा कर दू,
इसी बहाने तारीख पर मुलाकात तो होगी।
Friendship Status #71
खुलेआम दुश्मनी कर लो
लेकिन दिखावे की दोस्ती बिल्कुल मत करना।
Friendship Quotes #72
A caring friend is a
thousand times better
then a careless lover.
Friendship Quotes in Hindi #73
मैंने जिन्दगी में दोस्त नहीं ढूंढे।
मैंने एक दोस्त में जिन्दगी ढूंढी हैं।
Friends Forever Status #74
हर कोई मेरा दोस्त नहीं
लकिन मेरे दोस्त जैसा कोई दोस्त नहीं।
Dosti Shayari #75
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास मानती हैं
नजर और कुछ नहीं दोस्त का दीदार मांगती हैं।
Touching Friendship Lines in Hindi | फ्रेंडशिप लाइन्स
Dosti Shayari #76
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी
मेरी हर खुशी
तेरे नाम होगी
कभी मांग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त !
होठो पर हंसी और
हथेली पर जान होगी।
Friednship Quotes in Hindi #77
जीए हुए लम्हों को ज़िन्दगी कहते हैं,
जो दिल को सुकून दे
उसे ख़ुशी कहते हैं,
जिसके होने की ख़ुशी से ज़िन्दगी मिले,
ऐसे रिश्ते को दोस्ती कहते हैं।
Dosti Shayari #78
जिंदगी में कुछ दोस्त Closeबन गए,कोई दिल
में तो कोई आंखों में बस गए,
कुछ दोस्त आहिस्ता से बिछड़ते चले गए,पर जो
दिल से ना गए वो आप बन गए।
Dosti Shayari #79
असली दोस्त कितना ही नाराज हो जाए पर वो
दुश्मन के साथ कभी खड़ा नहीं होगा।
Dosti Shayari #80
गुजर तो जाते हैं , मगर गुजारे नहीं जाते..!
दोस्ती करो तो धोका मत देना,
दूसरो को आंसुओ को तोहफा मत देना,
दिल से रोये कोई जिंदगी भर,
ऐसा किसी को मौका मत देना।
फ्रेंडशिप कोट्स
फ्रेंडशिप कोट्स #81
दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है,
एक बार टूटने पर
जोड़ी जा सकती है लेकिन दरारे
हमेंशा मौजूद रहती हैं।
Friendship Quotes in Hindi #82
सच्चे दोस्त हीरे की तरह होते हैं -चमकदार,
सुंदर, मूल्यवान, और हमेशा फैशन में।
Friendship quotes in Hindi #83
फर्क नहीं पड़ता कि
हम दूसरों के सामने कितने शरीफ हैं।
हमारे बेस्ट फ्रेंड को पता है,
हम असल में कितने शरीफ हैं।
Dosti Shayari #84
अपने दुश्मनों के सामने खड़े होने के लिए
बहुत साहस चाहिए होता है,
लेकिन दोस्तों के सामने खड़े होने के लिए कहीं
अधिक साहस चाहिए होता है।
Friends Status in Hindi #85
हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं,
इस बात को हमेशा ध्यान में रखना।
तुम जब भी गिरोगे,
मैं तुम्हें उठाने आऊंगा लेकिन तुम पर
पूरी तरह से हंसने के बाद।
फ्रेंडशिप कोट्स #86
दोस्त बनने की इच्छा रखना
जल्दी का काम है,
लेकिन दोस्ती धीमे -धीमे पकने
वाला फल है।
फ्रेंडशिप कोट्स #87
अकेले रौशनी में चलने की बजाय मैं अँधेरे में
एक दोस्त के साथ चलना पसंद करुँगी।
फ्रेंडशिप कोट्स #88
याद रखिये कोई भी व्यक्ति जिसके पास मित्र हैं
वो असफल नहीं है।
Beautiful Dosti Shayari
Dosti Shayari #89
आइना और परछाई के जैसे
मित्र रखो क्योंकि
आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई
कभी साथ नहीं छोड़ती।
Dosti Shayari #90
संयम –हमारे चरित्र की कीमत बढ़ता है !
मित्र और परिवार –
हमारे जीवन की कीमत बढ़ाते है ।
Dosti Shayari #91
एक सच्चा दोस्त वह होता है,
जो उस समय भी
तुम्हारे साथ चलता है, जब पूरी दुनिया
तुम्हारे विपरीत चल रही हो।
Dosti Shayri #92
मुझमें कमज़ोरियां मत ढूंढ मेरे दोस्त,
तू भी शामिल है, मेरी कमज़ोरियों में।
Dosti Shayri #93
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको..
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है।
Friendship Quotes in Hindi #94
अच्छी किताबें और सच्चे दोस्त
तुरंत समझ में नहीं आते।
Friends Forever Quotes Hindi #95
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
Hindi Shayari Dosti ke liye
Hindi Dosti Shayari #96
सच्चे मित्र उन्ही को
मिलते है
जो दूसरों के दुःख में दुखी होते
और हाथ बॅंटाते है।
Dosti Shayari #97
यारियां ही रह जाती हैं मुनाफा बनकर,
मोहब्बत के सौदों में नुकसान बहुत हैं।
Dosti Shayari #98
जब कोई दोस्त दुखी हो
तो उसके बगल में शांति से बैठ जाएं।
शायद यही उसे
सबसे ज्यादा सुकून पहुंचा जाए।
Friendship Quotes in Hindi #99
मित्रता कांच के आभूषण की तरह है,
एक बार टूट जाने पर
इसे शायद ही कभी वापस उसी तरह
जोड़ा जा सकता है।
दोस्ती शायरी #100
अपनी बात शेयर करने के लिए
किसी का होना
इंसान की मूलभूत आवश्यकताओं में से
एक है। वो दोस्त हैं !
फ्रेंडशिप कोट्स #101
लिखकर लाया था कोरे क़ागज पर परेशानियां।
दोस्तों ने जहाज़ बनाकर उड़ाना सिखा दिया।
दोस्ती शायरी #102
तू मुझसे दोस्ती का मोल न पूछना कभी,
क्योंकि पेड़ कभी छांव नहीं बेचा करते।
दोस्ती शायरी #103
ऐसे लोगों से दोस्ती करिए, जो आपको चैलेंज
करें और आपको इंस्पायर करें।
उनके साथ ढेर सारा समय बिताइए क्योंकि
यह आपकी ज़िंदगी बदल देगा।
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Heart Touching Friendship Quotes in Hindi with Images हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: